ETV Bharat / state

भारत जोड़ो यात्रा का 109वां दिन, गाजियाबाद के लोनी से उत्तर प्रदेश में किया प्रवेश

author img

By

Published : Jan 3, 2023, 12:46 PM IST

Updated : Jan 3, 2023, 2:27 PM IST

कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा के 109वें दिन (109th day of Bharat Jodo Yatra) की शुरुआत दिल्ली के कश्मीरी गेट से हो चुकी है. राहुल गांधी के नेतृत्व में यात्रा शुरू हो चुकी है. यात्रा गाजियाबाद के लोनी के रास्ते उत्तर प्रदेश में प्रवेश कर चुकी है, जहां हजारों की संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता उनके स्वागत के लिए मौजूद हैं.

Bharat Jodo Yatra
Bharat Jodo Yatra

भारत जोड़ो यात्रा का 109वां दिन

नई दिल्ली: कश्मीरी गेट मरघट वाले हनुमान मंदिर से भारत जोड़ो यात्रा के 109 वें दिन की शुरुआत हो चुकी है. राहुल गांधी के नेतृत्व में शुरू हुई इस यात्रा को आज दिल्ली में लोगों का जनसमर्थन देखने को मिला. भारी संख्या में लोग और कांग्रेस के कार्यकर्ता इसमें शामिल भी हुए. यह यात्रा कश्मीरी गेट पुराना लोहे का पुल शास्त्री पार्क गांधीनगर गोकुलपुर होते हुए पश्चिमी उत्तर प्रदेश में आज एंट्री कर चुकी है.

कांग्रेस नेता राहुल गांधी के द्वारा की जा रही भारत जोड़ो यात्रा का आज 109 वां दिन है, जिसकी शुरुआत आज दिल्ली के कश्मीरी गेट स्थित मशहूर मरघट वाले हनुमान मंदिर से हुई. इससे पहले 24 दिसंबर को दिल्ली के अंदर राहुल गांधी के नेतृत्व में भारत जोड़ो यात्रा की एंट्री हुई थी. तब भी इस यात्रा को जबरदस्त समर्थन दिल्ली में देखने को मिला था, जिसके बाद नए साल में आज 3 जनवरी को भारत जोड़ो यात्रा के 109 वें दिन दिल्ली से होते हुए उत्तर प्रदेश में एंट्री होगी. आज यह यात्रा दिल्ली के कश्मीरी गेट पुरानी दिल्ली के लोहे वाले पुल से होते हुए शास्त्री पार्क, गांधीनगर, गोकुलपुर होते हुए पश्चिमी उत्तर प्रदेश में दोपहर लगभग 12:30 बजे तक एंट्री कर जाएगी.

सुबह तकरीबन 10:00 बजे कश्मीरी गेट मरघट वाले हनुमान मंदिर से राहुल गांधी के नेतृत्व में शुरू हुई. भारत जोड़ो यात्रा में शुरू से ही लोगों का बड़ी संख्या में समर्थन देखने को मिला. हजारों की संख्या में लोग ना सिर्फ यात्रा से जुड़ते नजर आए बल्कि बड़ी संख्या में कांग्रेसी कार्यकर्ता भी यात्रा में शामिल हुए. सिर्फ दिल्ली ही नहीं मध्य प्रदेश, उड़ीसा, राजस्थान, हरियाणा, पंजाब अन्य राज्यों से भी दिल्ली में कांग्रेस कार्यकर्ता भारत जोड़ो यात्रा में शामिल हुए.

भारत जोड़ो यात्रा के दौरान कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता अभिषेक दत्त ने बातचीत के दौरान स्पष्ट तौर पर कहा कि यह यात्रा देश को जोड़ने की यात्रा है, जिसे अपार समर्थन मिल रहा है. बीजेपी के द्वारा जो आरोप लगाए जा रहे हैं वह पूरे तरीके से झूठे हैं. जिस का स्पष्ट प्रमाण राहुल गांधी को यात्रा के दौरान मिल रहा समर्थन है. अभिषेक दत्त ने बीजेपी पर आरोप लगाते हुए कहा कि वह भारत तोड़ो पार्टी हैं, जिस राज्य में चुनाव हारने पर वह सरकार नहीं बना पाती. उस राज्य में बहुमत वाले दल के विधायक तोड़कर सरकार बनाती है. भारत जोड़ो यात्रा आज पश्चिमी उत्तर प्रदेश में दस्तक देने जा रही है, जिसे जाटलैंड भी कहा जाता है. यह वही जगह है जहां पर किसानों के द्वारा आंदोलन की शुरुआत की गई थी, जिस पर अभिषेक दत्त ने कहा कि किसानों की आवाज सबसे पहले कांग्रेस पार्टी ने उठाई थी और आगे भी उठाती रहेगी.

कांग्रेस नेत्री शमा मोहम्मद ने बातचीत के दौरान कहा कि राहुल गांधी ने सभी लोगों को भारत जोड़ो यात्रा से जुड़ने की अपील की है. आज हर वर्ग हर जाति हर समाज के लोग भारत जोड़ो यात्रा से जुड़ रहे हैं. इसका प्रमाण जनसमर्थन है. यूथ कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष बी.वी श्रीनिवास ने अपनी बात रखते हुए कहा कि राहुल गांधी चल रहे हैं और जिस तरह से से यात्रा को समर्थन मिल रहा है, उसको देखकर बीजेपी के लोग जल रहे हैं जिसके चलते हर रोज अनर्गल और झूठे आरोप लगाए जा रहे हैं.

राजधानी दिल्ली में भारत जोड़ो यात्रा को ध्यान में रखते हुए दिल्ली पुलिस के द्वारा सुरक्षा के कड़े और पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. विशेष तौर पर यात्रा के दौरान भारी सुरक्षा बल की तैनाती पूरे रूट पर ना सिर्फ की गई है बल्कि ड्रोन से पूरे यात्रा की निगरानी पुलिस द्वारा की जाएगी. दिल्ली पुलिस के साथ सीआरपीएफ के जवानों को विशेष तौर पर यात्रा के मद्देनजर सुरक्षा के इंतजामों में लगाया गया है. खुद दिल्ली पुलिस के ज्वाइंट कमिश्नर दीपेंद्र पाठक द्वारा सुरक्षा इंतजामों का सुबह 9:00 बजे जायजा लिया गया था. भारत जोड़ो यात्रा आज 109 वें दिन दिल्ली में जिन रास्तों से होकर गुजरेगी उन रास्तों को पूरी तरीके से बंद कर दिया गया है, जिन्हें यात्रा के गुजरने के बाद भी खोल दिया जाएगा.

Last Updated :Jan 3, 2023, 2:27 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.