विवेक विहार इलाके में युवक की चाकू से गोदकर हत्या

author img

By

Published : Jan 27, 2023, 4:20 PM IST

विवेक विहार इलाके में युवक की चाकू से गोदकर हत्या

मृतक की पहचान सुरजीत(19) के तौर पर हुई है. सुरजीत विवेक विहार इलाके के झिलमिल कॉलोनी में परिवार के साथ रहता था. परिवार में माता-पिता दो भाई और एक बहन है. वह पेशे से इलेक्ट्रिशियन था. परिजनों ने बताया कि गुरुवार देर शाम दोस्तों के साथ जाने का कहकर घर से निकला था. रात करीब साढ़े दस बजे परिवार को उसके मौत की खबर मिली. आरोपियों ने सूरजमल पार्क के बाहर उसके पेट, गर्दन और शरीर कई हिस्सों पर चाकू से वार किया था. घायल अवस्था में उसे अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

विवेक विहार इलाके में युवक की चाकू से गोदकर हत्या

नई दिल्ली: शाहदरा जिले के विवेक विहार थाना क्षेत्र में पार्क के बाहर हुए झगड़े में 19 साल के युवक की चाकू से गोदकर हत्या कर दी गई. सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और मामले की जांच में जुट गई है. पुलिस ने मामले में हत्या का मुकदमा दर्ज किया है. आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.

मृतक की पहचान सुरजीत(19) के तौर पर हुई है. सुरजीत विवेक विहार इलाके के झिलमिल कॉलोनी में परिवार के साथ रहता था. परिवार में माता-पिता दो भाई और एक बहन है. वह पेशे से इलेक्ट्रिशियन था. परिजनों ने बताया कि गुरुवार देर शाम दोस्तों के साथ जाने का कहकर घर से निकला था. रात करीब साढ़े दस बजे परिवार को उसके मौत की खबर मिली. आरोपियों ने सूरजमल पार्क के बाहर उसके पेट, गर्दन और शरीर कई हिस्सों पर चाकू से वार किया था. घायल अवस्था में उसे अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

इसे भी पढ़ें: नोएडा में 15वीं मंजिल से गिरकर महिला वकील की मौत, जांच में जुटी पुलिस

परिवार का कहना है कि घटनास्थल पर खाली खोखे भी मिले हैं जिससे लगता है कि आरोपियों ने गोली भी चलाई थी. परिवार का कहना है कि उन्हें शक है कि किसी बात को लेकर दोस्तों के बीच झगड़ा हुआ होगा और आरोपियों ने घेरकर सुरजीत पर चाकू से हमला कर दिया. शाहदरा जिला के वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों ने बताया कि आरोपी के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. कई आरोपियों की पहचान भी कर ली गई है. आरोपियों की उम्र 18 साल के आसपास है, सभी अपने घर से फरार हैं. आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.

यह भी पढ़ें-BBC Documentary Controversy: बीबीसी की डॉक्यूमेंट्री की स्क्रीनिंग रुकवाने के लिए प्रशासन ने कटवाई लाइट, पथराव
यह भी पढ़ें-BBC Documentary Controversy: जेएनयू, जामिया, डीयू के बाद अंबेडकर यूनिवर्सिटी में BBC की मोदी डॉक्यूमेंट्री की होगी स्क्रीनिंग

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.