ETV Bharat / state

Crime in Delhi: हेड मसाज कराने गई महिला के साथ छेड़छाड़, शिकायत करने पर दी गंभीर परिणाम भुगतने की धमकी

author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Aug 22, 2023, 10:58 PM IST

नोएडा सेक्टर 44 में महिला के साथ सैलून में छेड़छाड़ की घटना को सैलून में ही कार्यरत कर्मचारी ने अंजाम दिया. पीड़िता ने मामले को लेकर केस दर्ज किया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है और जल्द मामले का खुलासा करने का दावा कर रही है.

Etv Bharat
Etv Bharat

नई दिल्ली/नोएडा: गौतम बुद्ध नगर कमिश्नरी में नोएडा थाना सेक्टर 39 क्षेत्र के सेक्टर 44 में महिला के साथ युवक ने छेड़छाड़ की. हेड मसाज के दौरान एक महिला के साथ मसाज करने वाले युवक द्वारा ने छेड़छाड़ की और विरोध करने पर युवक ने महिला को धमकी भी दे दी. घटना के संबंध में पीड़िता ने मंगलवार को थाने पर मुकदमा दर्ज कराया.

मसाज के दौरान महिला से छेड़खानी: हेड मसाज करने के दौरान सैलून में कार्यरत कर्मचारी ने महिला के साथ छेड़खानी की और विरोध करने पर गंभीर परिणाम भुगतने की धमकी दी. महिला की शिकायत पर थाना सेक्टर-39 पुलिस ने केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है. शिकायत में फरीदाबाद निवासी महिला ने बताया कि सोमवार शाम सात बजकर 40 मिनट पर जब वह सेक्टर-44 स्थित सैलून में हेड मसाज करवा रही थी, तभी मसाज कर रहे साहिल ने उससे छेड़खानी की. आपत्ति दर्ज कराने के बाद भी उसकी हरकत में सुधार नहीं आया. रिसेप्शन पर शिकायत करने के बाद भी जब आरोपी कर्मचारी पर कार्रवाई नहीं हुई तो महिला ने इसकी शिकायत नजदीकी पुलिस स्टेशन में की. महिला ने घटना की सीसीटीवी फुटेज और ऑडियो होने का भी दावा पुलिस से किया है.

ये भी पढ़ें: Thief Arrested: दिल्ली पुलिस के हत्थे चढ़ा दो शातिर चोर, गहने और पिकअप वैन बरामद

पुलिस कर रही है जांच: सैलून में महिला के साथ हुई छेड़छाड़ के संबंध में ज्यादा जानकारी देते हुए थाना सेक्टर 39 की पुलिस ने कहा कि जांच की जा रही है. प्रभारी निरीक्षक जितेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि पीड़िता द्वारा दी गई तहरीर के आधार पर संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है. मामले की जांच की जा रही है, घटना में दोषी आरोपी की तलाश की जा रही है. जल्द ही उसकी गिरफ्तारी कर पूरे मामले का खुलासा किया जाएगा.

ये भी पढ़ें: Delhi Crime: साउथ दिल्ली में बदमाशों के टारगेट पर महिलाएं, साउथ-एक्स में लेडी डॉक्टर से चेन स्नैचिंग

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.