ETV Bharat / state

Boycott of new parliament: AAP करेगी नए संसद भवन के उद्घाटन कार्यक्रम का बहिष्कार

author img

By

Published : May 24, 2023, 11:31 AM IST

आम आदमी पार्टी ने नए संसद भवन के उद्घाटन कार्यक्रम का बहिष्कार करने का ऐलान किया है. पार्टी से राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने कहा कि संसद भवन का उद्घाटन राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू द्वारा होना चाहिए. जबकि इस कार्यक्रम में उन्हें आमंत्रित भी नहीं किया गया है. इसलिए इस कार्यक्रम से आप दूरी बनाएगी.

Etv Bharat
Etv Bharat

नई दिल्ली: देश को 28 मई को नया संसद भवन मिलेगा. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस नए संसद भवन का उद्घाटन करेंगे. वहीं, दूसरी तरफ नए संसद भवन के उद्घाटन कार्यक्रम का बहिष्कार करने का ऐलान आम आदमी पार्टी ने कर दिया है. आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने कहा है कि संसद भवन के उद्घाटन कार्यक्रम से 'आप' दूरी बनाएगी और इसका विरोध करेगी. संजय सिंह का कहना है कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नहीं बल्कि नए संसद भवन का उद्धघाटन देश की राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू के द्वारा होना चाहिए.

उन्होंने कहा कि हम चाहते हैं कि अन्य विपक्षी दल भी इस कार्यक्रम में शामिल न हो. गौर करने वाली बात यह है कि आम आदमी पार्टी के साथ ही अन्य विपक्षी पार्टियां भी पीएम के द्वारा नए संसद भवन का उद्घाटन से नाखुश है. ऐसा माना जा रहा है कि कार्यक्रम से अन्य पार्टियां भी दूरी बनाएंगी.

  • संसद भवन के उदघाटन समारोह में महामहिम राष्ट्रपति श्रीमती द्रौपदी मूर्मू जी को आमंत्रित न करना उनका घोर अपमान है।
    ये भारत के दलित आदिवासी व वंचित समाज का अपमान है।
    मोदी जी द्वारा महामहिम राष्ट्रपति को आमंत्रित नही करने के विरोध में @AamAadmiParty उदघाटन कार्यक्रम का बहिष्कार…

    — Sanjay Singh AAP (@SanjayAzadSln) May 23, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

राष्ट्रपति के हाथों हो संसद भवन का उद्घाटनः आम आदमी पार्टी ने मांग की है कि 28 मई को आयोजित समारोह में पीएम मोदी नहीं बल्कि देश की राष्ट्रपति नए संसद भवन का उद्घाटन करे. अगर ऐसा नहीं होता है तो वह कार्यक्रम का बहिष्कार करेंगे. यही मांग अन्य विपक्षी पार्टियां भी कर रही है.

ये भी पढे़ंः Wrestlers Protest: पहलवानों का कैंडल मार्च, कहा- नए संसद भवन के सामने होगी महिलाओं की महापंचायत

कांग्रेस भी करेगी विरोधः पीएम मोदी के हाथों होने वाले नए संसद भवन के उद्घाटन को लेकर कांग्रेस भी विरोध करेगी. कांग्रेस का भी यही तर्क है कि पीएम नहीं राष्ट्रपति के हाथों नए संसद भवन का उद्घाटन किया जाए. कांग्रेस नेताओं का कहना है कि यह राष्ट्रपति का अपमान है कि उनके रहते नए संसद भवन का उद्घाटन पीएम मोदी करे. उन्होंने कहा कि राष्ट्रपति एक सामान्य पृष्ठभूमि से उठकर देश की राष्ट्रपति बनी हैं. इसलिए उनका हक है कि वह इस कार्यक्रम में हो. लेकिन उन्हें कार्यक्रम में नहीं बुलाना ठीक नहीं है.

ये भी पढ़ेंः UPSC की सिविल सेवा परीक्षा 2022 में जामिया आरसीए के 23 स्टूडेंट्स का चयन

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.