ETV Bharat / state

गाजियाबाद: घरेलू कलह से आजिज आकर महिला ने बेटी को चूहे मारने की दवा देकर खुद भी खाया जहर, मासूम की मौत

author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Dec 19, 2023, 6:00 PM IST

गाजियाबाद के लोनी बॉर्डर इलाके में एक महिला ने अपनी बेटी को चूहे मारने की दवा खिलाकर खुद भी जहर खा लिया. जहर से मासूम की मौत हो गई जबकि महिला का अस्पताल में इलाज चल रहा है.

Etv Bharat
Etv Bharat

रवि प्रकाश एसीपी लोनी

नई दिल्ली/गाजियाबाद: गाजियाबाद में एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है. एक महिला ने अपनी 3 साल की बेटी को चूहे मारने वाली दवा खिला दी फिर खुद भी वही जहर खा लिया. मासूम बच्ची की मौत हो गई है जबकि महिला अस्पताल में एडमिट है. पुलिस मामले की जांच-पड़ताल कर रही है.

मामला गाजियाबाद के लोनी बॉर्डर इलाके के संतोष विहार का है. जहां मंगलवार की सुबह एक परेशान करने वाली खबर आई. पुलिस को सूचना मिली कि अस्पताल में एक महिला और उसकी 3 वर्षीय बेटी एडमिट है. पुलिस ने मौके पर पहुंच कर जानकारी एकत्रित करनी शुरू की, इस बीच बच्ची की मौत हो गई. जानकारी करने पर पता चला कि दोनों ने चूहे मारने की दवाई खाई थी.

ये भी पढ़ें: गाजियाबाद में चाय के लिए हत्यारा बना पति, पत्नी को उतारा मौत के घाट

जांच में पता चला कि घरेलू झगड़े के दौरान महिला ने यह खौफनाक कदम उठाया. पहले उसने बच्ची को चूहे मारने की दवा दी फिर खुद भी खा लिया. बच्ची की मौत होने से उसके परिवार का रो-रोकर बुरा हाल है. वहीं महिला अस्पताल में जिंदगी और मौत के बीच की जंग लड़ रही है.

मामले में पुलिस का कहना है कि आगे की जांच-पड़ताल की जा रही है. बच्ची की लाश को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है जबकि महिला के परिवार वालों से आगे की जानकारी जुटाई जा रही है. घटना में कोई सुसाइड नोट मिलने की खबर नहीं है. मामले में सभी पहलुओं की जांच की जा रही है.

गाजियाबाद में मंगलवार को ही भोजपुर इलाके से भी एक दिल दहला देने वाली खबर आई जब चाय बनाने में देरी होने पर पति ने पत्नी की हत्या कर दी. इन दोनों घटनाओं को सुनकर गाजियाबाद के लोग आहत हैं. सोशल मीडिया पर इन घटनाओं की चर्चा हो रही है. मामूली बातों पर होने वाले घरेलू झगड़े में मौत के ये मामले चौंका देने वाले हैं.

ये भी पढ़ें: गाजियाबाद: ऑनर किलिंग में दो भाइयों ने की बहन की हत्या, लाश की तलाश में जुटी पुलिस और NDRF


ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.