ETV Bharat / state

गाजियाबाद में मनाया गया UP दिवस, केंद्रीय मंत्री वीके सिंह और राज्य मंत्री नरेंद्र कश्यप हुए शामिल

author img

By

Published : Jan 26, 2023, 9:11 PM IST

गाजियाबाद में 24 जनवरी को उत्तर प्रदेश स्थापना दिवस मनाया गया. कार्यक्रम में केंद्रीय राज्य मंत्री जनरल वीके सिंह, उत्तर प्रदेश सरकार में राज्य मंत्री नरेंद्र कश्यप, विधायक अतुल गर्ग, विधायक सुनील शर्मा समेत कई जनप्रतिनिधि शामिल हुए.

D
D

नई दिल्ली/गाजियाबाद: गाजियाबाद में 24 जनवरी को यूपी स्थापना दिवस मनाया गया. 24 जनवरी 1950 को उत्तर प्रदेश को यह नाम मिला था. लोहिया नगर स्थित हिंदी भवन में जिला प्रशासन ने उत्तर प्रदेश दिवस मनाया. प्रदेश सरकार से संचालित योजनाओं को स्टॉल के माध्यम से प्रदर्शित कर मेले का रूप दिया गया. उत्तर प्रदेश स्थापना दिवस के कार्यक्रम में केंद्रीय राज्य मंत्री जनरल वीके सिंह, उत्तर प्रदेश सरकार में राज्य मंत्री नरेंद्र कश्यप, विधायक अतुल गर्ग, विधायक सुनील शर्मा समेत कई जनप्रतिनिधि शामिल हुए.

इस दौरान केंद्रीय राज्य मंत्री वीके सिंह ने कहा कि उत्तर प्रदेश आज उत्तम प्रदेश के नाम से जाना जाता है. उत्तर प्रदेश देश का सबसे बड़ा राज्य जहां गंगा, यमुना और सरस्वती का पवित्र संगम है, जहां प्रभु श्रीराम का भव्य मंदिर है. अनेक महापुरुषों ने जन्म उत्तर प्रदेश में लिया है. जिन्होंने राष्ट्र निर्माण में अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया है. स्थापना दिवस के अवसर पर उन्होंने राज्य के निवासियों को ढेरों शुभकामनाएं दी.

उत्तर प्रदेश सरकार में राज्य मंत्री नरेंद्र कश्यप ने कहा कि उत्तर प्रदेश देश की एक ऐसी धरोहर है, जहां पर भगवान श्रीराम ने जन्म लिया. मथुरा एक ऐसी धरोहर है, जहां पर भगवान कृष्ण ने जन्म लिया. ताज नगरी की पहचान ताजमहल के नाम से होती है. खेती किसानी में उत्तर प्रदेश अपना एक अलग पहचान रखता है. कुल मिलाकर बहुत कम समय में उत्तर प्रदेश देश और दुनिया में विकास की गति में बहुत तेजी के साथ आगे बढ़ा है. कार्यक्रम के दौरान राज्य मंत्री नरेंद्र कश्यप ने दिव्यांगजन को व्हील चेयर वितरित की. व्हील चेयर वितरित करते हुए उन्होंने कहा कि दिव्यांग समाज का अंग हैं. इनको आगे बढ़ने के लिए लगातार प्रोत्साहित किया जाना चाहिए.

इसे भी पढ़ें: LG Calling: वीके सक्सेना ने CM केजरीवाल को विधायकों और मंत्रियों के साथ राजभवन बुलाया

यूपी स्थापना दिवस के अवसर पर हिंदी भवन में विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन भी किया गया. इसमें महिला सशक्तीकरण थीम पर गीतांजलि पब्लिक स्कूल की छात्राओं ने ग्रुप डांस, आरोही सोनी ने गायन प्रस्तुति, राष्ट्रीय युवा पुरस्कार से सम्मानित दामिनी गुप्ता ने गीत प्रस्तुति की.

इसे भी पढ़ें: दो दिवसीय दिल्ली बीजेपी प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक शुक्रवार से, 2024 लोकसभा चुनाव को लेकर होगी चर्चा

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.