मुंडका अग्निकांड: दफ्तर के मालिक को गैर इरादतन हत्या के आरोप में पुलिस ने किया गिरफ्तार, कार्रवाई जारी

author img

By

Published : May 14, 2022, 8:18 AM IST

Updated : May 14, 2022, 11:03 AM IST

mundka fire

दिल्ली के मुंडका इलाके में शुक्रवार शाम 4.45 बजे एक चार मंजिला बिल्डिंग में भीषण आग लग गई. इस आग में 27 लोगों की जान चली गई. जबकि 12 लोग गंभीर रूप से जख्मी हैं. अभी भी मौके पर राहत बचाव कार्य जारी है. वहीं इस मामले दफ्तर के मालिक के मालिक हरीश गोयल और वरुण गोयल को पुलिस ने गैर इरातदन हत्या के मामले में गिरफ्तार कर लिया है, जबकि बिल्डिंग के मालिक मनीष लाकड़ा के बारे में जानकारी जुटाई जा रही है.

नई दिल्ली: दिल्ली के मुंडका इलाके में शुक्रवार शाम एक चार मंजिला बिल्डिंग में आग लग गई. आग इतनी भीषण थी कि 27 लोगों की जिंदगी चली गई और 12 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. सभी घायलों को संजय गांधी अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां सबका इलाज चल रहा है.

मुंडका इलाके में बिल्डिंग के भीतर लगी आग से बचने के लिए अंदर फंसे लोग इधर-उधर भाग रहे थे. कुछ लोगों को क्रेन की मदद से बाहर निकाला गया तो कुछ ने बिल्डिंग से कूदकर अपनी जान बचाने की कोशिश की. लेकिन इसके बावजूद आग में फंसे 27 लोगों की मौत हो गई, जबकि 12 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. उनका उपचार संजय गांधी अस्पताल में चल रहा है. इस घटना में 100 से ज्यादा लोगों का रेस्क्यू किया गया है. हालांकि आग लगने की घटना जैसे ही पता चली दमकल की 27 गाड़ियां मौके पर पहुंच गईं थीं. फिलहाल आग पर काबू पाया जा चुका है.

मुंडका अग्निकांड के ताजा विजुअल
Mundka fire
12 घायलों की लिस्ट

वहीं इस बाबत मामला दर्ज कर दफ्तर के मालिक हरीश गोयल और वरुण गोयल को पुलिस ने पूछताछ के लिए पहले हिरासत में लिया उसके बाद पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया है. दिल्ली पुलिस ने वरुण गोयल और सतीश गोयल को गैर इरादतन हत्या के आरोप में गिरफ्तार किया है. जबकि बिल्डिंग के मालिक मनीष लाकड़ा के बारे में जानकारी जुटाई जा रही है.

मुंडका अग्निकांड

बाहरी जिला डीसीपी समीर शर्मा के अनुसार "शाम 4.45 बजे मुंडका थाना पुलिस को एक दफ्तर में आग लगने की सूचना मिली. सूचना मिलते ही मेट्रो पिलर 545 के पास पुलिस टीम पहुंची जहां एक चार मंजिला इमारत में आग लगी थी. यह आग पहली मंजिल पर बने एक दफ्तर से शुरू हुई थी. पुलिस एवं दमकल विभाग ने बिल्डिंग में फंसे लोगों को सुरक्षित बाहर निकालने का भरपूर प्रयास किया. इसके लिए बिल्डिंग के शीशों को तोड़ा गया और वहां से लोगों को बाहर निकाला गया. इस दौरान कुछ लोगों ने बिल्डिंग से नीचे छलांग भी लगा दी. पुलिस में 12 घायलों को उपचार के लिए अस्पताल पहुंचाया." वहीं दिल्ली फायर ब्रिगेड सेवा के उप मुख्य अग्निशमन अधिकारी सुनील चौधरी ने कहा कि "कुछ लोग जान बचाने के लिए इमारत से कूद गए, उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया। एक फायर कर्मचारी ने कहा कि तकरीबन 300-350 लोगों को बाहर निकाला है."

फायर ब्रिगेड के डिप्टी चीफ ऑफिसर

वहीं इस मुंडका आग को लेकर दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट कर दुख जताया है. उन्होंने लिखा है कि, "इस दुखद घटना के बारे में जानकर स्तब्ध और आहत हूं. मैं लगातार वरिष्ठ अधिकारियों के संपर्क में हूं. हमारे बहादुर दमकलकर्मी आग पर काबू पाने और लोगों की जान बचाने की पूरी कोशिश कर रहे हैं. भगवान सब का भला करे."

