ETV Bharat / state

Manish Sisodia's arrest case: हिरासत से निकलते ही AAP नेताओं ने साधा मोदी सरकार पर निशाना, कही ये बातें

author img

By

Published : Feb 27, 2023, 2:17 PM IST

रविवार शाम से ही आम आदमी पार्टी के कई नेता हिरासत में थे. पूरी रात हिरासत में रहने के बाद करीब 22 घंटे बाद दिल्ली पुलिस ने इन नेताओं को छोड़ दिया है. हिरासत से निकलते हुए AAP नेताओं ने मोदी सरकार पर निशाना साधा है.

संजय सिंह
संजय सिंह

AAP नेताओं ने साधा मोदी सरकार पर निशाना

नई दिल्ली: रविवार, 26 फरवरी को दिल्ली पुलिस ने आम आदमी पार्टी के कई नेताओं को हिरासत में लिया था. अब दिल्ली पुलिस ने इन नेताओं और कार्यकर्ताओं को फतेहपुर बेरी थाने में करीब 22 घंटे रखने के बाद छोड़ दिया है. हिरासत से बाहर आते ही सांसद संजय सिंह और दिल्ली सरकार मे मंत्री गोपाल रॉय ने मोदी सरकार पर जोरदार हमला किया है.

सांसद संजय सिंह ने कहा कि ''सिसोदिया को गिरफ्तार करना केंद्र सरकार की कायरतापूर्ण कार्रवाई है. दूसरी ओर मोदी जी के मित्र गौतम अडानी है, जिन्होंने लाखों-करोड़ रूपए का घोटाला किया है, लेकिन उनके ऊपर कोई कार्रवाई नहीं हो रही. उन्होंने कहा 'मैं पीएम मोदी से पूछना चाहता हूं कि आप अपने मुंह से अडानी का नाम क्यों नहीं लेते है? आपके पास हिम्मत नहीं है कि अडानी के खिलाफ कोई कार्रवाई कर सकें. मोदी की सरकार अडानी का नौकर है, लेकिन आम आदमी पार्टी उनसे नहीं डरती. जितना जेल में डालना है डालिए, लेकिन आपके (केंद्र सरकार) भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ते रहेंगे''.

  • मनीष सिसोदिया को गिरफ्तार करना मोदी की सरकार का कायरतापूर्ण परिचय है, ये उनकी कायरतापूर्ण कार्रवाई है और दूसरी तरफ मोदी जी के मित्र अडानी है जिन्होंने लाखों-करोड़ का घोटाला किया लेकिन उनके ऊपर कोई कार्रवाई नहीं हो रही है: संजय सिंह,आम आदमी पार्टी सांसद संजय सिंह, दिल्ली pic.twitter.com/mTR6AQW5dq

    — ANI_HindiNews (@AHindinews) February 27, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

वहीं केजरीवाल सरकार में पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने भी मोदी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि '' मनीष सिसोदिया की जिस तरह से गिरफ्तारी हुई है. ऐसे में यह सवाल उठता है कि क्या देश में लोकतंत्र (Democracy) खत्म हो चुका है? उन्होंने कहा मोदी सरकार भले ही हमारे सभी मंत्रियों को गिरफ्तार कर लें, लेकिन उसके बाद भी केंद्र सरकार के खिलाफ लड़ाई जारी रहेंगी.

  • जिस तरह से मनीष सिसोदिया की गिरफ़्तारी हुई और अडानी से यारी जारी है यह सवाल उठाता है कि देश में लोकतंत्र खत्म हो चुका है। यह सारे मंत्रियों को गिरफ़्तार कर लें उसके बाद भी सरकार और लड़ाई भी चलेगी। वह बताएं कि उन्होंने छापे किए उसमें क्या मिला?: दिल्ली सरकार में मंत्री गोपाल राय pic.twitter.com/julzVJDFji

    — ANI_HindiNews (@AHindinews) February 27, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

ये भी पढ़ें: Manish Sisodia's arrest case: गिरफ्तारी के विरोध में बीजेपी मुख्यालय के बाहर AAP का शक्ति प्रदर्शन, धारा 144 लागू

आप के 50 कार्यकर्ता गिरफ्तार: नई आबकारी नीति में कथित भ्रष्टाचार मामले में केंद्रीय जांच एजेंसी सीबीआई ने उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया को गिरफ्तार किया था. जिसके बाद पुलिस टीम ने सीबीआई मुख्यालय के पास लोगों के विरोध-प्रदर्शन को देखते हुए सीआरपीसी की धारा-144 लागू कर दी थी. बावजूद इसके सिसोदिया के समर्थन में आम आदमी पार्टी के कई नेताओं और कार्यकर्ताओं ने मुख्यालय के पास जमकर विरोध प्रदर्शन किया था. जिसके बाद दिल्ली पुलिस ने आप पार्टी के करीब 50 नेताओं और कार्यकर्ताओं को हिरासत में ले लिया था. आम आदमी पार्टी (AAP) के जिन प्रमुख नेताओं को हिरासत में लिया था, उनमें दिल्ली सरकार के मंत्री गोपाल राय, सासंद संजय सिंह, विधायक रोहित कुमार, दिनेश मोहनिया और कुलदीप सिंह शामिल थे.

ये भी पढ़ें: Agnipath Sceme: दिल्ली HC ने अग्निपथ स्कीम पर रोक लगाने से किया इनकार, सभी याचिकाएं खारिज

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.