ETV Bharat / state

दिसंबर में ही दिल्ली को मिलेगा नया मेयर, लोगों को ज्यादा दिन नहीं करना पड़ेगा इंतजार: दुर्गेश पाठक

author img

By

Published : Dec 10, 2022, 11:21 AM IST

एमसीडी चुनाव में जीत के बाद आप प्रवक्ता दुर्गेश पाठक ने कहा है कि दिल्ली को दिसंबर में ही नया मेयर मिल (delhi will get new mayor in december) जाएगा. साथ ही उन्होंने यह भी साफ किया है कि मेयर आम आदमी पार्टी का ही होगा.

delhi will get new mayor in december
delhi will get new mayor in december

नई दिल्ली: एमसीडी चुनाव संपन्न होने के बाद नया मेयर दिल्ली को कब मिलेगा इसे लेकर चर्चाएं तेज हो गई हैं. मेयर आम आदमी पार्टी का होगा या फिर भाजपा पिछले दरवाजे से अपना मेयर बना लेगी, इसे लेकर भी लोगों में काफी सुगबुगाहट है. इन सभी अटकलों पर आप आदमी पार्टी के प्रवक्ता दुर्गेश पाठक ने विराम लगा दिया है. दुर्गेश पाठक ने कहा है कि दिल्ली का अगला मेयर तो आम आदमी पार्टी का ही बनेगा. जल्द ही मेयर के नाम की घोषणा कर दी जाएगी.

उन्होंने कहा कि अप्रैल 2023 में नहीं, दिल्ली को दिसंबर में ही नया मेयर मिल (delhi will get new mayor in december) जाएगा. उन्होंने यह भी कहा कि आम आदमी पार्टी का ही कोई पार्षद मेयर बनेगा. एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि दिल्ली की जनता ने एमसीडी में 15 साल से बैठी बीजेपी को नकार दिया है. अब बीजेपी वाले सपने देखना बंद कर दें कि वह अपना मेयर बना ​देंगे. दिल्ली की जनता ने 134 सीटें देकर इसका अहसास बीजेपी को पहले ही करा दिया है. वह विपक्ष की भूमिका में अपना दायित्व पूरा करें.

सियासी उथल-पुथल अब भी जारी: एमसीडी चुनाव में आप ने 134 सीटें जीती थीं जो कि बहुमत से अधिक है. हालांकि इसके बावजूद दिल्ली में सियासी उथल-पुथल कम नहीं हुई है. शुक्रवार को कांग्रेस के दो ​नवनिर्वाचित पार्षद आम आदमी पार्टी में शामिल हुए जिसके बाद आम आदमी पार्टी के पार्षदों की संख्या बढ़कर 136 हो गई. लेकिन देर रात पार्षद बड़े दिलचस्प तरीके से कांग्रेस में वापस लौट आए जिसके बाद आप के पास फिर से 134 सीटें रह गईं.

यह भी पढ़ें-जनता का 'राइट टू रिकॉल', आधी रात को आप छोड़ कांग्रेस में लौट आए अली मेंहदी व दोनों पार्षद

विपक्ष की भूमिका में रहेगी भाजपा: एक सवाल के जवाब में दुर्गेश पाठक ने कहा कि भाजपा पहले कह रही थी कि मेयर वही बनाएंगे, लेकिन बहुमत हमारे पास है. इसलिए मेयर तो हमारा ही बनेगा. भाजपा मजबूत विपक्ष के रूप में होगी. भाजपा के वरिष्ठ नेताओं का कहना है कि वह विपक्ष में रहकर जनता के मुद्दे उठाते रहेंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.