ETV Bharat / state

जिला अस्पताल में वॉर्ड बॉय का रिश्वत लेते हुए वीडियो वायरल, वॉर्ड बॉय ने बताया किस के कहने पर किया ये

author img

By

Published : Dec 18, 2022, 12:10 PM IST

Updated : Dec 18, 2022, 7:24 PM IST

गाजियाबाद जिला अस्पताल में वॉर्ड बॉय ने हर्निया का इलाज कराने आए मरीज से रिश्वत की मांग की, जिसके बाद मरीज द्वारा उसे रिश्वत दी भी गई. लेकिन इस घटना का वीडियो बना लिया गया, जिसके आधार पर वॉर्ड बॉय को हिरासत में ले लिया गया (ward boy taking bribe in district hospital) है. हालांकि वॉर्ड बॉय ने ऑन कैमरा यह बताया कि उसने किस के कहने पर रिश्वत ली.

ward boy taking bribe in district hospital
ward boy taking bribe in district hospital

वॉर्ड बॉय का रिश्वत लेते हुए वीडियो वायरल

नई दिल्ली/गाजियाबाद: गाजियाबाद जिले के सरकारी अस्पताल में ऑपरेशन के लिए रिश्वत लेने के मामला सामने आया (ward boy taking bribe in district hospital) है, जिससे जुड़ा एक वीडियो वायरल हो रहा है. यहां शनिवार को एक वॉर्ड बॉय ने हर्निया के ऑपरेशन के लिए आए वकील की पत्नी से 5 हजार रुपए रिश्वत की मांग कर डाली, जिसपर पीड़ित पक्ष ने 3 हजार रुपए एडवांस दिए. लेकिन इस दौरान वॉर्ड बॉय का वीडियो बना लिया गया. इस मामले में सीएमएस (Chief Medical Superintendent) की तरफ से लिखित शिकायत दी गई है, जिसके बाद उन्होंने कहा कि भ्रष्टाचार को बिल्कुल बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और जो भी दोषी पाया जाएगा उस पर कार्रवाई होगी. वहीं वीडियो के वायरल होने के बाद आरोपी वार्ड बॉय को हिरासत में ले लिया गया है.

दरअसल एक वकील यहां पर हर्निया के इलाज के इलाज के लिए आए थे. इस दौरान ऑपरेशन की डेट नजदीक आने पर अस्पताल के वॉर्ड बॉय ने ऑपरेशन जल्दी और ठीक से करवाने के एवज में 5 हजार रुपये रिश्वत की मांग की. पहले तो वकील और उनकी पत्नी को कुछ समझ नहीं आया. लेकिन वकील की पत्नी के माध्यम से वॉर्ड बॉय को 3 हजार रुपये की रिश्वत एडवांस में दी गई. लेकिन इस घटना का वीडियो बना लिया गया और वकील के साथी के द्वारा ही यह एडवांस दिया गया. इसके बाद वीडियो दिखाकर सीएमएस डॉ. मनोज चतुर्वेदी से मामले की शिकायत की गई.

वीडियो देखने के बाद डॉ. चतुर्वेदी ने तुरंत पुलिस बुलाई और आरोपी वॉर्ड बॉय को उनके हवाले कर दिया. सीएमएस ने बताया कि मामले में जांच के आदेश भी दिए गए हैं और इसमें जो भी दोषी पाया जाएगा उसपर सख्त कार्रवाई की जाएगी. पुलिस ने आरोपी वॉर्ड बॉय को शनिवार शाम हिरासत में ले लिया, जिसके बाद पूछताछ शुरू कर दी गई है. जिला अस्पताल से रिश्वतखोरी का यह वीडियो सामने आने के बाद कई सवाल उठ रहे हैं. मामले में जिला अस्पताल ने अपने स्तर पर कमेटी भी बनाई है.

यह भी पढ़ें-नोएडा पुलिस का युवक को बैट से पीटने का वीडियो वायरल

इसपर पीड़िता किरण शर्मा ने बताया कि उनके पति का हर्निया का ऑपरेशन होना था लेकिन जिला अस्पताल में ऑपरेशन जल्दी कराने के बदले 5 हजार रुपए की मांग की गई थी, जिसके बाद 3 हजार रुपये एडवांस दिए गए. बाद में इसे लेकर सीएमएस से शिकायत की गई. वहीं आरोपी वॉर्ड बॉय से जब बात की गई तो वह जवाब देने से बचता नजर आया. हालांकि बाद में उसने बताया कि यह पैसे उसने किसी डॉक्टर के कहने पर लिए थे. उसने बताया कि वह अस्पताल में संविदा पर है. वहीं इस मामले में सीएमएस ने कहा है कि उन्होंने लिखित में पुलिस के पास शिकायत दर्ज कराई है. हमारे अस्पताल में भ्रष्टाचार को लेकर जीरो टॉलरेंस की पॉलिसी है. उन्होंने कहा कि वॉर्ड बॉय के साथ जिस व्यक्ति ने उसे ऐसा करने के लिए कहा है उसके खिलाफ भी सख्त कार्रवाई की जाएगी.

Last Updated : Dec 18, 2022, 7:24 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.