ETV Bharat / state

Greater Noida: PET की परीक्षा में दूसरे के स्थान पर परीक्षा देने वाले दो मुन्नाभाइयों को किया गिरफ्तार

author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Oct 29, 2023, 11:02 PM IST

Etv Bharat
Etv Bharat

PET की परीक्षा में दूसरे के स्थान पर परीक्षा देने वाले दो मुन्नाभाइयों को रविवार को ग्रेटर नोएडा के सूरजपुर पुलिस ने गिरफ्तार किया है.

नई दिल्ली/ग्रेटर नोएडा: सूरजपुर पुलिस ने PET की परीक्षा के दौरान दो मुन्ना भाइयों को गिरफ्तार किया है, जो दूसरे परीक्षार्थी के स्थान पर फर्जी तरीके से परीक्षा देने कॉलेज पहुंंचे थे. परीक्षा केंद्र पर दोनों मुन्ना भाइयों के अंगूठे का निशान मैच नही हुआ जिसके बाद कॉलेज प्रधानाचार्य ने दोनों को पुलिस को सौंप दिया.

रविवार को ग्रेटर नोएडा के सूरजपुर थाना क्षेत्र के तिलपता गांव में स्थित भारतीय आदर्श इंटर कॉलेज में PET की परीक्षाएं आयोजित की गई था. जहां पर कॉलेज के प्रधानाचार्य ने सूरजपुर पुलिस को दो फर्जी परीक्षा देने वालों के खिलाफ शिकायत दी. जिसके आधार पर सूरजपुर पुलिस ने दोनों मुन्ना भाइयों को कॉलेज से गिरफ्तार कर लिया है.

उत्तर प्रदेश अधीनस्थ चयन आयोग (UPSSSC) के द्वारा प्रत्येक वर्ष प्राइमरी एलिजिबिलिटी टेस्ट (PET) का आयोजन किया जाता है. नोएडा पुलिस की मीडिया सेल द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार बताया गया कि रविवार को भारतीय आदर्श इंटर कॉलेज तिलपता के प्रधानाचार्य द्वारा पुलिस को तहरीर दी गई. जिसके आधार पर कॉलेज परिसर से दो फर्जी तरीके से परीक्षा देने वाले उम्मीदवारों को गिरफ्तार किया गया. आरोपियों की पहचान मथुरा जिले के थाना नोह् झील क्षेत्र के गांव नानकपुर भंगर निवासी उदयवीर और मथुरा के थाना नोह् झील क्षेत्र के गांव अनरदागढ़ी निवासी रविन्द्र सिंह के रूप में हुई है.

गिरफ्तार किए गए आरोपियों का अंगूठा मैच न होने पर कॉलेज प्रबंधन ने एसटीएफ गौतम बुद्ध नगर की टीम व सूरजपुर थाना पुलिस को सूचना दी. जिसके बाद पुलिस ने फर्जी आधार कार्ड तथा एंट्री कार्ड के साथ कॉलेज से दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. इसके बाद पुलिस ने कॉलेज प्रधानाचार्य की तहरीर के आधार पर 417, 419, 420, 467, 468, 471, 120बी व 3/ 9 उत्तर प्रदेश परीक्षा अधिनियम की धाराओं में मामला दर्ज कर उन्हें जेल भेज दिया.

ये भी पढ़ें: Crime In NCR: पुलिस पर छात्रों को जबरन थाने लाकर कार्रवाई करने का लगा आरोप, जानें पूरा मामला

ये भी पढ़ें: Noida: दो 'मुन्ना भाइयों' को पुलिस ने किया गिरफ्तार

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.