ETV Bharat / state

Navratri 2023: चांदनी चौक में 108 कन्या पूजन कार्यक्रम आयोजित, पाकिस्तान से आए परिवारों की बच्चियों ने लिया हिस्सा

author img

By

Published : Mar 31, 2023, 9:23 AM IST

राम मंदिर क्लोथ मार्किट चांदनी चौक में नवरात्रि और रामनवमी पर 108 कन्या पूजन कार्यक्रम आयोजित हुआ. इसी बीच पाकिस्तान से आए शरणार्थी परिवारों की बच्चियों का पूर्व महापौर जय प्रकाश ने तिलक लगाकर स्वागत किया.

Etv Bharat
Etv Bharat

नई दिल्ली: गुरूवार को दिल्ली और देश में नवरात्रि और रामनवमी जोश और उत्साह के साथ मनाई गई. इसी बीच 108 कन्या पूजन कार्यक्रम राम मंदिर क्लोथ बाजार चांदनी चौक में आयोजित किया गया. प्रोग्राम में पाकिस्तान से आए परिवारों की कन्याओं का भी पूजन किया गया.

पूर्व महापौर जय प्रकाश ने तिलक लगाकर कन्याओं का किया स्वागत

पूर्व महापौर ने कन्याओं को तिलक लगाकर कराया भोजन: बता दें कि रामनवमी चैत्र माह की नवमी को मनाई जाती है. इस दिन मर्यादा पुरुषोतम श्री राम का जन्म हुआ था. मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व महापौर जय प्रकाश ने कन्याओं के चरण धोकर तिलक और कन्याओं को भोजन करवाया. उन्होंने बताया कि हमारा देश तीज त्योहार और महोत्सव का देश है. जिसके कारण देश में हमेशा उत्साहपूर्ण माहौल बना रहता है, जहां देश में हर 10 किलोमीटर पर भाषा, रहन- सहन खान-पान बदलता है, लेकिन देश जुड़ा रहता है. उन्होंने कहा कि हमारे देश की हिन्दू संस्कृति, परंपरा और पुरानी मान्यताएं हैं.

पाकिस्तान से आए परिवारों की कन्याओं का हुआ पूजन: जय प्रकाश ने बताया कि पाकिस्तान से आए परिवारों की कन्याओं का पूजन कर बड़ा गर्व महसूस हो रहा है और मैं भारत की मोदी सरकार और विशेष तौर पर गृह मंत्री अमित शाह का धन्यवाद करता हूं, जिन्होंने देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में नागरिकता कानून पास किया. जिसके कारण सभी शरणार्थी परिवारों को नागरिकता मिल पाएगी. उन्होंने कहा कि हम सब मिलकर अनेकता में एकता बनाए रखे और देश को आगे बढ़ाने में सहयोग करें.

ये भी पढ़ें: Ram Navami 2023: जहांगीरपुरी में रामनवमी पर निकली भव्य शोभायात्रा, सुरक्षा के कड़े इंतजाम

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.