ETV Bharat / state

Amrit Bharat Station Scheme: दिल्ली के तीन स्टेशनों का होगा विकास, जानें क्या-क्या सुविधाएं बढ़ेंगी

author img

By

Published : Aug 6, 2023, 6:45 AM IST

Updated : Aug 6, 2023, 7:02 AM IST

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार सुबह 9 बजे 'अमृत भारत स्टेशन योजना' की शुभारंभ करेंगे. इसके अंतर्गत 508 स्टेशनों का नवीनीकरण किया जाएगा. इसमें उत्तर भारत के 71 रेलवे स्टेशन शामिल हैं. दिल्ली के तीन स्टेशनों दिल्ली कैंट, नरेला और सब्जी मंडी स्टेशनों का भी विकास इसी योजना के तहत होगा.

Etv Bharat
Etv Bharat

नई दिल्ली: ट्रेन पकड़ने के लिए रेलवे स्टेशन पर जाने के दौरान होने वाली समस्या से आम लोगों को जल्द ही निजात मिलने जा रहा है. दरअसल, देश भर में 508 ऐसे स्टेशनों को चिह्नित किया गया है, जहां इनका करोड़ों रुपए की लागत से नवीनीकरण किया जाएगा. इन स्टेशनों का कायाकल्प 'अमृत भारत स्टेशन योजना' के अंतर्गत किया जाएगा. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार सुबह 9 बजे 508 स्टेशनों के पुनर्विकास कार्यों के शुभारंभ के साथ पूरे भारत में ‘अमृत भारत स्टेशन योजना’ का उद्घाटन करेंगे. खास बात यह है कि इनमें से 71 रेलवे स्टेशन उत्तर रेलवे में हैं. इन स्टेशन में दिल्ली कैंट, नरेला और सब्जी मंडी स्टेशन भी शामिल है.

दिल्ली कैंट जहां यात्रियों को भारी अव्यस्था से गुजरना पड़ता है. नरेला रेलवे स्टेशन और सब्जी मंडी रेलवे स्टेशन का हाल भी कुछ ऐसा ही है. पीएम मोदी जिस योजना का शुभारंभ कर रहे हैं इसके तहत दिल्ली के इन तीन स्टेशन के अच्छे दिन आने के साथ यात्रियों को एक नए अंदाज में स्टेशन देखने को मिलेगा. साथ ही हाई टेक सुविधा भी मिलेगी. यहां जानकारी के लिए बताते चले कि 371 करोड़ रुपए की लागत से दिल्ली कैंट और 26 करोड़ रुपए के खर्च से नरेला स्टेशन और सब्जी मंडी स्टेशन का 27 करोड़ रुपए की लागत से अच्छे दिन लाए जाएंगे.

स्टेशनों पर इन सुविधाओं को बढ़ाया जाएगाः मालूम हो कि नए भारत की कल्पना को देखते हुए पिछले 9 वर्षों से भारतीय रेल के आधुनिकीकरण की प्रक्रिया चल रही है. दिल्ली के तीन स्टेशन योजना में शामिल हैं. अमृत भारत स्‍टेशन योजना के तहत दिल्ली कैंट, नरेला सब्जी मंडी स्टेशन का कायाकल्प किया जाएगा. यहां पार्किंग की सबसे बड़ी समस्या का समाधान किया जाएगा. स्‍टेशनों का सिटी सेंटरों के रूप में विकास किया जाएगा. स्‍टेशन भवनों का सुधार/पुनर्विकास,आधुनिक यात्री सुविधाओं का प्रावधान, बेहतर यातायात व्‍यवस्‍था और इंटरमोडल इंटीग्रेशन, रेल यात्रियों को मार्गदर्शन देने के लिए एक-समान और सहायक सूचक चिन्‍ह,मास्‍टर प्‍लान में उचित संपत्‍ति विकास का प्रावधान, लैंडस्‍केपिंग, स्‍थानीय कला और संस्‍कृति होगी.

5जी नेट स्पीड की इंटरनेट वाईफाईः यह सुविधा देश के तीन रेलवे स्टेशन पर यात्रियों को दी जा रही है. इनमें मध्‍यप्रदेश में रानी कमलापति रेलवे स्‍टेशन, कर्नाटक के बंगलुरू में सर एम विश्‍वेश्‍वरैया टर्मिनल स्‍टेशन और गुजरात में गांधी नगर कैपिटल स्‍टेशन शामिल हैं.

उत्तर रेलवे के 71 स्टेशन का होगा कायाकल्प
उत्तर रेलवे के अनुसार, ‘अमृत भारत स्‍टेशन योजना’ के अंतर्गत उनके 144 रेलवे स्‍टेशनों का विकास किया जाना है. पीएम 6 अगस्‍त को उत्‍तर रेलवे के 71 स्‍टेशनों के पुनर्विकास की आधारशिला रखेंगे. उत्‍तर रेलवे के अंतर्गत आने वाले उत्‍तरी राज्‍यों के इन रेलवे स्‍टेशन की संख्‍या इस प्रकार है. चंडीगढ़ में 01, हिमाचल प्रदेश में 01, पंजाब में 21, हरियाणा में 10, उत्तराखंड में 02, उत्‍तर प्रदेश में उत्तर रेलवे के क्षेत्राधिकार वाले 28, जम्मू-कश्मीर में 03 और राष्‍ट्रीय राजधानी क्षेत्र दिल्ली में 05.

ये भी पढ़ेंः

उत्तराखंड दौरे पर पीएम मोदी की बहन बसंती बेन, नीलकंठ में सीएम योगी की बहन से की मुलाकात

पक्के मकान पाकर महिलाओं ने प्रधानमंत्री का जाताया आभार, जानें महिलाओं ने क्‍या कहा?

Last Updated : Aug 6, 2023, 7:02 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.