ETV Bharat / state

Celebration at AAP Office: जालंधर लोकसभा उपचुनाव में आप की जीत, दिल्ली कार्यालय में जश्न शुरू

author img

By

Published : May 13, 2023, 3:56 PM IST

AAPs victory in Jalandhar Lok Sabha bypoll
AAPs victory in Jalandhar Lok Sabha bypoll

आम आदमी पार्टी ने जालंधर लोकसभा उपचुनाव में जीत दर्ज की है, जिसके बाद दिल्ली स्थित पार्टी कार्यालय पर जश्न का माहौल है. इस मौके पर मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के साथ सीएम भगवंत मान के साथ पार्टी कार्यलय पहुंचे और मीडिया से बातचीत की.

पार्टी कार्यालय पर जश्न का माहौल

नई दिल्ली: राष्ट्रीय पार्टी का दर्जा पा चुकी आम आदमी पार्टी के लिए शनिवार का दिन बेहद खास रहा. दो राज्यों में सरकार बनाने के बाद पार्टी का लोकसभा में भी खाता खुल गया है. दरअसल जालंधर सीट पर हुए लोकसभा उपचुनाव में आप उम्मीदवार सुशील कुमार रिंकू ने जीत हासिल की है. इस जीत के बाद से ही दिल्ली स्थित आम आदमी पार्टी कार्यालय में जश्न का माहौल है और कार्यकर्ता एक दूसरे को मिठाई खिलाकर जीत की बधाई दे रहे हैं. वहीं दिल्ली के विधायक और मंत्री भी पार्टी ऑफिस पहुंचकर जीत में शरीक हो रहे हैं. इधर पंजाब के सीएम भगवंत मान भी, दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से मिलने के लिए उनके पर आवास पहुंचे, जिसके बाद दोनों साथ में पार्टी कार्यालय आए. यहां उनका गर्मजोशी के साथ स्वागत किया गया. इसके बाद दोनों मुख्यमंत्री मीडिया से रूबरू हुए.

इस दौरान मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि, यह बहुत बड़ी जीत है. इस सीट पर कांग्रेस का दबदबा रहा है, जिस पर वह 50 सालों से जीत रही है. आम आदमी पार्टी कांग्रेस के गढ़ में सेंध लगाकर जीती है. उन्होंने कहा कि हम काम की राजनीति करते हैं, न कि जाति और धर्म की. पंजाब में जब से हमारी सरकार बनी है, तब से भगवंत मान लोगों के लिए काम कर उनकी समस्या का समाधान कर रहे हैं. उन्होंने यह भी कहा कि जालंधर का मूड पूरे पंजाब में दिखाई देता है. जालंधर सीट पर जीत के लिए मैं जनता को धन्यवाद करता हूं. इस जीत ने बता दिया पंजाब में भगवंत मान की सरकार अच्छा काम कर रही है.

यह भी पढ़ें-Karnataka results live update: कर्नाटक में कांग्रेस की प्रचंड जीत पर राहुल बोले- नफरत की बाजार बंद हुई, मोहब्बत की दुकान खुली है

वहीं पंजाब के सीएम भगवंत मान ने कहा कि, जालंधर सीट पर जीत पूरे पंजाब की जीत है. हमने यहां 14 माह पहले सरकार बनाई. हमने यहां बिजली बिल फ्री किया, स्कूल बना रहे हैं और मोहल्ला क्लिनिक बनाने के साथ और भी विकास के कार्य कर रहे हैं. हमने इसी आधार पर जालंधर में भी जनता से वोट मांगा था और जनता ने हमारे कामों पर मुहर लगाते हुए हमें कामयाब बनाया. हम विश्वास दिलाते हैं कि पंजाब को विकास की बुलंदियों तक ले जाएंगे.

यह भी पढ़ें-Centre Vs Delhi Govt Dispute : सुप्रीम कोर्ट को केजरीवाल ने कहा धन्यवाद, राघव चड्ढा बोले- सत्यमेव जयते

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.