ETV Bharat / state

Noida Traffic Route Changed: सेक्टर-71 से होशियारपुर की ओर जाने वाले स्लिप रोड पर जाने वाले देखें रूट चार्ट

author img

By

Published : Mar 30, 2023, 8:26 PM IST

नोएडा में रविवार को ट्रैफिक रूट बदला रहेगा. सेक्टर-71 से होशियारपुर की ओर जाने वाले स्लिप रोड पर जाने वालों के लिए ट्रैफिक पुलिस ने वैकल्पिक रूट को जारी किया है. जानिए...

dfd
df

नोएडा: सेक्टर-52 मेट्रो स्टेशन के पास सेक्टर-71 से होशियारपुर की ओर जाने वाले स्लिप रोड पर स्थित फुटओवर ब्रिज (एफओबी) के पिलर को हटाने के कारण रविवार को एक लेन पर आवागमन बंद रहेगा. ट्रैफिक पुलिस ने लोगों को असुविधा से बचने के लिए डायवर्जन का इस्तेमाल करने की सलाह दी है.

इन रूटों का करें पालनः एडवाइजरी के अनुसार, लिंक रोड पर डीएससी रोड, सेक्टर-78, 50 की ओर से आने वाला यातायात मानव रचना स्कूल तिराहा से सेक्टर-51 होकर ओर जा सकेगा. लिंक रोड पर डीएससी रोड, सेक्टर-78, 50 की ओर से आने वाला यातायात सेक्टर-71, 61, 60 होकर गंतव्य की ओर जा सकेगा.

बताया गया है कि किसान चौक, पर्थला की ओर से आकर अंडरपास होकर सिटी सेंटर की ओर जाने वाला यातायात बालकनाथ मन्दिर से यूटर्न लेकर सेक्टर-67 चौक, सेक्टर-60 होकर गंतव्य की ओर जा सकेगा. किसान चौक, पर्थला की ओर से आकर अंडरपास होकर सिटी सेंटर की ओर जाने वाला यातायात सेक्टर-71 से सेक्टर-51 मेट्रो स्टेशन की ओर जाकर यूटर्न लेकर मानव रचना स्कूल तिराहा से सेक्टर 51 होकर गंतव्य की ओर जा सकेगा.

यह भी पढ़ेंः मुखर्जी नगर में पुलिसकर्मियों और बदमाशों के बीच हाथापाई का वीडियो वायरल

सेक्टर-62, 60 की ओर से आकर अंडरपास होकर सिटी सेंटर की ओर जाने वाला यातायात सेक्टर-71 से सेक्टर-51 मेट्रो स्टेशन की ओर जाकर यूटर्न लेकर मानव रचना स्कूल तिराहा से सेक्टर-51 होकर गंतव्य की ओर जा सकेगा.

ट्रैफिक पुलिस ने जारी किया हेल्पलाइन नंबरः डीसीपी ट्रैफिक ने अनिल कुमार यादव ने बताया कि यातायात असुविधा उत्पन्न होने पर लोग हेल्प लाइन नंबर 9971009001 पर संपर्क कर सकते हैं. असुविधा से बचने के लिए लोग वैकल्पिक मार्गों का प्रयोग करें.

यह भी पढ़ेंः Remove Hijab : महिला को हिजाब उतारने पर किया मजबूर, सात गिरफ्तार

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.