ETV Bharat / state

आप सांसद संजय सिंह ने आज से शुरू किया उपवास, लोगों से की ये अपील

author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Dec 29, 2023, 12:02 PM IST

Updated : Dec 29, 2023, 10:39 PM IST

Sanjay Singh to fast every friday: आबकारी घोटाला मामले से संबंधित मनी लॉन्ड्रिंग के आरोप में जेल में बंद सांसद संजय सिंह ने आज से उपवास की शुरुआत कर दी. वह हर शुक्रवार उपवास रखेंगे. उन्होंने कहा है कि देश को एक और जेपी आंदोलन की जरूरत है.

MP Sanjay Singh
MP Sanjay Singh

नई दिल्ली: जेल में बंद आप सांसद संजय सिंह ने जेल में आज शुक्रवार को उपवास रखा. वह हर शुक्रवार को उपवास करेंगे. उन्होंने बयान जारी करते हुए कहा है कि हो सके तो हर जाति-धर्म के लोग हफ्ते में एक दिन भारत माता को माल्यार्पण कर उपवास करें. यह हमारे मनोबल को दृढ़ और हमारे संकल्प को मजबूती देगा. देश में लोकतंत्र को बचाने के लिए जेपी आंदोलन जैसे आंदोलन को दोहराना जरूरी है. सारा देश महंगाई, बेरोजगारी, कुशासन एवं तानाशाही से त्रस्त है.

उन्होंने कहा कि इस लड़ाई के लिए हमें सड़क से लेकर जेल तक लड़ना होगा, जिसकी शक्ति भारत माता के आशीर्वाद से ही संभव है. वहीं आम आदमी पार्टी की तरफ से कहा गया है कि पार्टी बढ़ती लोकप्रियता एवं जनहित कार्यों से केंद्र सरकार घबराई हुई है. इसलिए वह आप नेताओं की गिरफ्तारी कर पार्टी के बढ़ते कदमों को रोकने की नाकाम कोशिश कर रही है. इसलिए सांसद संजय सिंह को भी फर्जी आरोप में फंसा कर गिरफ्तार किया गया था, जिसके बावजूद वह जेल में रहते हुए भी सामाजिक कार्यों के लिए तत्पर हैं.

  • आज सांसद @SanjayAzadSln के दिल्ली आवास पर उनकी धर्मपत्नी @AnitaSingh_ जी एवं AAP UP प्रदेश अध्यक्ष @SabhajeetAAP जी ने तमाम साथियों के साथ भारत माता की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। pic.twitter.com/RUTXR2To38

    — AAP (@AamAadmiParty) December 29, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

यह भी पढ़ें-दिल्ली कांग्रेस अध्यक्ष अरविंद सिंह लवली ने कहा- लोकतंत्र को खत्म करना चाहती है केंद्र सरकार

बताया गया कि सांसद संजय सिंह के इस संदेश के बाद उत्तर प्रदेश में हर शुक्रवार को सभी जिलों में भारत माता की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर आप कार्यकर्ता उपवास रखेंगे. गौरतलब है कि आबकारी घोटाला मामले से संबंधित मनी लॉन्ड्रिंग के आरोप में आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह के सरकारी आवास पर 4 अक्टूबर, 2023 को ईडी ने छापेमारी की थी. इसके बाद उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया था.

यह भी पढ़ें-गणतंत्र दिवस की झांकियों में AAP दिखाएगी शराब घोटाला, नकली दवा घोटाला, बंगला घोटाला: बांसुरी स्वराज

Last Updated : Dec 29, 2023, 10:39 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.