ETV Bharat / state

जनता से रायशुमारी के लिए 'मैं भी केजरीवाल कैंपेन की' लक्ष्मीनगर से की शुरुआत

author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Dec 1, 2023, 6:00 PM IST

Main Bhi Kejriwal campaign launched from Laxmi Nagar: दिल्ली के लक्ष्मीनगर इलाके से शुक्रवार को AAP पार्टी ने 'मैं भी केजरीवाल कैंपेन' की शुरुआत की, जो 20 दिसंबर तक चलेगा. मौके पर दिल्ली सरकार के मंत्री गोपाल राय और पूर्व विधायक नितिन त्यागी कार्यकर्ताओं के साथ लोगों के बीच पर्चा बांटते नजर आए. मंत्री गोपाल राय का कहना है कि ऐसे में बीजेपी जब केजरीवाल को जेल में डालने में लगी है तो केजरीवाल क्या करेंगे ये जनता की राय के बाद तय किया जाएगा.

'मैं भी केजरीवाल कैंपेन की' लक्ष्मीनगर से की शुरूआत
'मैं भी केजरीवाल कैंपेन की' लक्ष्मीनगर से की शुरूआत

'मैं भी केजरीवाल कैंपेन की' लक्ष्मीनगर से की शुरूआत

नई दिल्ली: आम आदमी पार्टी की तरफ से दिल्ली के लक्ष्मी नगर विधानसभा क्षेत्र के गणेश नगर से मैं भी केजरीवाल कैंपेन की शुरुआत की गई. पार्टी के दिल्ली संयोजक और मंत्री गोपाल राय ने कैंपेन की शुरुआत की. पार्टी ने रायशुमारी के लिए इस बार फोन नंबर और ईमेल आईडी आदि जारी नहीं किया है. इस बार कार्यकर्ताओं को घर-घर भेजने का फैसला लिया है.

दिल्ली के अलावा आम आदमी पार्टी ने पंजाब से गुजरात तक मुख्यमंत्री पद के चेहरे के लिए चुनाव और अन्य कुछ मुद्दों पर पहले भी रायशुमारी कर चुकी है. हालांकि पहली बार पार्टी ने इसके लिए ऑफलाइन मोड का चुनाव किया है. इस मौके पर लक्ष्मी नगर से आम आदमी पार्टी के पूर्व विधायक नितिन त्यागी के साथ ही स्थानीय आम आदमी पार्टी के नेता और कार्यकर्ता मौजूद रहे.

ये भी पढ़ें :सौरभ भारद्वाज ने ईडी की कार्रवाई पर उठाया सवाल, BJP बोली- केजरीवाल ईमानदार तो जवाब दें

कार्यकर्ता घर-घर जाकर लोगों के बीच पर्चा बांट रहे हैं. इसमें शराब घोटाले के आरोप को बेबुनियाद बताया गया है. इसके अलावा गिरफ्तारी होने पर अरविंद केजरीवाल को जेल से सरकार चलाना चाहिए या इस्तीफा देना चाहिए, इसको लेकर लोगों से उनकी राय जानने के लिए एक फॉर्म पर सिग्नेचर लिया जा रहा हैं.

इस दौरान मंत्री राय ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी अरविंद केजरीवाल को गिरफ्तार कराने में लगी हैं. ऐसे में अगर अरविंद केजरीवाल को गिरफ्तार किया जाता है तो अरविंद केजरीवाल को इस्तीफा देना चाहिए या जेल से सरकार चलानी चाहिए. इस बात की राय के लिए मैं भी केजरीवाल अभियान की शुरुआत की गई है. लक्ष्मी नगर से इस अभियान की शुरुआत की गई है. लोगों का अच्छा रिस्पांस है. लोग चाहते हैं केजरीवाल को इस्तीफा नहीं देना चाहिए. उन्हें सरकार चलानी चाहिए. वो अच्छी सरकार चला रहे हैं.

राय ने कहा कि यह अभियान 20 दिसंबर तक चलेगा. आम आदमी पार्टी के विधायक,पार्षद, नेता और कार्यकर्ता घर-घर जाकर लोगों से उनका राय लेंगे और लोगों की राय पर ही अरविंद केजरीवाल जेल जाने की स्थिति में कोई फैसला लेंगे.

ये भी पढ़ें :नेता प्रतिपक्ष राजा इकबाल सिंह ने AAP और दिल्ली सरकार पर लगाए गंभीर आरोप, कही ये बातें

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.