ETV Bharat / state

Women Murdered: नंबर नहीं देने पर महिला ने प्रेमी की बहन पर किया था ब्लेड से हमला, हुई मौत

author img

By

Published : Jun 11, 2023, 8:54 PM IST

गाजियाबाद में एक महिला ने दूसरी महिला को ब्लेड मार दिया. वो भी सिर्फ इसलिए क्योंकि उसने अपने भाई का नंबर देने से मना कर दिया. मामला प्रेम प्रसंग का बताया जा रहा है, जिसमें आरोपी महिला को गिरफ्तार कर लिया गया है.

महिला ने किया प्रेमी की बहन पर किया ब्लेड से हमला
महिला ने किया प्रेमी की बहन पर किया ब्लेड से हमला

अभिषेक श्रीवास्तव, एसीपी

नई दिल्ली/गाजियाबाद: गाजियाबाद में एक महिला द्वारा दूसरी महिला की ब्लेड मारकर हत्या करने का मामला सामने आया है. बताया कि महिला पति से अलग रहती थी, जिसके दौरान उसका एक व्यक्ति से प्रेम प्रसंग चल रहा था. लेकिन कुछ समय बाद उसके प्रेमी ने बातचीत बंद कर दी और अपना नंबर भी बदल दिया. इसके बाद महिला ने प्रेमी की बहन से उसका नंबर मांगा, लेकिन उसने भी नंबर देने से इनकार कर दिया. इसी बात पर महिला ने प्रेमी की बहन पर ब्लेड से हमला कर दिया, जिसके बाद अस्पताल में इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. आरोपी महिला को गिरफ्तार कर लिया गया है.

घर पहुंचकर मारा ब्लेड: दरअसल, मामला कवि नगर थाना क्षेत्र के गोविंदपुरम इलाके का है. पुलिस ने महिला को गिरफ्तार कर लिया है. बताया जा रहा है कि 9 जून को महिला गोविंदपुरम इलाके में पीड़ित महिला के घर गई थी. उसने उसके गले पर ब्लेड से हमला कर दिया. इसके बाद उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया, लेकिन रविवार को उसने दम तोड़ दिया.

यह भी पढ़ें-Man Killed his Wife: जंगल में ले जाकर की पत्नी की हत्या, फिर दर कराई गुमशुदगी की रिपोर्ट, जानें पूरा मामला

नंबर न देना बनी मौत की वजह: बताया जा रहा है कि आरोपी महिला अपने पति से लंबे समय से अलग रह रही थी. इसी बीच उसका अफेयर हो गया था. मगर कुछ समय बाद यह अफेयर खत्म हो गया. इसके बाद आरोपी प्रेमी का नया नंबर लेने के लिए कई बार उसके बहन के घर गई, लेकिन उसने अपने भाई का नंबर देने से इनकार कर दिया.

9 जून को भी वह नंबर के लिए ही उसके घर पहुंची थी. लेकिन जब नंबर देने से इनकार कर दिया तो उसने अपने पर्स से पेपर कटिंग ब्लेड निकाला और उसके गले पर मार दिया. शुरू में पुलिस को पता चला था कि किचन में रखे चाकू से हमला किया गया, लेकिन बाद में ब्लेड से हमला होने की बात सामने आई. पुलिस ने मौके से पेपर कटिंग ब्लेड भी बरामद कर लिया है. मामले में पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है.

यह भी पढ़ें-Bihar Crime : पत्नी से विवाद में ढाई साल की बेटी की हत्या, जेसीबी से गड्ढा खोदकर दफनाया

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.