ETV Bharat / state

NDMC काउंसिल मीटिंग में 17 एजेंडे पास, जूनियर इंजीनियर के रिक्त नियुक्तियों को दी हरी झंडी

author img

By

Published : Jul 27, 2023, 6:59 PM IST

दिल्ली में गुरुवार को एनडीएमसी काउंसिल की मीटिंग हुई. इसमें भाजपा सदस्यों ने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के खिलाफ निंदा प्रस्ताव रखा. साथ ही पहले से पेंडिंग 17 एजेंडे को पास किया है.

Etv Bharat
Etv Bharat

NDMC मेंबर कुलजीत चहल

नई दिल्ली: दिल्ली के एनडीएमसी कन्वेंशन सेंटर में गुरुवार को महानगर पालिका की मासिक काउंसिल की मीटिंग चेयरमैन अमित यादव की अध्यक्षता में हुई. मीटिंग में भाजपा सदस्यों ने सर्वसम्मति से मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के गैर जिम्मेदाराना रवैये के लिए काउंसिल प्रमुख के सामने निंदा प्रस्ताव रखा. काउंसिल के वाइस प्रेसिडेंट सतीश उपाध्याय व मेंबर कुलजीत चहल ने बताया कि आज की मीटिंग में हमने महत्वपूर्ण फैसले लेते हुए पहले से पेंडिंग कुल 17 एजेंडे को पास किया है, जिसके अंतर्गत टीचरों और अस्पताल सहित अन्य लोगों के हितों को पूरा किया जा सकेगा.

एनडीएमसी में जूनियर इंजीनियर के 252 पद के पदों के लिए भर्ती नियमों को एक प्रावधान के साथ मंजूरी दी गई है. संविदा के आधार पर कार्यरत मौजूदा जूनियर इंजीनियरों को भी उक्त आरआर के तहत नियमित किया जा सकता है. साथ ही नई दिल्ली क्षेत्र में ग्रीन एनर्जी को बढ़ावा देने के लिए सोलर एनर्जी के पहले से चल रहे स्कीम मे बदलाव करने का फैसला लिया गया.

वहीं, कई सेक्टर में सोलर पैनल एनर्जी की छुट की भी स्कीम लागू करने का दावा किया गया. दिल्ली में होने वाले बहु प्रतिक्षित जी20 सम्मेलन की तैयारियों के मद्दे नजर दिल्ली में बाढ़ से हुई खराब सड़कों और पौधों को दोबारा सजाया व संवारा जाएगा. साथ ही नई दिल्ली की 41 सड़कों का एक बार पुन: सौंदर्यीकरण किया जायेगा.

इन प्रमुख एजेंडों पर लगी मुहर

  1. परिषद ने एनडीएमसी के अटल आदर्श विद्यालयों में प्रिंसिपल के समाप्त किए गए 3 पदों और वाइस प्रिंसिपल के 1 पद को पुनर्जीवित करने का संकल्प लिया.
  2. परिषद ने कनिष्ठ सहायक पद के लिए भर्ती नियम बनाने/संशोधन के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी.
  3. नई दिल्ली नगरपालिका परिषद में सार्वजनिक स्वास्थ्य सेवा विभाग के लिए श्रेणी 'बी' में विभिन्न पदों की भर्ती विनियम (आरआरएस) तैयार करना.
  4. आरआर में निदेशक के पद की स्वीकृत संख्या 11 प्रस्तावित की गई है, क्योंकि (4) तत्कालीन अध्यक्ष, एनडीएमसी के अनुमोदन के बाद निदेशक के चार पद बनाए गए थे यानी निदेशक (जीए), निदेशक (कल्याण), निदेशक (सतर्कता) और निदेशक (आईटी) के पद. परिषद ने निदेशक पद के लिए भर्ती नियम बनाने/संशोधन के प्रस्ताव को मंजूरी.
  5. एनडीएमसी में जूनियर इंजीनियर (सिविल) पद के लिए भर्ती नियमों (आरआर) के निर्धारण पर परिषद द्वारा विचार किया गया और निर्णय लिया गया कि जूनियर इंजीनियर (सिविल) (252 पद) के पद के लिए भर्ती नियमों को एक प्रावधान के साथ मंजूरी दी गई है.
  6. एनडीएमसी (एलोपैथी) भर्ती विनियमन के नियम -5 "प्रारंभिक संविधान" में संशोधन 31 मई 2007 को राजपत्र में अधिसूचित किया गया, बाद में 20-26 मई 2022 को संशोधित किया गया ताकि 30.06.2023 तक 3 वर्ष या उससे अधिक पूरा कर चुके प्रतिनियुक्तिकर्ताओं को शामिल किया जा सके.
  7. एनडीएमसी स्कूलों में सहायक शिक्षक (प्राथमिक) के पद के लिए भर्ती नियमों का निर्माण.
  8. एनडीएमसी ने 100% नवीकरणीय ऊर्जा में बदलाव की महत्वाकांक्षी यात्रा शुरू की है. नवीकरणीय ऊर्जा स्रोतों के साथ गठजोड़ की व्यापक व्यवस्था के अलावा परिषद के लिए अपने अधिकार क्षेत्र के भीतर सौर ऊर्जा उत्पादन की सभी संभावित संभावनाओं का दोहन करना भी आवश्यक है.
  9. एनडीएमसी क्षेत्र के पालिका बाजार, यशवंत प्लेस, चाणक्य भवन, पालिका भवन, बारात घर बिल्डिंग (पहली और दूसरी मंजिल) किदवई नगर, पूर्वी किदवई नगर कॉम्प्लेक्स में स्थानीय शॉपिंग सेंटर, एसबीएस प्लेस, इनोक्यूलेशन सेंटर (मंदिर मार्ग), मोहन सिंह प्लेस और पालिका प्लेस कॉम्प्लेक्स में मशीनीकृत हाउसकीपिंग कार्य.
  10. अचल संपत्तियों के हस्तांतरण पर स्थानांतरण शुल्क में 1% की वृद्धि.
  11. ठोस अपशिष्ट प्रबंधन सुविधा के लिए एनडीएमसी द्वारा 20 एकड़ भूमि में से 05 एकड़ भूमि एमसीडी को हस्तांतरित करना.

इसे भी पढ़ें: NDMC काउंसिल की बैठक छोड़कर निकले CM केजरीवाल, वीडियो वायरल

वहीं, एनडीएमसी वाइस प्रेसिडेंट सतीश उपाध्याय ने नई दिल्ली क्षेत्र में पेंडिंग पार्किंग अलॉटमेंट को एक बार फिर टेंडर के जरिये ठेका देने का काम सम्बन्धित अधिकारियों को दे दिया है. कुलजीत सिंह चहल ने आम आदमी पार्टी पर बड़ा आरोप लगाते हुए कहा कि हमें पता चला है कि कुछ आप नेताओं की मिलीभगत से नई दिल्ली के कई इलाको में अवैध पार्किंग की उगाही की जा रही है, हालांकि की कोई ठोस सबूत उनके पास इस बारे में नहीं है.

इसे भी पढ़ें: NDMC meeting: NDMC की बैठक में विभिन्न नागरिक और कर्मचारी के प्रस्तावों को मंजूरी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.