गाजियाबाद में फैक्ट्री का गेट गिरने से बच्चे की मौत, परिजनों ने किया हंगामा

author img

By

Published : Jan 23, 2023, 1:42 PM IST

ncr news

गाजियाबाद के शहीद नगर इलाके में रविवार को एक फैक्ट्री का भारी भरकम गेट गिरने से उसके नीचे दबकर मासूम बच्चे की मौत हो गई. परिजनों ने इसे लेकर जमकर हंगामा किया. इस मामले में फैक्ट्री मालिक के खिलाफ शिकायत दी गई है. पुलिस ने लोगों को कार्रवाई का आश्वासन दिया है.

फैक्ट्री का गेट गिरने से बच्चे की मौत

नई दिल्ली/गाजियाबाद: गाजियाबाद में एक फैक्ट्री का गेट अचानक 12 वर्षीय बच्चे के ऊपर गिरने उसकी दर्दनाक मौत हो गई है. इस घटना के बाद लोगों ने रोष व्यक्त किया. मौके पर पहुंची पुलिस ने लोगों को समझा कर हंगामा शांत कराया और कार्रवाई का आश्वासन दिया. मामला गाजियाबाद के शहीद नगर इलाके का है जहां पर एक फैक्ट्री का गेट भरभरा कर गिर गया. घटना में 12 वर्षीय बच्चे प्रिंस की मौत हो गई. बच्चा फैक्टरी के गेट के पास से गुजर रहा था. वहीं घटना के बाद बच्चे के परिवार का रो-रो कर बुरा हाल है. लोगों का कहना है कि पूरी लापरवाही फैक्ट्री वालों की है. इसमें कठोर कार्रवाई होनी चाहिए.

स्थानीय पुलिस ने लोगों को आश्वस्त किया है कि मामले में जो भी तहरीर आएगी, उसके हिसाब से कार्रवाई की जाएगी. बच्चे को पास के मोहन नगर स्थित अस्पताल ले जाया गया था. जहां उसकी मौत हो गई. चश्मदीदों के मुताबिक बच्चे की हालत काफी ज्यादा खराब थी और उसके सिर में गंभीर चोट लगी थी. स्थानीय निवासी आकाश ने बताया कि कुछ मजदूर भी यहां पर काम कर रहे थे, जिन्होंने अचानक गेट खोल दिया. बच्चा पास से जा रहा था. इस दौरान गेट बच्चे के ऊपर गिर गया. ऐसा लगता है कि गेट जर्जर हो चुका था. इस पर ध्यान नहीं दिया गया. बच्चे को उठाने के लिए कोई नहीं आया. बाद में स्थानीय लोगों की मदद से गेट को उठाया गया, तब तक बच्चे की मौत हो गई थी.

ये भी पढ़ें : दिल्ली: छावला में बदमाश ने हवलदार को मारा चाकू, पुलिस मुठभेड़ में हुआ घायल

वहीं, लोगों ने आरोप लगाया कि यह गेट पहले भी गिर चुका है, जिसकी शिकायत की गई थी. लेकिन फैक्ट्री वालों की तरफ से कोई एक्शन नहीं लिया गया और लापरवाही बनी रही. हालांकि इस बारे में किसी अथॉरिटी को शिकायत नहीं की गई थी. सिर्फ फैक्ट्री में शिकायत की गई थी. मौके पर पहुंची एसीपी पूनम मिश्रा ने कहा कि बच्चे की मौत हो गई है. इस मामले में आगे की जांच की जा रही है. यह भी पता लगाया जा रहा है कि पहले भी गेट दो बार गिर चुका था या नहीं. लोगों ने जो जानकारी दी है उसके आधार पर और तहरीर के आधार पर कार्रवाई की जा रही है.

ये भी पढ़ें : गाजियाबाद में 6 वर्षीय बच्ची की हत्या के मामले में खुलासा, नाबालिग आरोपी ने किया था दुष्कर्म का प्रयास

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.