ETV Bharat / state

ग्रेटर नोएडाः यमुना प्राधिकरण ने जेवर विधानसभा में पांच बसों का संचालन किया शुरू

author img

By

Published : Mar 25, 2023, 3:39 PM IST

यमुना प्राधिकरण ने ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों के लोगों को बेहतर परिवहन सुविधाएं देने के लिए पांच बसों का संचालन शुरू किया है. इस मौके पर जेवर से विधायक धीरेंद्र सिंह भी मौजूद रहे. उन्होंने इस अवसर पर कहा कि फिलहाल पांच बसें चलाई जा रही हैं. प्राधिकरण के अधिसूचित ग्रामीण क्षेत्रों में रहने वाले लोगों तथा औद्योगिक क्षेत्र में आने वाले लोगों को इनसे लाभ मिलेगा.

Etv Bharat
Etv Bharat

नई दिल्ली/ग्रेटर नोएडा: उत्तर प्रदेश सरकार के एक वर्ष पूरा होने के उपलक्ष्य पर जेवर की जनता को एक और उपहार मिला है. यमुना प्राधिकरण ने ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों के लोगों को बेहतर परिवहन सुविधाएं देने के लिए पांच बसों का संचालन शुरू किया है. इन बसों से ग्रामीण क्षेत्र के लोगों को आने जाने में काफी सहूलियत मिलेंगी. इस मौके पर जेवर विधायक धीरेंद्र सिंह ने यमुना एक्सप्रेस वे औद्योगिक विकास प्राधिकरण के अधिकारियों और ग्रामीणों के साथ बस में बैठकर यात्रा भी की.

जेवर विधानसभा से विधायक ठाकुर धीरेंद्र सिंह ने बताया कि फिलहाल पांच बस चलाकर प्राधिकरण के अधिसूचित ग्रामीण क्षेत्रों में रहने वाले लोगों तथा औद्योगिक क्षेत्र में आने वाले लोगों को इनसे लाभ मिलेगा. इससे विशेष कर छात्र जो ग्रेटर नोएडा आदि जगह पर पढ़ने जाते हैं, उन्हें ध्यान में रखकर इन बसों का रूट बनाया जाएगा. उन्होंने कहा कि इन बसों के चलने से दैनिक यात्रियों को काफी सुविधा मिलेगी और हमारा प्रयास होगा कि आधे घंटे से एक घंटे के बीच में लोगों को अपने स्थान से बस की सुविधा उपलब्ध हो जाए. जेवर विधानसभा में लोगों को ग्रेटर नोएडा आने जाने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है, क्योंकि वहां पर बसों का संचालन सही तरीके से नहीं है. उसी में सुधार करते हुए यमुना प्राधिकरण में फिलहाल पांच बसें चलाने की शुरुआत की है.

जेवर विधानसभा के लिए अभी पांच बसों से शुरुआत की गई है. यह पांच बसें जेवर विधानसभा के अलग-अलग क्षेत्रों जैसे जेवर, दनकौर और रबूपुरा होते हुए द्रोणाचार्य कॉलेज, नोएडा इंटरनेशनल यूनिवर्सिटी, गौतम बुध यूनिवर्सिटी और जिम्स हॉस्पिटल से परी चौक होते हुए नोएडा बोटेनिकल गार्डन तक जाएगी. इससे नोएडा में नौकरी करने वाले, पढ़ाई करने वाले और दैनिक जरूरतों के लिए आने-जाने वाले लोगों को काफी सहूलियत मिलेगी. अभी पांच बसों का संचालन शुरू कर दिया गया है और लोगों की जरूरतों को देखते हुए आगे इनकी संख्या में इजाफा किया जाएगा. इन बसों के संचालन से जेवर विधानसभा की कनेक्टिविटी नोएडा और ग्रेटर नोएडा से जुड़ जाएगी.

ये भी पढ़ेंः Land For Job Scam: तेजस्वी से CBI की पूछताछ खत्म, मीसा भारती भी ED दफ्तर से निकलीं

शनिवार को सेक्टर 22डी में यमुना प्राधिकरण कार्यालय से इनकी शुरुआत हुई. इस कार्यक्रम में विभिन्न गांवों से सैकड़ों लोग उपस्थित रहे तथा यमुना प्राधिकरण की तरफ से ओएसडी शैलेंद्र भाटिया, जीएम के के सिंह, डीजीएम एके सिंह राजवीर सिंह तथा विभिन्न विभागों से अधिकारी मौजूद रहे.

ये भी पढ़ेंः Americans take out rally: सैन फ्रांसिस्को वाणिज्य दूतावास पर हमले के विरोध में भारतीय-अमेरिकियों ने रैली निकाली

TAGGED:

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.