ETV Bharat / state

Delhi Crime: मेवात गैंग के दो ऑटो लिफ्टर गिरफ्तार, 11 दुपहिया वाहन बरामद

author img

By

Published : Jul 15, 2023, 9:09 PM IST

राष्ट्रीय राजधानी में अपराध और अपराधियों पर अंकुश लगाने के लिए दिल्ली पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही है. इसी क्रम में शनिवार को पुलिस की जॉइंट टीम ने मेवात गैंग के दो ऑटो लिफ्टरों को गिरफ्तार किया है. आरोपी के पास से 11 दुपहिया वाहन बरामद हुआ है.

Etv Bharat
Etv Bharat

नई दिल्ली: पूर्वी दिल्ली की एएटीएस और न्यू अशोक नगर थाने की जॉइंट टीम ने मेवात गैंग के दो ऑटो लिफ्टरों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने इन्हे चिल्ला स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स के पास से दबोचा है. गिरफ्तार आरोपी के पास से 11 दुपहिया वाहन, दो चाकू और तीन मास्टर की बरामद हुआ है. इनकी गिरफ्तारी से 17 मामलों का खुलासा हुआ हैं.

पूर्वी दिल्ली की डीसीपी अमृथा गुगुलोथ ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी की पहचान हरियाणा के पलवल निवासी 24 वर्षीय अमिर खान और हरियाणा के नूह निवासी 24 वर्षीय फैजल के तौर पर हुई है. डीसीपी ने बताया कि बीते कुछ दिनों में जिला में हुए वाहन चोरी की वारदातों की सीसीटीवी फुटेज खंगालने पर मेवात गिरोह के ऑटो लिफ्टर की वारदात में शामिल होने की जानकारी मिली. जिसके बाद उसे पकड़ने के लिए छापेमारी शुरू की गई.

इसे भी पढ़ें: Crime In Delhi: चोरी की कार के साथ तीन ऑटो लिफ्टर गिरफ्तार, पिस्तौल व कारतूस बरामद

7 जुलाई को न्यू अशोक नगर थाना पुलिस को सूचना मिली थी कि अमिर नाम का एक कुख्यात ऑटो लिफ्टर चिल्ला स्पोर्ट्स कंपलेक्स के पास चोरी की मोटरसाइकिल के साथ खड़ा है.
सूचना मिलते ही एएटीएस और न्यू अशोक नगर थाना पुलिस की जॉइंट टीम ने ट्रैप लगाकर चोरी के मोटरसाइकिल के साथ अमीर और फैसल को गिरफ्तार कर लिया. उनकी निशानदेही पर अब तक 11 दुपहिया वाहन बरामद हो चुके हैं. इनकी तलाशी में दो चाकू और वाहन चोरी में इस्तेमाल 3 मास्टर की बरामद हुआ.

इनकी गिरफ्तारी से अलग-अलग थाने में दर्ज 17 मामलों का खुलासा हुआ है, जिसमें वाहन चोरी के 16 मामले शामिल हैं. आमिर के खिलाफ पहले से एक मामला दर्ज है, जबकि फैजल के खिलाफ दो मामले दर्ज हैं.

इसे भी पढ़ें: Auto lifter Arrested: दिल्ली पुलिस के हत्थे चढ़ा शातिर ऑटो लिफ्टर, आरोपी के खिलाफ 30 मामले दर्ज

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.