ETV Bharat / state

नोएडाः एक ही दिन में सामने आए ठगी के तीन मामले, एक में नौकरी दिलाने के नाम पर डेढ़ लाख रुपए की ठगी

author img

By

Published : Jan 30, 2023, 10:55 PM IST

नोएडा में इन दिनों ठगी की घटनाएं लगातार बढ़ रही है. सोमवार को दो अलग-अलग सेक्टरों में ठगी की तीन घटनाएं सामने आई. एक घटना में ठगी की वारदात को अंजाम नहीं दिया जा सका, लेकिन दो अन्य घटनाओं में आरोपियों ने दो लोगों को चूना लगा दिया. एक घटना में लोन देने का झांसा देकर हजारों रुपए ठग लिए. वहीं अन्य घटना सेक्टर 24 का है, जहां नौकरी दिलाने के नाम पर डेढ़ लाख रुपए ठग लिए गए.

17624283
17624283

नई दिल्ली/नोएडाः नोएडा में दो अलग-अलग थाना क्षेत्रों में ठगी के तीन मामले सामने आए हैं. पहला मामला नोएडा के थाना सेक्टर 20 का है, जहां आरोपी ने पीड़ित से उसके पास किसी महिला का अश्लील वीडियो होने का हवाला देकर ठगी का प्रयास किया. पीड़ित ने समय रहते पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद मामला टल गया. वहीं, दूसरा मामला थाना सेक्टर 20 पर सेक्टर 19 के रहने वाले एक व्यक्ति से लोन दिलाने का झांसा देकर हजारों रुपए ठगने का है. तीसरा मामला थाना सेक्टर 24 का है, जहां एक युवती से नौकरी दिलाने के नाम पर करीब डेढ़ लाख रुपए ठगी करने वालों ने ठग लिया.

पहले मामले में मेवात गिरोह के जालसाजों ने लोक निर्माण विभाग से सेवानिवृत्त इंजीनियर को ब्लैकमेल कर वसूली करने का प्रयास किया. जालसाजों द्वारा पैसे मांगने पर इंजीनियर ने मामले की शिकायत सेक्टर-20 कोतवाली पुलिस से कर दी. पुलिस को दी शिकायत में सेक्टर-26 के एक सेवानिवृत्त इंजीनियर ने बताया कि एक माह पहले अनजान नंबर से उनके मोबाइल पर व्हाट्सएप काल आई. काल रिसीव करने पर उधर से एक नग्न युवती की तस्वीर दिखी. इंजीनियर ने फोन काट दिया. इसके बाद अब उसी फोटो के जरिए ठगी की कोशिश हुई.

दूसरा मामला कम ब्याज पर घर बैठे लोन दिलाने का झांसा देकर ठगी का है, जहां साइबर जालसाजों ने एक व्यक्ति के साथ 25 हजार 800 रुपये की ठगी कर ली. सेक्टर-20 कोतवाली पुलिस को दी गई शिकायत में सेक्टर-19 के सन्नी थापर ने बताया कि बीते दिनों उनके पास बैंक का कर्मचारी बनकर एक युवक ने फोन किया और कम ब्याज पर घर बैठे ही लोन दिलाने का झांसा दिया. झांसे में लेने के बाद जालसाज ने प्रोसेसिंग चार्ज, इंश्योरेंस सहित अन्य कर का हवाला देकर 25 हजार 800 रुपये की रकम ट्रांसफर करवा ली. इसके बाद जब सन्नी से और पैसे की मांग की गई तो ठगी की आशंका हुई और उसने मामले की शिकायत पुलिस से की.

तीसरा मामला नामी कंपनी में मोटी सैलरी पर नौकरी लगवाने का झांसा देकर ठगों ने एक युवती से एक लाख 45 हजार रुपये की ठगी का है. थाना सेक्टर-24 पुलिस को दी गई शिकायत में सेक्टर-12 निवासी विभूति ने बताया कुछ समय पहले उनसे सारा और लोना नाम की युवतियों ने संपर्क किया और नामी कंपनी में नौकरी लगवाने का झांसा दिया. नौकरी लगवाने के नाम पर विभिन्न बहाने से दोनों ने युवती से एक लाख 45 हजार रुपये ट्रांसफर करा लिए. पैसे ट्रांसफर होने के बाद दोनों ने नंबर बंद कर दिया.

ये भी पढे़ंः गाजियाबादः मस्जिद में उर्दू पढ़ाने के दौरान में हाफिज ने की 12 वर्षीय बच्चे के साथ गंदी हरकत

वसंत कुंज का सेंधमार गिरफ्तारः वहीं, दक्षिण पश्चिम जिले के स्पेशल स्टाफ की टीम ने रात में घरों से सेंधमारी करने वाले एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. आरोपी की गिरफ्तारी के साथ उसके कब्जे से एक चोरी का मोबाइल फोन भी बरामद किया गया है. गिरफ्तार आरोपी की पहचान वसंत कुंज निवासी आयुष कुमार के रूप में की गई है. दक्षिण पश्चिम जिले के डीसीपी मनोज सी ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि 16 जनवरी को वसंत कुंज साउथ थाने में एक एफआईआर के जरिए शिकायतकर्ता ने रात में मोबाइल फोन और अन्य सामान चोरी की शिकायत दर्ज कराई. एक टीम गठित की गई और उसने लगातार छानबीन की तकनीकी निगरानी के आधार पर खुफिया जानकारी जुटाई बाद में एक आयुष कुमार नाम के व्यक्ति को गिरफ्तार किया.

ये भी पढ़ेंः Love, Sex & Dhokha: फैशन डिजाइनर गर्लफ्रेंड ने छोड़ा तो बॉयफ्रेंड ने इंस्टाग्राम पर डाला प्राइवेट फोटो

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.