ETV Bharat / state

MCD सदन की बैठक से पहले AAP ने 9 विधायकों को बनाया सदस्य, सौरभ बनें चेयरपर्सन

author img

By

Published : Dec 20, 2022, 10:51 PM IST

एमसीडी सदन की अगले महीने होने वाली बैठक से पहले आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) ने दिल्ली नगर निगम (Delhi Municipal Corporation) में अपने 9 विधायकों को सदस्य के तौर पर नियुक्त किया है.

MCD House meeting
MCD House meeting

नई दिल्ली: एमसीडी सदन की अगले महीने होने वाली बैठक से पहले आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) ने दिल्ली नगर निगम (Delhi Municipal Corporation) में अपने 9 विधायकों को सदस्य के तौर पर नियुक्त (9 MLAs appointed as members) किया है. आम आदमी पार्टी के ये विधायक सौरभ भारद्वाज चेयरपर्सन, सदस्य संजीव झा, अजेश यादव, अखिलेश पति त्रिपाठी, आतिशी, दिनेश मोहनिया, कुलदीप कुमार, शिव चरण गोयल और सोम दत्त हैं. यह सभी सदस्य एमसीडी सदन की बैठक के बाद मेयर चुनाव में वोट भी कर सकेंगे.

मेयर का चुनाव कई मायनों में होगा खास: गत दिनों उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना (LG Vinay Kumar Saxena) ने दिल्ली नगर निगम (Delhi Municipal Corporation) अधिनियम के तहत अधिकारों का इस्तेमाल करते हुए 6 जनवरी को नवर्निवाचित निगम की पहली बैठक कराने के प्रस्ताव को मंजूरी भी दी थी. चुनाव के लिए सभी 250 पार्षदों नॉमिनेटेड विधायकों और सांसदों को इसकी सूचना देने के लिए नोटिस जारी कर दिया गया है.

MCD House meeting
आम आदमी पार्टी ने 9 विधायकों को एमसीडी सदस्य के तौर पर किया नियुक्त

ये भी पढ़ें: मेयर से ज्यादा स्टैंडिंग कमेटी का चुनाव होगा रोचक, दोनों पदों को जीते बिना एमसीडी पर कब्जा मुश्किल

एमसीडी में नवनिर्वाचित पार्षदों की स्थिति: एमसीडी (Delhi Municipal Corporation) में आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) के 134, बीजेपी के 104, कांग्रेस के 9 पार्षद हैं. मेयर चुनाव में दिल्ली के सभी सांसदों के साथ ही 20 फीसदी विधायकों को वोट देने का अधिकार है. इस लिहाज से बीजेपी के पास कुल 113 वोट हैं, जबकि आम आदमी पार्टी के पास 149. संख्या के लिहाज से आम आदमी पार्टी के मेयर पद के प्रत्याशी की जीत तय है. लेकिन मेयर चुनाव में बीजेपी भी अपना उम्मीदवार उतारेगी. हालांकि पार्टी ने अभी तक कोई निर्णय नहीं लिया है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.