ETV Bharat / state

दिल्ली की 10 बड़ी खबरें @ 7 PM

author img

By

Published : Sep 30, 2020, 7:02 PM IST

देश की राजधानी दिल्ली में अब तक क्या रही सुर्खियां, कहां-कहां मिले सबसे ज्यादा कोरोना पॉजिटिव, कहां हुई कोरोना से मौत, कहां लॉकडाउन के बीच जारी है अपराध और किन मुद्दों पर जारी है सियासत. जानिए एक नजर में...

10 big news of delhi till 7 PM
दिल्ली कोरोना अपडेट दिल्ली कोरोना केसेस हाथरस गैंगरेप केस हाथरस गैंगरेप केस प्रियंका गांधी हाथरस गैंगरेप केस योगी आदित्यनाथ इस्तीफा हाथरस गैंगरेप पीड़िता अंतिम संस्कार दिल्ली जलबोर्ड बकाया पानी बिल नॉर्थ एमसीडी प्रोटेस्ट बाबरी विध्वंस मामला बाबरी विध्वंस मामला कल्याण सिंह हाथरस गैंगरेप केस एसआईटी

  • दिल्ली में कोरोना: 24 घंटे में सामने आए 3390 केस, ठीक हुए 3965 मरीज

राजधानी दिल्ली में कोरोना संक्रमण दर 5.67 फीसदी हो गई है, वहीं रिकवरी दर बढ़कर 88.47 फीसदी पर पहुंच गई है, जबकि कोरोना से मरने वालों की दर 1.92 फीसदी है.

  • बीच चौराहे फांसी पर लटकाए जाएं हाथरस गैंगरेप कांड के आरोपी: विमला बाथम

उत्तर प्रदेश महिला आयोग की अध्यक्ष विमला बाथम ने हाथरस गैंगरेप पीड़िता को जल्द न्याय दिलाने की मांग की है. ईटीवी भारत से एक्सक्लूसिव बातचीत में उन्होंने कहा कि आरोपियों को बीच चौराहे फांसी पर लटकाया जाए.

  • दिल्ली के किसानों को पराली गलाने के लिए कैप्सूल से बना घोल देगी केजरीवाल सरकार

पराली जलाने की वजह से होने वाली समस्या के समाधान का दिल्ली सरकार ने एक विकल्प ढूंढ लिया है. केजरीवाल सरकार अब दिल्ली के किसानों को पराली गलाने के लिए कैप्सूल बना घोल देगी. मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर इसे लेकर जानकारी दी है.

  • बाबरी विध्वंस फैसले पर प्रतिक्रियाएं

उत्तर प्रदेश के अयोध्या में बाबरी मस्जिद का विवादित ढांचा ढहाए जाने के मामले में सीबीआई की विशेष अदालत ने आज अपना फैसला सुना दिया. 28 साल बाद सुनाए गए इस फैसले में कोर्ट ने सभी 32 आरोपियों को बरी कर दिया. इस फैसले पर अलग-अलग प्रतिक्रियाएं सामने आ रही हैं.

  • बाबरी विध्वंस फैसले पर कल्याण सिंह ने जताई खुशी

यशोदा अस्पताल के कोरोना वार्ड में भर्ती उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कल्याण सिंह ने कोर्ट के फैसले पर खुशी जाहिर की. आज विवादित ढांचे मामले में सीबीआई की विशेष अदालत के फैसले से कल्याण सिंह काफी संतुष्ट दिखाई दिए.

  • नॉर्थ MCD सदन में उड़ी सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां

नॉर्थ एमसीडी में कल हुए सदन के अंदर आम आदमी पार्टी के सभी पार्षदों द्वारा ना सिर्फ सोशल डिस्टेंसिंग के सभी नियमों की जमकर धज्जियां उड़ाई गई, बल्कि किसी भी पार्षद ने विरोध प्रदर्शन के दौरान मास्क नहीं पहना था. जो बेहद हैरान कर देने वाला है.

  • हाथरस गैंगरेप : एसआईटी का गठन, पीएम ने सीएम योगी से की बात

यूपी के हाथरस गैंगरेप पीड़िता का शव देर रात उसके गांव पहुंचा और ग्रामीणों के भारी विरोध के बीच प्रशासन ने गैंगरेप पीड़िता का अंतिम संस्कार करा दिया. वहीं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा हाथरस की घटना पर जांच हेतु तीन सदस्यीय एसआईटी गठित की गई है.

  • प्रियंका गांधी ने हाथरस मामले को लेकर योगी आदित्यनाथ का इस्तीफा मांगा

उत्तर प्रदेश के हथरस जिले में हुई घटना के बाद कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने वहां के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से इस्तीफे की मांग की है.

  • आधी रात को पीड़िता का हुआ अंतिम संस्कार, CM-डिप्टी सीएम बोले- 'यह बलात्कारी मानसिकता'

हाथरस की बलात्कार पीड़िता के शव का पुलिस द्वारा रात ढाई बजे अंतिम संस्कार को लेकर सवाल खड़े हो रहे हैं. दिल्ली के मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री ने इसे बलात्कारी मानसिकता से जोड़ दिया है.

  • पानी के बकाया बिल माफ करने की योजना की आखिरी तारीख बढ़ी

दिल्ली जल बोर्ड ने पानी के बकाया बिल माफ करने की योजना अब 31 दिसंबर तक बढ़ा दी है. पहले यह योजना 30 सितंबर यानि आज तक लागू थी. इसके तहत उपभोक्ता 31 मार्च 2019 तक का पानी बिल का मूल बकाया 30 सितंबर यानि आज तक जमा करा देते, तो उनको लेट पेमेंट चार्ज पर 100 फीसद की छूट मिलती. अब इस योजना का लाभ 31 दिसंबर तक भुगतान उठा सकते हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.