ETV Bharat / state

बस्तियों को कोरोना मुक्त बनाने के लिए घर-घर जाएगी एबीवीपी, कल से मिशन आरोग्य शुरू

author img

By

Published : May 15, 2021, 7:39 PM IST

बस्तियों को कोरोना मुक्त बनाने के लिए अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद दिल्ली की बस्तियों में अभियान चलाएगा.एबीवीपी के कार्यकर्ता दिल्ली की बस्तियों में घर-घर जाकर हर व्यक्ति की स्कैनिंग करेंगे.

ABVP will go door-to-door to free Delhi from Corona
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद

नई दिल्ली: कोरोना के बढ़ते संक्रमण के मद्देनजर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) के द्वारा दिल्ली की बस्तियों में 'मिशन आरोग्य-सर्वे संतु निरामया' अभियान चलाया जाएगा. यह अभियान 16 मई से शुरू होगा.

एबीवीपी का कल से मिशन आरोग्य शुरू

घर-घर जाकर थर्मल स्कैनिंग करेंगे

इस अभियान में एबीवीपी के कार्यकर्ता दिल्ली की बस्तियों में घर-घर जाकर थर्मल स्कैनिंग और ऑक्सीजन मीटर से हर व्यक्ति की स्कैनिंग करेंगे ताकि बस्तियों में इस महामारी को फैलने से रोका जा सके.

सभी नियमों का पालन होगा

वहीं इसको लेकर एबीवीपी दिल्ली प्रदेश मंत्री सिद्धार्थ यादव ने कहा कि यह अभियान दिल्ली की लगभग 100 बस्तियों में चलाया जाएगा. जिसमें 100 से अधिक कार्यकर्ता शामिल होंगे. उन्होंने कहा कि सुरक्षा की दृष्टि से सभी नियमों का पालन और अपने स्वास्थ्य का ख्याल करते हुए कार्यकर्ता बस्तियों में जाएंगे और समाज के प्रति अपने दायित्व का निर्वहन करेंगे.

बस्तियों को कोरोना मुक्त करने के लिए चलाया जाएगा अभियान

वहीं एबीवीपी दिल्ली प्रदेश मंत्री सिद्धार्थ यादव ने कहा कि इस अभियान के दौरान जिस भी व्यक्ति में कोरोना के लक्षण पाए जाएंगे, उन्हें आरटीपीसीआर जांच केंद्र की जानकारी दी जाएगी और टेस्ट कराने के लिए प्रोत्साहित भी किया जाएगा.


ये भी पढ़ें-रामलीला मैदान में बने अस्थायी कोरोना अस्पताल में शनिवार से शुरू होंगे 250 आईसीयू बेड

उन्होंने कहा कि इसके अलावा सेवा भारती के द्वारा चलाए जा रहे आइसोलेशन सेंटर की भी जानकारी दी जाएगी. जिससे कि आवश्यकता पड़ने पर वह खुद को आइसोलेट कर अपने परिवार को संक्रमित होने से बचा सकेंगे.

ये भी पढ़ें-बेंगलुरु के IISc में तैयार हो रही वैक्सीन, 30 डिग्री तापमान में हो सकेगी स्टोर

साथ ही कहा कि कार्यकर्ता पीपीई किट पहनकर बस्ती में जाएंगे. इसके अलावा उन्होंने कहा कि लक्षण वाले व्यक्तियों को सैनिटाइजर, मास्क, काढ़ा, मल्टीविटामिन, बुखार के लिए दवा व अन्य जरूरी चीजें दी जाएंगी.

ये भी पढ़ें-इंडोर स्टेडियम में कोरोना का इलाज: देखिए क्या है कोविड केयर सेंटर की व्यवस्था
वहीं एबीवीपी दिल्ली प्रदेश मंत्री सिद्धार्थ यादव ने कहा कि इस अभियान के लिए 25 टोली बनाई गई है. वह बस्तियों को सैनिटाइज करने वह लोगों को वैक्सीन लगवाने के प्रति जागरूक करेंगे.

ये भी पढ़ें- 2 से 3 दिन में खत्म हो जाएगा कोविशिल्ड का स्टॉक : सत्येंद्र जैन

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.