ETV Bharat / state

Greater Noida: बाढ़ के पानी में नहाने गए दो युवक नदी में डूबे, तलाश जारी

author img

By

Published : Jul 16, 2023, 1:44 PM IST

ग्रेटर नोएडा में बाढ़ के पानी में नहाने गए दो युवक डूब गए. दोनों युवकों के मोबाइल और कपड़े किनारे पर रखे मिले है. बताया जा रहा है कि नहाते समय दोनों बाढ़ के बहाव में बह गए होंगे.

Etv Bharat
Etv Bharat

नई दिल्ली/नोएडा: बाढ़ के पानी में नहाने गए दो युवक डूब गए. सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची. एनडीआरएफ व स्थानीय गोताखोरों की मदद से युवकों की तलाश की जा रही है. दोनों युवकों के कपड़े और फोन नदी के किनारे पर रखे हुए मिले हैं. बचाव दल दोनों युवकों की तलाश कर रहा है लेकिन अभी तक उनके बारे में कोई सूचना प्राप्त नहीं है.

दरअसल, यमुना में ज्यादा पानी आ जाने से ग्रेटर नोएडा के दर्जनों गांव में बाढ़ आ गई है, जिसके कारण पुलिस प्रशासन व एनडीआरएफ की टीम ने सभी ग्रामीणों को निकाल कर सुरक्षित स्थान पर पहुंचा दिया, लेकिन रविवार को दो युवक बाढ़ के पानी में नहाने चले गए और दोनों युवक पानी में डूब गए. आशंका जताई जा रही है कि दोनों युवक बहकर यमुना नदी की तरफ चले गए होंगे. सूचना के बाद गोताखोरों के माध्यम से उनकी तलाश की जा रही है.

पुलिस ने बताया कि दनकौर थाना क्षेत्र के मकनपुर गांव के रहने वाले धीरज (21) व संजीत (17) यमुना नदी के किनारे नहाने गए थे. नदी के किनारे नहाते समय एक बाढ़ के पानी के गहरे गड्ढे में चले गए और दोनों युवक उसमें डूब गए. वहीं, ग्रामीणों ने बताया कि दोनों युवकों के मोबाइल और कपड़े नदी के किनारे रखे हुए मिले हैं. युवकों की तलाश के लिए एनडीआरएफ और गोताखोरों की मदद से उनकी तलाश की जा रही है, लेकिन अभी तक दोनों युवकों का पता नहीं चल पाया है. पुलिस बाढ़ क्षेत्र पर नजर बनाए हुए हैं.

ये भी पढ़ें : Delhi Floods: बारिश के बाद भैरो सिंह मार्ग पर भरा पानी, ट्रैफिक पुलिस ने जारी की एडवाइजरी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.