ETV Bharat / state

लिफ्ट हादसे में आरोपी सुपरवाइजर सहित दो आरोपी गिरफ्तार, दोनों की लापरवाही से हुई थी घटना

author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Sep 19, 2023, 7:50 PM IST

लिफ्ट हादसा मामले में पुलिस ने दो और आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने फिनसिंग फोरमैन और सुपरवाइजर को गिरफ्तार किया है. लिफ्ट हादसे में लापरवाही के लिए दोनों आरोपी कसूरवार हैं.

Etv Bharat
Etv Bharat

नई दिल्ली/ नोएडा: बिसरख पुलिस ने अम्रपाली ड्रीम वैली के निर्माणाधीन साइट की लिफ्ट में हुए हादसे में फरार चल रहे फिनसिंग फोरमैन और सुपरवाइजर को गिरफ्तार कर लिया. लिफ्ट के गिरने से हुए हादसे में आठ लोगों की जान चली गई थी. मामले में कंस्ट्रक्शन कराने वाली कंपनी के जीएम सहित 9 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया था. नामजद में से दो आरोपी फरार चल रहे थे, जिन्हें पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.

क्या था मामला: ग्रेटर नोएडा वेस्ट में बिसरख थाना क्षेत्र के अंतर्गत अम्रपाली बिल्डर के ड्रीम वैली प्रोजेक्ट की निर्माणाधीन साइट पर लिफ्ट अचानक से टूट कर गिर गयी थी. उस वक्त लिफ्ट में 9 मजदूर सवार थे. लिफ्ट टूटने के बाद जैसे ही वह नीचे गिरी उसमें से नौ लोग घायल हो गए. इनमें से इलाज के दौरान आठ लोगों की मौत हो गई थी.

बिसरख पुलिस ने बताया कि 15 नवंबर को अम्रपाली ड्रीम वैली प्रोजेक्ट में कंस्ट्रक्शन साइट टेकजॉन 4 में सी ब्लॉक के टावर नंबर 12 पर 14वीं मंजिल से पैसेंजर लिफ्ट अचानक से गिर गई. आठ लोगों की मौत हो गई और एक की स्थिति अभी भी गंभीर है. मामले में बिसरख पुलिस ने साइट पर गिरधारी लाल कंस्ट्रक्शन प्राइवेट लिमिटेड के जीएम सहित नौ लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया. मामले को लेकर पुलिस ने दो जीएम सहित तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था. मंगलवार को पुलिस ने कंस्ट्रक्शन कंपनी के फिनशिंग फोरमैन मनोज कुमार माधव व सुपरवाइजर बोए लाल पासवान को कंस्ट्रक्शन साइड पर बनी झुग्गी के पास से गिरफ्तार किया है.

ये भी पढ़ें: सोसाइटी की 24वीं मंजिल से गिरकर छात्र की मौत, हादसा या आत्महत्या की जांच में जुटी पुलिस

लापरवाही से हुई घटना: पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी मनोज कुमार माधव व बोए लाल पासवान गिरधारी लाल कंस्ट्रक्शन प्राइवेट लिमिटेड कंपनी में सुपरवाइजर व फोरमैन के पद पर कार्यरत है. कंपनी की कंस्ट्रक्शन साइट पर लगी सभी लिफ्टों की देखरेख, रिपेयरिंग व अन्य कार्य की जिम्मेदारी दोनों आरोपियों की है. लिफ्ट लगातार खराब होती रहती थी. आरोपी ने जानबूझकर लापरवाही बरती और लिफ्ट को बारिश में चलाया, जिससे घटना हो गई. आरोपी जानबूझकर लिफ्ट के खराब होने के बाद भी जैसे-तैसे उसका संचालन करता रहता था.

ये भी पढ़ें: Greater Noida Lift Accident: कंस्ट्रक्शन कंपनी के जीएम एडमिन को नोएडा पुलिस ने किया गिरफ्तार

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.