ETV Bharat / state

नोएडा पुलिस: अश्लील वीडियो और नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी करने वाले तीन गिरफ्तार

author img

By

Published : Feb 17, 2023, 11:00 AM IST

Updated : Feb 17, 2023, 11:03 PM IST

Three arrested for cheating from Noida
Three arrested for cheating from Noida

नोएडा पुलिस ने तीन ऐसे बदमाशों को गिरफ्तार किया है, जो अश्लील वीडियो और नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी करते थे. ये लोग अब तक करीब दर्जन भर से अधिक लोगों को अपनी ठगी का शिकार बना चुके हैं.

मामले की जानकारी देते नोएडा के डीसीपी हरीश चंदर

नई दिल्ली/नोएडा: सोशल मीडिया के माध्यम से लोगों को ठगने वाले गिरोह का भंडाफोड़ करते हुए नोएडा के थाना फेज़-1 पुलिस ने तीन शातिर ठगों को गिरफ्तार किया है, जबकि इनका एक साथी अभी भी फरार चल रहा है. ये लोग चाइनीज़ लोन एप के माध्यम से लोन लेने वालों के साथ ठगी करते थे. इनका फरार साथी इन्हें दो हजार से लेकर पांच हजार तक के लोन लेने वाले के डेटा उपलब्ध कराता था, जिसके बाद ये लोग सोशल मीडिया के माध्यम से अश्लील वीडियो और नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी करते थे. पकड़े गए आरोपी करीब दर्जनभर से अधिक लोगों को अपनी ठगी का शिकार बना चुके हैं.

पकड़े गए आरोपियों की पहचान सूरज, मनीष और राजीव के रूप में हुई है. वहीं इन्हें डाटा उपलब्ध कराने वाला साथी राजू अभी फरार है. राजू अपने साथियों से टेलीग्राम के माध्यम से बात करता है. यह कारोबार करीब एक साल से इन लोगों द्वारा संचालित किया जा रहा था. आरोपी खुद को लोन की रिकवरी करने वाला बताते थे, वहीं लोन लेने वाला अगर लोन देने में देरी करता या इनकी बातों को नहीं मानता तो ये लोग उसके अश्लील वीडियो बनाकर फेसबुक, इंस्टाग्राम सहित अन्य जगहों पर वायरल करने की धमकी देते थे.

नोएडा के डीसीपी हरीश चंदर का कहना है कि पकड़े गये तीनों आरोपी चाईनीज लोन ऐप, CASH WALLET APP, DUEL CASH APP, व अन्य ऐप के माध्यम से जो व्यक्ति लोन लेते थे. उन व्यक्तियों को यह तीनों लोग फोन करते थे, तथा जल्दी लोन चुकाने के लिये बोलते थे. साथ ही डराने, धमकाने के लिये उनके व्हाट्सऐप ग्रुप पर गन्दे विडियो भेजते थे और कहते थे कि अगर आपने लोन जल्दी चुकता नहीं किया तो यह गन्दे विडियो एडिट कर आपके जितने भी कान्टेक्ट लिस्ट में नाम हैं, उनको भेज देंगे. इस बात से लोग डर जाते थे तथा इनके बताये हुए बैंक अकान्ट में पेमेंट कर देते थे.

ये भी पढ़ें गाजियाबाद में बड़ी वारदात को अंजाम देने आया था 'चटनी', पुलिस ने दबोचा

14 फरवरी 23 को सनी निवासी हरियाणा ने 6 हजार रूपये , रूचिरा ने 2000 रूपये और आर सर्वनन ने डरकर इन्ही खातों में ट्रान्सफर किये हैं। तीनो ने बताया की इन लोगों ने हमसे पैसो की मांग की थी. तीनो ने बताया कि लोन लेने वालों का डाटा हमें हमारा साथी राजू उपलब्ध कराता था. हम लोग मिलकर लगभग 2 वर्ष से यही काम कर रहे हैं. हम लोग पहले नौकरी के नाम पर लोगो को ठगते थे. अब तक लगभग 1000 लोगों को अपनी ठगी का शिकार बना चुके हैं.

वहीं इस मामले में जानकारी देते हुए थाना फेज़-1 के प्रभारी निरीक्षण ध्रुव भूषण दुबे ने बताया कि यह गैंग अब तक दर्जनभर से अधिक लोगों के साथ ठगी कर चुका है. उन्होंने बताया कि यह गैंग लोगों के साथ मानसिक रूप से दबाव बनाकर पैसे लेता था. इसके साथ ही इनका फरार साथी राजू की गिरफ्तारी के बाद अन्य जानकारी और मामले का खुलासा किया गया है.

ये भी पढ़ें: दिल्ली पुलिस ने किया लूट गिरोह का किया भंडाफोड़, तीन बदमाश गिरफ्तार

Last Updated :Feb 17, 2023, 11:03 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.