ETV Bharat / state

Kejriwal के खिलाफ BJP के अनिश्चितकालीन धरने पर AAP ने ली चुटकी, कहा- भाजपा नौटंकी करने वाली पार्टी

author img

By

Published : May 3, 2023, 12:32 PM IST

दिल्ली बीजेपी के नेता सीएम अरविंद केजरीवाल के खिलाफ अनिश्चितकालीन धरना कर रहे हैं. बीजेपी सीएम आवास के रेनोवेशन पर 45 करोड़ रुपये खर्च करने को लेकर सवाल उठा रहे हैं. 'आप' और मंत्री आतिशी ने एक वीडियो ट्वीट किया है, जिसमें विशाल धरना कहकर तंज किया गया है. धरना स्थल पर किसी बीजेपी नेता को नहीं देखा गया है.

Etv Bharat
Etv Bharat

बीजेपी के अनिश्चितकालीन हड़ताल पर आप का तंज

नई दिल्ली: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के खिलाफ दिल्ली भाजपा के द्वारा सीएम आवास के बाहर चलाए जा रहे अनिश्चितकालीन धरना पर बुधवार को आम आदमी पार्टी ने चुटकी ली है. दरअसल, आप ने बुधवार को 20 से 25 सेकंड का वीडियो शेयर कर भाजपा पर तंज कसा है और कहा कि इनकी नौटंकी अब खत्म हो गई है. वीडियो में अनिश्चितकालीन धरना देने वाला मंच तो दिखाई दे रहा है, लेकिन मंच पर भाजपा का एक भी नेता नहीं है और न ही कोई कार्यकर्ता है. इस वीडियो को आप ने अपनी जीत और भाजपा की हार बताई है.

वहीं, मंत्री आतिशी ने ट्वीट किया, भाजपा का विशाल धरना. भाजपा वालों: समझ जाओ. दिल्ली वाले तुम्हारी नौटंकी के झांसे में आने वाले नहीं हैं. उन्हें पता है कि उनका बेटा अरविंद केजरीवाल उनके लिए रात दिन काम करता है. तुम्हारे कीचड़ उछालने से उनको कोई फर्क नहीं पड़ता. वहीं आप राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने लिखा कि भाजपा एक नौटंकी दल है. बेचारे आये थे अनिश्चितकालीन धरना देने. दिल्ली की जनता ने कहा “केजरीवाल का घर उनका निजी मकान नहीं. केजरीवाल हमारे लिए अच्छे काम कर रहे हैं. नौटंकी दल बीजेपी उनके कामों को रोकने में जुटी है. भाजपाई धरना छोड़ कर भाग गये. बीजेपी भी मान गई उनकी नौटंकी में कोई दम नहीं है.

  • भाजपा का विशाल धरना 😂

    भाजपा वालों: समझ जाओ। दिल्ली वाले तुम्हारी नौटंकी के झाँसे में आने वाले नहीं हैं! उन्हें पता है कि उनका बेटा ⁦@ArvindKejriwal⁩ उनके लिए रात दिन काम करता है। तुम्हारे कीचड़ उछालने से उनको कोई फ़र्क़ नहीं पड़ता! #BJPOperationSheeshMahalFail pic.twitter.com/rnlcJRwhkE

    — Atishi (@AtishiAAP) May 3, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

क्या है मामला, क्यों हो रहा था धरना
दिल्ली के सीएम का सरकारी आवास जर्जर हो गया था. पुराने आवास को तोड़कर नया आवास बनाया गया. इस पर 45 करोड़ रुपए खर्च हुए. यह आप का तर्क है. वहीं, भाजपा का कहना है कि कोरोना महामारी के दौरान जब लोग ऑक्सीजन की कमी से मर रहे थे, तब सीएम ने अपने घर के रेनोवेशन पर 45 करोड़ खर्च किए. यह पैसे केजरीवाल का नहीं बल्कि, दिल्ली के लोगों का है. यही वजह है कि भाजपा सीएम आवास के बाहर धरना दे रही थी. बीते दिनों दिल्ली भाजपा के शीर्ष नेताओं ने यहां पहुंचकर सीएम पर हमला भी बोला था.

ये भी पढ़ेंः Delhi Liquor Scam: संजय सिंह ने वित्त सचिव को पत्र लिख ED अधिकारियों के खिलाफ मुकदमा चलाने की मांगी अनुमति

दुर्गेश बोले, यह कैसा अनिश्चितकालीन धरना
आप विधायक और प्रवक्ता दुर्गेश पाठक ने कहा कि भाजपा की नौटंकी के बारे में दिल्ली के लोग भी जानते हैं. दिल्ली के लोग जानते हैं कि सीएम केजरीवाल ने अपने लिए घर नहीं बनाया है. मुख्यमंत्री आवास को तोड़कर बनाया गया है. इस पर भाजपा को आपत्ति थी. क्यों भाई. भाजपा ने सीएम के खिलाफ नौटंकी शुरू की. आज सुबह 8.30 से लेकर 10.30 बजे तक की फोटो और वीडियो लेकर आया हूं. एक नेता एक कार्यकर्ता तक नहीं. भाजपा को भी समझ आ गया है उनकी नौटंकी ज्यादा देर तक चलने वाली नहीं.

ये भी पढ़ेंः Loot of Revenue in MCD: सौरभ भारद्वाज बोले- एलजी ने माना बीजेपी शासन में 15 साल से हो रही थी लूट

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.