Mundka fire
सीएम अरविंद केजरीवाल का ट्वीट

वहीं राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने भी इस घटना पर दुख जताया है, उन्होंने ट्वीट कर लोगों के प्रति संवेदना व्यक्त की है, "दिल्ली में मुंडका मेट्रो स्टेशन के पास एक इमारत में हुए भीषण आग हादसे से व्यथित हूं. शोक संतप्त परिवारों के प्रति मेरी संवेदनाएं है. मैं घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं.

Mundka fire
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद का ट्वीट

वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मुंडका अग्निकांड पर ट्वीट कर दुख जताया है, "दिल्‍ली में भीषण आग के कारण लोगों की मौत से बेहद दुखी हूं. मेरी संवेदनाएं शोक संतप्त परिवारों के साथ है. मैं घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं.

Mundka fire
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का ट्वीट

वहीं पीएमओ ने ट्वीट कर कहा कि, "आग में जान गंवाने वालों के परिजनों को प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष (PMNRF) की ओर से दो-दो लाख रुपये दिए जाएंगे, जबकि घायलों को 50 हजार रुपये दिए जाएंगे."

mundka fire
पीएमओ का ट्वीट

वहीं बीजेपी सांसद मनोज तिवारी ने इस हादसे को लेकर ट्वीट के जरिए दिल्ली सरकार पर निशाना साधा है, "आम आदमी पार्टी की सरकार में दिल्लीवासियों की क्या ये ही नियति बन गयी है !!!! आज मुंडका में लगी आग में 26 के जलने की खबर एक बार फिर हृदय को झकझोरने वाली है।हर साल ऐसे हादसे दिल्ली में होते हैं पर @ArvindKejriwal सरकार पर कोई फ़र्क़ नहीं पड़ रहा.. हे ईश्वर रक्षा करो." वहीं दूसरे ट्वीट में उन्होंने मृतकों के लिए शोक संवेदना व्यक्त की है, "ईश्वर सभी मृतकों की आत्मा को शांति प्रदान करें.. ॐ शान्ति शान्ति."

Mundka fire
सांसद मनोज तिवारी का ट्वीट

उधर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने भी इस घटना पर अपना दुख जताया है, "दिल्ली के मुंडका में आग लगने की घटना बहुत दुःखद है. मैं सम्बंधित अधिकारियों से लगातार संपर्क में हूं, प्रशासन राहत व बचाव कार्य में जुटा है. NDRF भी वहां शीघ्र पहुंच रही है. लोगों को वहां से निकालना व घायलों को तुरंत उपचार देना हमारी प्राथमिकता है."

Mundka fire
अमित शाह का ट्वीट

वहीं दिल्ली सरकार के मंत्री सतेंद्र जैन देर रात घटना स्थल का जायजा लिया और वहां की स्थिति की पूरी जानकारी ली. उन्होंने कहा कि, "मुंडका में आग लगने की दुःखद घटना के बारे में सुनकर स्तब्ध हूं. घटनास्थल पर पहुंचकर अग्निशमन अधिकारियों इलाके का मुआयना किया. आग पर पूरी तरह से काबू पा लिया गया है. इस दुःखद घटना में 27 लोगों की जान गई है. राहत एवं बचाव का कार्य जारी है. भगवान दिवंगत आत्मा को शांति दे.

Mundka fire
मंत्री सतेंद्र जैन का ट्वीट

उधर, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी मुंडका अग्निकांड में मरे लोगों के प्रति ट्वीट कर अपनी शोक संवेदना जताई, "दिल्ली में कल एक दुर्भाग्यपूर्ण भीषण अग्नि दुर्घटना में हुई लोगों की मृत्यु अत्यंत दुःखद व हृदय विदारक है. मेरी संवेदनाएं शोकाकुल परिजनों के साथ हैं. प्रभु श्री राम से प्रार्थना है कि मृतकों की आत्मा को शांति तथा घायलों को शीघ्र स्वास्थ्य लाभ प्रदान करें."

mundka fire
मुंडका अग्निकांड पर यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ का ट्वीट

वहीं बसपा सुप्रीमो मायावती ने मुंडका हादसे पर अपने शोक संवेदना प्रकट की है, "दिल्ली की मुण्डका स्थित चार मंजिला भवन में कल शाम लगी भीषण आग में करीब 27 लोगों के मरने व अन्य 12 लोगों के घायल होने की घटना अति-दुःखद व दुर्भाग्यपूर्ण. पीड़ित परिवारों के प्रति मेरी गहरी संवेदना. सरकार इस मामले की उच्च-स्तरीय जाँच कराकर दोषियों को सख्त सजा सुनिश्चित करे."

mundka fire
मुंडका अग्निकांड पर मायावती का ट्वीट

ऐसी ही ज़रूरी और विश्वसनीय ख़बरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप

Last Updated :May 14, 2022, 11:03 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.