ETV Bharat / state

दिल्ली: 400 से ज्यादा नए कोरोना मामले, 0.6 फीसदी पहुंचा संक्रमण दर

author img

By

Published : Mar 14, 2021, 4:46 PM IST

Updated : Mar 14, 2021, 7:45 PM IST

दिल्ली में लगातार चौथे दिन 400 से ज्यादा कोरोना के मामले पाए गए हैं, जिसके बाद सक्रिय मरीजों का आंकड़ा 262 हो गया है. वहीं रिकवरी रेट 97.94 फीसदी पहुंच गई है. फिलहाल दिल्ली में कोरोना से मौत का कुल आंकड़ा 10,941 हो गया है. वहीं मृत्यु दर 1.7 फीसदी है.

Delhi govt corona health bulletin  corona cases in delhi  new covid cases in delhi  corona cricis in india  दिल्ली में नए कोरोना मामले  कोरोना महामारी दिल्ली  भारत में कोरोना महामारी
नए कोरोना मामले

नई दिल्ली : राजधानी दिल्ली में लगातार चौथे दिन 400 से ज्यादा कोरोना के मामले पाए गए हैं. वहीं सक्रिय मरीजों का आंकड़ा 2262 हो गया है जो पिछले दो महीने में सबसे ज्यादा है. कोरोना संक्रमण दर की बात करें तो 0.56 फीसदी से बढ़कर 0.6 फीसदी दर्ज की गई है. इसके दूसरी तरफ रिकवरी दर में भी लगातार कमी देखी जा रही है. ताजा रिकवरी रेट 97.94 फीसदी पहुंच गई है.

24 घण्टे में 2 मरीजों की मौत

दिल्ली में कोरोना से बीते 24 घण्टे के दौरान 2 मरीजों की मौत हुई है. गौरतलब है कि 2 मार्च को मौत का आंकड़ा शून्य पर था, जबकि फरवरी में चार बार ऐसा हुआ, जब दिल्ली में कोरोना से किसी दिन एक भी मौत नहीं हुई. फिलहाल दिल्ली में कोरोना से मौत का कुल आंकड़ा 10,941 हो गया है. वहीं मृत्यु दर 1.7 फीसदी है.

ये भी पढे़ं : BLK हॉस्पिटल में 24 घंटे लगाई जा रही कोरोना वैक्सीन

407 नए कोरोना मामले

राजधानी में बीते 24 घण्टे के दौरान कोरोना के 407 नए मामले सामने आए हैं. वहीं बीते तीन दिनों क्रमशः 419, 409 और 431 मामले पाए गए थे. ताजा बढ़ोतरी के बाद दिल्ली में कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या 6,43,696 पहुंच गई है.

2262 पहुंचे सक्रिय मरीज

वहीं 24 घण्टे के दौरान कोरोना से ठीक हुए मरीजों की संख्या 350 हो गई है, जिसके बाद दिल्ली में कोरोना से ठीक हुए मरीजों की कुल संख्या 6,30,493 पहुंच गई है. हालांकि रिकवरी दर घटकर 97.94 फीसदी दर्ज की गई है.

ये भी पढे़ं : दिल्ली के प्रदूषण स्तर में गिरावट, AQI 222 किया गया दर्ज

इसके अलावा होम आइसोलेशन में रहने वाले मरीजों की संख्या 1270 होकर करीब दो महीने के उच्चतम स्तर पर पहुंच गया है. इससे पहले, 15 जनवरी को यह संख्या 1275 थी. अभी दिल्ली में कुल 537 कोरोना हॉट स्पॉट्स हैं. बीते 24 घण्टे में 68,223 टेस्ट हुए हैं. इनमें से 41,195 टेस्ट RTPCR माध्यम से और 27,028 एंटीजन टेस्ट हुए है. इसके बाद दिल्ली में कोरोना टेस्ट का कुल आंकड़ा 1,32,96,093 हो गया है. दिल्ली के कोरोना अस्पतालों में अभी 5711 में से 5129 कोरोना बेड्स खाली हैं, वहीं 582 पर मरीज हैं.

Last Updated : Mar 14, 2021, 7:45 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.