ETV Bharat / state

गाजियाबाद में आयोजित रन फॉर हार्ट हाफ मैराथन में दौड़े केंद्रीय मंत्री वीके सिंह

author img

By

Published : Nov 13, 2022, 11:12 AM IST

गाजियाबाद के यशोदा अस्पताल ने रन फॉर हार्ट हाफ मैराथन (Run for Heart Half Marathon) का आयोजन किया. इस मैराथन का फ्लैग ऑफ यशोदा हॉस्पिटल कौशांबी से केंद्रीय मंत्री वीके सिंह ने किया. यह मैराथन 5 किलोमीटर तक चली.

Etv Bharat
Etv Bharat

गाजियाबाद: स्वास्थ्य के प्रति सकारात्मक मैसेज देने के लिए गाजियाबाद के यशोदा अस्पताल ने हाफ मैराथन का आयोजन किया. इस हाफ मैराथन को सुबह के समय केंद्रीय मंत्री वीके सिंह ने हरी झंडी दिखाई और खुद भी इस दौड़ में हिस्सा लिया. गाजियाबाद में यह मैराथन 5 किलोमीटर तक चली, जिसमें एलिवेटेड रोड पर भी दो हजार से ज्यादा रनर्स दौड़ते हुए नजर आए. दिल्ली से लेकर महाराष्ट्र, राजस्थान और अन्य कई राज्यों से इस मैराथन में हिस्सा लेने के लिए लोग पहुंचे.

गाजियाबाद कौशांबी स्थित यशोदा अस्पताल ने रन फॉर हार्ट हाफ मैराथन (Run for Heart Half Marathon) का आयोजन किया. इस दौरान केंद्रीय मंत्री वीके सिंह और हजारों की संख्या में लोग रन फॉर हार्ट के लिए दौड़ते हुए नजर आए. यशोदा अस्पताल के मालिक पीएन अरोड़ा भी मौजूद रहे. इस मैराथन में हिस्सा लेने के लिए महाराष्ट्र, गुजरात और राजस्थान से भी लोग पहुंचे. मैराथन के जरिए लोगों को यह संदेश यही देना था कि अपने दिल को फिट रखना चाहिए.

रन फॉर हार्ट हाफ मैराथन

केंद्रीय मंत्री वीके सिंह ने कहा कि रन फॉर हार्ट हाफ मैराथन के पीछे एक मैसेज है. दौड़ने से हार्ट की पंपिंग अच्छी रहती है, जिससे आप हमेशा स्वस्थ भी महसूस करते हैं. वहीं यशोदा अस्पताल के मालिक पीएन अरोड़ा ने कहा कि फिटनेस का मैसेज देने के लिए हर साल यशोदा अस्पताल की तरफ से मैराथन का आयोजन किया जाता है. इस साल भी वही मैसेज दिया गया है जिसमें शामिल होने तमाम राज्यों से लोग पहुंचे है.

ये भी पढ़ें: DSLSA की नई पहल, वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए मिलेगी कानूनी सलाह

इस हाफ मैराथन में 2300 लोग सुबह 5 बजकर 45 पर 21 किलोमीटर से लेकर 5 किलोमीटर तक की दौड़े. यह हाफ मैराथन 2022, यशोदा हॉस्पिटल कौशांबी से शुरू होकर एलिवेटेड रोड तक पहुंची और फिर वापस यशोदा हॉस्पिटल कौशांबी पर ही खत्म हुई. हाफ मैराथन का फ्लैग ऑफ यशोदा हॉस्पिटल कौशांबी से केंद्रीय मंत्री वीके सिंह ने किया.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.