ETV Bharat / state

पांच साल में 20 लाख नई नौकरियां देने का लक्ष्य: दुर्गेश पाठक

author img

By

Published : Feb 19, 2023, 7:01 AM IST

Updated : Feb 19, 2023, 7:08 AM IST

दिल्ली में आप विधायक दुर्गेश पाठक ने रोजगार मेले के उद्घाटन के दौरान कहा कि सीएम केजरीवाल ने 5 सालों में 20 लाख से अधिक नौकरियां देने का लक्ष्य रखा है. वहीं डीडीसी सदस्य गोपाल मोहन ने कहा कि इस तरह के आयोजन से हम ज्यादा से ज्यादा स्थानीय एंपलॉयर्स को समायोजित कर सकते हैं.

आप विधायक दुर्गेश पाठक
आप विधायक दुर्गेश पाठक

नई दिल्ली: आम आदमी पार्टी के राजेंद्र नगर से विधायक दुर्गेश पाठक ने कहा है कि दिल्ली के लोगों को अगले पांच सालों में 20 लाख नौकरियां मिलेंगी. दुर्गेश पाठक ने बताया कि इस बार के रोजगार बजट में मुख्यमंत्री केजरीवाल ने 20 लाख नई नौकरियां देने का लक्ष्य रखा है. उन्होंने यह बातें दिल्लीवासियों के सशक्तिकरण और उन्हें मौका देने के लिए दो दिवसीय रोजगार मेले के उद्घाटन कार्यक्रम के दौरान कहीं. रोजगार मेले में 100 से अधिक कंपनियां उपस्थित रहीं और 500 से अधिक लोगों को नौकरी भी मिली. .

w
आप विधायक दुर्गेश पाठक ने किया रोजगार मेले का उद्घाटन

आर्थिक विकास को बढ़ावा मिलेगा: दिल्ली संचालन समिति की सदस्य व दिल्ली सरकार की सलाहकार रीना गुप्ता ने कहा कि जॉब फेयर का उद्देश्य एंप्लॉयर्स को कई संभावित उम्मीदवारों से मिलने और उनके स्किल का इवैलुएशन का अवसर देना है. ऐसे रोजगार मेले बेरोजगारी को कम करने के साथ आर्थिक विकास को भी बढ़ावा देगा. इतना ही नहीं, यह अवसरों के नए दरवाजे भी खोलेगा.

यह भी पढ़ें-सिसोदिया का आरोप- केजरीवाल सरकार के कामों को रोकने के लिए हर 6 महीने में PWD सचिव बदल रहे एलजी

आगे भी लगाया जाएगा जॉब फेयर: वहीं डीडीसी (डायलॉग एंड डेवलपमेंट कमीशन) सदस्य गोपाल मोहन ने कहा कि राजेंद्र नगर में लगाए गए जॉब फेयर की कड़ी को आगे बढ़ाते हुए, दिल्ली के अन्य जगहों पर भी राजेंद्र नगर का मॉडल फॉलो किया जाएगा. उन्होंने कहा कि इस तरह के जॉब फेयर छोटे स्तर पर आयोजित करने से यह सुनिश्चित होगा कि नौकरी की तलाश कर रहे लोगों को उनके घर के करीब ही रोजगार मिलेगा. साथ ही, अधिक से अधिक एंप्लॉयर्स को समायोजित करने में भी मदद मिलेगी.

यह भी पढ़ें-MCD Mayor Election 2023: 22 फरवरी को होगा दिल्ली में मेयर का चुनाव, LG ने सीएम के प्रस्ताव को दी मंजूरी

Last Updated :Feb 19, 2023, 7:08 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.