ETV Bharat / state

ज्लेलरी शॉप में तीन बदमाशों ने बंदूक की नोंक पर की लाखों की लूट, एक बदमाश को दुकान के स्टाफ ने दबोचा

author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Nov 1, 2023, 8:47 AM IST

Updated : Nov 1, 2023, 9:53 AM IST

दिल्ली में लूट की घटनाएं कम होने का नाम ही नहीं ले रही हैं. ताजा मामला करावल नगर इलाके में सामने आया, जहां बदमाशों ने ज्वेलरी शॉप में बंदूक की नोंक पर लाखों की लूट को अंजाम दिया. हालांकि एक बदमाश को दुकान के स्टाफ ने पकड़ लिया, जिससे पूछताछ की जा रही है. Three miscreants robbed jewelery shop at gunpoint

Three miscreants robbed jewelery shop at gunpoint
Three miscreants robbed jewelery shop at gunpoint

बंदूक की नोंक पर ज्लेलरी शॉप में लूट

नई दिल्ली: उत्तर पूर्वी दिल्ली के करावल नगर इलाके की ज्वेलरी शॉप में लूट की बड़ी घटना सामने आई है. यहां बदमाशों ने एक ज्वेलरी शॉप पर लूट की घटना को अंजाम दिया. लूट करने आए तीन में से एक बदमाश को ज्वेलरी शॉप के स्टाफ ने हिम्मत दिखाते हुए पकड़ लिया, लेकिन अन्य दो बदमाश ज्वेलरी लूटकर भागने में कामयाब रहे. सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने पकड़े गए बदमाश को गिरफ्तार कर लिया और उसके साथी की तलाश भी शुरू कर दी है. यह पूरी वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई.

पीड़ित दुकानदार संतोष बघेल ने बताया कि मंगलवार शाम करीब 4:30 बजे वह अपने बेटे और स्टाफ के साथ दुकान पर मौजूद थे. दुकान में कुछ ग्राहक भी थे. इसी दौरान हेलमेट पहने तीन बदमाश दुकान में घुसे और बंदूक की नोंक पर गहने लूटने लगे. इसके बाद जब उन्होंने भागने की कोशिश की, तो स्टाफ ने एक बदमाश को पकड़कर उसकी पिस्तौल छीन ली और जमीन पर धकेल दिया. हालांकि हाथापाई के बावजूद दो अन्य बदमाश भाग निकले.

  • 31 अक्टूबर को दिल्ली के उत्तर पूर्वी जिले के करावल नगर इलाके में तीन लोगों ने बंदूक की नोक पर एक आभूषण की दुकान में लूटपाट की। एक आरोपी पकड़ा गया है, उसके पास से एक पिस्तौल और 4 जिंदा कारतूस बरामद हुए हैं।

    (पुलिस द्वारा सीसीटीवी की पुष्टि की गई है) pic.twitter.com/JZAnL3NJDx

    — ANI_HindiNews (@AHindinews) November 1, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

यह भी पढ़ें-गाजियाबाद में सड़क से जा रही महिला से कुंडल छीनकर बदमाश फरार, वीडियो वायरल

उत्तर पूर्वी दिल्ली के डीसीपी जॉय टिर्की ने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और पकड़े गए बदमाश को गिरफ्तार कर लिया. उसकी पहचान फैजान के रूप में हुई है जो नंद नगरी इलाके का निवासी है. आरोपी के खिलाफ तीन मामले पहले से दर्ज हैं और वह एक हफ्ते पहले ही जेल से छूटकर बाहर आया था. उसके पास से चार जिंदा कारतूस के साथ पिस्टल बरामद की गई है. फिलहाल उससे पूछताछ कर उसके दोनों साथियों की पहचान करने की कोशिश की जा रही है. मौके से एक बाइक भी बरामद की गई है, जो बदमाश छोड़ भागे थे. डीसीपी ने बताया कि भाग रहे बदमाशों ने एक राहगीर की मोटरसाइकिल लूट ली है. उनकी गिरफ्तारी के लिए अलग-अलग जगहों पर छापेमारी की जा रही है.

यह भी पढ़ें-5 lakh robbery case: थाना नंद नगरी पुलिस ने 5 लाख की लूट के मुख्य आरोपी को किया गिरफ्तार, देशी पिस्तौल और जिंदा कारतूस जब्त

Last Updated : Nov 1, 2023, 9:53 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.