ETV Bharat / state

AAP Protest Cancelled: BJP के खिलाफ आम आदमी पार्टी का प्रदर्शन रद्द, भाजपा नेता बोले- केजरीवाल ने किया सरेंडर

author img

By

Published : Apr 28, 2023, 10:31 AM IST

Updated : Apr 28, 2023, 10:38 AM IST

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के आवास पर 45 करोड़ रुपये खर्च करने का मामला लगातार बढ़ रहा है. गुरुवार को बीजेपी के तमाम नेता केजरीवाल आवास पर प्रदर्शन करने पहुंचे थे. इसके जवाब में आप ने बीजेपी के खिलाफ शुक्रवार को प्रदर्शन करनेवाले थे लेकिन उन्होंने इस कार्यक्रम को रद्द कर दिया. अब बीजेपी नेता ने केजरीवाल को निशाने पर लिया है.

Etv Bharat
Etv Bharat

बीजेपी नेता प्रवीण शंकर कपूर की प्रतिक्रिया

नई दिल्लीः राजधानी दिल्ली में बीजेपी और आम आदमी पार्टी के बीच लगातार वार पलटवार जारी है. गुरुवार को बीजेपी ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के आवास के बाहर प्रदर्शन किया था. जबसे 45 करोड़ रुपए के बंगले पर खर्च करने का मामला सामने आया है, उसको लेकर बीजेपी लगातार 'आप' पर हमलावर है. वहीं, उस प्रदर्शन के जवाब में आम आदमी पार्टी की तरफ से शुक्रवार को बीजेपी के खिलाफ एक प्रदर्शन किया जाना था. लेकिन सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार यह प्रदर्शन रद्द कर दिया गया है.

इसकी जानकारी बीजेपी के नेता प्रवीण शंकर कपूर ने वीडियो जारी करते हुए दी है. दिल्ली बीजेपी बीजेपी नेता प्रवीण शंकर कपूर ने कहा कि अरविंद केजरीवाल मैदान से भागे, भाजपा के आगे किया सरेंडर. बीजेपी के खिलाफ आज घोषित प्रदर्शन वापस लिया गया है, क्योंकि पूरे प्रचार के लिए 500 कार्यकर्ता आम आदमी पार्टी के पास इकट्ठा नहीं हो पा रहे थे. कार्यकर्ता भी पूछ रहे हैं कि बंगले के 45 करोड़ का हिसाब क्यों नहीं देते केजरीवाल?

बता दें कि कल जब राज्यसभा सांसद राघव चड्ढा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की थी तो उन्होंने कहा था कि बीजेपी के खिलाफ शुक्रवार को आज आम आदमी पार्टी के द्वारा धरना प्रदर्शन किया जाएगा. लेकिन बताया जा रहा है कि यह धरना प्रदर्शन अब कैंसिल हो गया है. भाजपा नेता प्रवीण शंकर कपूर ने बताया कि आम आदमी पार्टी ने अब बीजेपी के आगे सरेंडर कर दिया है और उनके पास कोई शब्द नहीं है. 45 करोड़ रुपये जो उन्होंने अपने बंगले पर खर्च किए हैं, इसके बारे में वह कोई जानकारी नहीं दे पा रहे हैं. इसलिए आज का प्रदर्शन इन लोगों ने रद्द कर दिया है.

'आप' ने बीजेपी के सामने किया सरेंडरः प्रवीण शंकर कपूर ने कहा कि आम आदमी पार्टी सीएम के बंगले पर 45 करोड़ उड़ाने के बाद लगे आरोपों का कोई जवाब नहीं दे पा रही है और बीते कई दिनों से मुख्यमंत्री केजरीवाल देश के प्रधानमंत्री को लेकर अनर्गल बातें कह रहे हैं. आज आम आदमी पार्टी का बीजेपी के खिलाफ प्रदर्शन था, उसे अंतिम समय पर रद्द कर दिया गया है. हमारे सूत्र बताते हैं कि इनके पास प्रदर्शन के लिए कार्यकर्ता 400 कार्यकर्ता भी इकट्ठा नहीं हो पा रहे हैं. इस वजह से उन्होंने अपने प्रदर्शन को रद्द कर दिया है और बीजेपी के आगे सरेंडर कर दिया है. इनकी पार्टी के कार्यकर्ता भी अब पूछ रहे हैं कि बंगले के ऊपर खर्च किए गए 45 करोड़ का हिसाब दिल्ली के मुख्यमंत्री क्यों नहीं देते हैं?

ये भी पढ़ेंः Poster War in Delhi: BJP नेता कपिल मिश्रा ने लगाए केजरीवाल के खिलाफ नए होर्डिंग्स, उनके आवास को बताया शीश महल

आप कार्यकर्ता खुद को ठगा महसूस कर रहेः उन्होंने कहा कि इतने जोरों-शोरों से प्रचार-प्रसार करने के बाद भी इनके कार्यकर्ता इकट्ठा नहीं हुए. आम आदमी पार्टी का कार्यकर्ता भी आज जानना चाहता है कि दिल्ली में हुए शराब घोटाले का पैसा कहां गया? आज आम आदमी पार्टी का कार्यकर्ता यह भी जानना चाहता है कि आखिर 45 करोड़ रुपये का खर्च जो आवास पर किया गया है, उसका हिसाब केजरीवाल क्यों नहीं दे रहे? आज आम आदमी पार्टी का कार्यकर्ता भी खुद को ठगा हुआ महसूस कर रहा है और इसी वजह से आप कार्यकर्ता इस प्रदर्शन में शामिल नहीं हो रहे, जिसकी वजह से यह प्रदर्शन कैंसल कर दिया गया है.

ये भी पढ़ेंः Delhi School Admission: दसवीं और बारहवीं में दाखिला के लिए 15 मई को कॉमन एडमिशन टेस्ट

Last Updated : Apr 28, 2023, 10:38 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.