ETV Bharat / state

नोएडा में 15 हजार करोड़ के फर्जीवाड़े के मामले में तीन आरोपियों को भगोड़ा घोषित किया गया

author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Sep 9, 2023, 8:35 PM IST

Updated : Sep 9, 2023, 8:44 PM IST

नोएडा में फर्जी फर्म का जीएसटी रजिस्ट्रेशन कर 15 हजार करोड़ रुपये के घोटाले के मामले में तीन आरोपियों को भगोड़ा घोषित किया गया है. मामले में पहले ही कई आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है.

तीन आरोपियों को भगोड़ा घोषित किया गया
तीन आरोपियों को भगोड़ा घोषित किया गया

नई दिल्ली/नोएडा: नोएडा में फर्जी पैन और आधार कार्ड सहित अन्य दस्तावेजों का इस्तेमाल कर 2660 फर्जी फर्म का जीएसटी रजिस्ट्रेशन कराकर सरकार के राजस्व को करीब 15 हजार करोड़ रुपये का नुकसान पहुंचाने वाले गिरोह के तीन आरोपियों को भगोड़ा घोषित किया गया है. इसके साथ ही सेक्टर 20 थाने की पुलिस ने न्यायालय के आदेश पर आरोपियों के मकानों पर नोटिस चस्पा कर दिया.

जिन आरोपियों को भगोड़ा घोषित किया गया है, उनमें वांछित चल रहे हरियाणा के सिरसा निवासी कुनाल मेहता उर्फ गोल्डी, आशीष अलावादी और बलदेव उर्फ बल्ली शामिल हैं. यह कार्रवाई नोएडा पुलिस ने आरोपियों के हरियाणा स्थित आवास पर पहुंचकर की आरोपियों के खिलाफ पुलिस ने मुनादी भी कराई कि आरोपियों को भगोड़ा घोषित कर दिया गया है.

मामले में गिरोह के पांच अन्य आरोपियों को भी पूर्व में भगोड़ा घोषित किया जा चुका है. साथ ही अब तक 22 आरोपियों की गिरफ्तारी देश के अलग-अलग हिस्से से की गई है. इनमें से नौ आरोपियों पर पुलिस ने 25-25 हजार रुपये का इनाम घोषित कर चुकी है. हालांकि अभी भी 12 आरोपी पुलिस की पकड़ से बाहर हैं, जिनकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस की चार टीमें बीते तीन माह से कई राज्यों में दबिश दे रही हैं. शनिवार को भी टीम ने दिल्ली और हरियाणा सहित कई ठिकानों पर दबिश दी. गौरतलब हे कि करीब तीन माह पहले यह घोटाला उजागर हुआ था. पुलिस लगातार तीनों आरोपियों को खोज रही है, लेकिन आरोपियों का कुछ पता नहीं चल रहा है.

यह भी पढ़ें-ग्रेटर नोएडा: एक लाख की सुपारी देकर सास ने कराई थी बहु की हत्या, तीन गिरफ्तार

यह भी पढ़ें-ग्रेटर नोएडा में दो चोरों व गांजा तस्कर को पुलिस ने किया गिरफ्तार, एक किलो से अधिक गांजा बरामद

Last Updated : Sep 9, 2023, 8:44 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.