ETV Bharat / state

दिल्ली विश्वविद्यालय छात्रसंघ चुनाव को लेकर ABVP प्रत्याशियों ने मांगा समर्थन, कही ये बातें

author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Sep 16, 2023, 9:57 PM IST

Updated : Sep 16, 2023, 10:13 PM IST

दिल्ली विश्वविद्यालय में छात्रसंघ चुनाव लेकर गहमागहमी शुरू हो गई है. इसी क्रम में शनिवार को अभाविप प्रत्याशियों ने छात्रों से समर्थन मांगा. इस दौरान उन्होंने चुनावी वादों को लेकर छात्रों को लुभाने की कोशिश की.

ABVP candidates seek support for Delhi University
ABVP candidates seek support for Delhi University

नई दिल्ली: दिल्ली विश्वविद्यालय में आगामी 22 सितंबर को होने वाले छात्रसंघ के चुनाव के लिए अभाविप प्रत्याशियों ने अपने प्रचार-प्रसार को तेज कर दिया है. शनिवार को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (अभाविप) के उम्मीदवारों ने विश्वविद्यालय के विभिन्न संकायों तथा कक्षाओं में जाकर छात्रों से चुनाव के लिए समर्थन मांगा. साथ ही हॉस्टलों व पीजी में भी प्रचार किया. इस दौरान छात्रावासों की स्थिति में सुधार करने की भी बात की गई.

अभाविप उम्मीदवारों ने बताया कि उन्होंने नारी शिक्षा, सुरक्षा, स्वास्थ्य एवं स्वावलंबन को अपनी प्राथमिकता में रखा है. साथ ही दिल्ली विश्वविद्यालय से संबद्ध महाविद्यालयों में छात्राओं के लिए एनसीसी उपलब्ध कराने और विश्वविद्यालय परिसर में स्त्री रोग विशेषज्ञ चिकित्सक की नियुक्ति कराने की बात कही गई. प्रत्याशियों ने यह भी कहा कि छात्रसंघ चुनाव में जीतने पर डीयू के छात्रों के आवागमन की असुविधा दूर किया जाएगा और छात्रों के लिए बस सेवा और दिल्ली मेट्रो में रियायती पास की व्यवस्था के लिए प्रयास तेज करने की बात कही.

अध्यक्ष पद के प्रत्याशी तुषार डेढ़ा ने कहा कि अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद हमेशा से ही सकारात्मक कैंपस एक्टिविज्म की पक्षधर रही है. अभाविप ने सत्ता परिवर्तन नहीं बल्कि व्यवस्था परिवर्तन में विश्वास दिखाया है. दिल्ली विश्वविद्यालय छात्रसंघ का चुनाव आम विद्यार्थियों को हक दिलाने का चुनाव है. उन्होंने कहा कि इस समय डीयू के छात्रों के लिए नए छात्रावासों का निर्माण, स्नातकोत्तर छात्रों के लिए एक कोर्स एक शुल्क जैसी व्यवस्थाएं हमारी प्राथमिकता में रहेंगी.

यह भी पढ़ें-दिल्ली विश्वविद्यालय छात्रसंघ चुनाव के लिए एनएसयूआई ने जारी किया घोषणापत्र

वहीं सचिव पद की उम्मीदवार अपराजिता ने कहा कि हम छात्राओं के मुद्दों को प्राथमिकता में रखकर चुनाव में समर्थन के लिए विद्यार्थियों के बीच जा रहे हैं. दिल्ली विश्वविद्यालय में छात्राओं के लिए उनकी आवश्यकता की चीजें उपलब्ध नहीं है. उन्होंने कहा कि हम चुनाव प्रचार के दौरान डीयू के प्रत्येक परिसर में सेनेटरी पैड वेंडिंग मशीनों का नवीनीकरण, डीयू के सभी महाविद्यालयों में महिला छात्रावासों की स्थापना जैसे विषयों को लेकर विद्यार्थियों से चुनाव में समर्थन की अपील की जा रही है.

यह भी पढ़ें-DUSU Election 2023: दिल्ली विश्वविद्यालय छात्रसंघ चुनाव के लिए अभाविप ने घोषित किए प्रत्याशी, जानिए उनके बारे में

Last Updated : Sep 16, 2023, 10:13 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.