ETV Bharat / state

ये योगी की पुलिस है, गोली का जवाब गोली से देती है: असीम अरुण

author img

By

Published : Apr 13, 2023, 7:53 PM IST

गाजियाबाद के प्रभारी मंत्री असीम अरुण ने कहा कि गाजियाबाद के मेयर पद, खोड़ा नगर पालिका अध्यक्ष पद समेत विभिन्न जिले के नगर निकायों के अध्यक्ष पदों के लिए संभावित प्रत्याशियों से आज उनका बायोडाटा लिया गया है. उनसे बातचीत की गई है. पार्टी द्वारा एक ऐसा पारदर्शी तरीका अपनाया गया है जिससे कि चुनाव लड़ने की इच्छा रखने वाला पार्टी का कोई भी सिपाही पीछे ना छूटे और उसे अपनी बात रखने का पूरा मौका मिले.

Etv Bharat
Etv Bharat

गाजियाबाद के प्रभारी मंत्री असीम अरुण

नई दिल्ली/गाजियाबाद: उत्तर प्रदेश सरकार के मंत्री और गाजियाबाद के प्रभारी मंत्री असीम अरुण ने कहा कि अखिलेश यादव उत्तर प्रदेश पुलिस की बहादुरी की कार्रवाई पर तरह-तरह के सवाल उठा रहे हैं जो सीधा संकेत है कि वह पूरी तरह से बौखला चुके हैं. अखिलेश यादव के नेतृत्व में जब समाजवादी पार्टी की सरकार चल रही थी उस वक्त पुलिस का मनोबल पार्टी के नेताओं ने ही धरातल में पहुंचा दिया था. अतीक अहमद के बेटे के हुए एनकाउंटर पर प्रतिक्रिया देते हुए उन्होंने ये बातें कहीं.

असीम अरुण गुरुवार को गाजियाबाद पहुंचे थे. उन्होंने भाजपा के महानगर कार्यालय पर केंद्रीय राज्य मंत्री वीके सिंह, महानगर अध्यक्ष संजीव शर्मा समेत कई नेताओं, जिन लोगों ने मेयर नगरपालिका अध्यक्ष आदि पदों के लिए आवेदन किया है, उनसे बातचीत की. कहा कि गाजियाबाद के मेयर पद, खोड़ा नगर पालिका अध्यक्ष पद समेत विभिन्न जिले के नगर निकायों के अध्यक्ष पदों के लिए संभावित प्रत्याशियों से आज उनका बायोडाटा लिया गया है. उनसे बातचीत की गई है. पार्टी द्वारा एक ऐसा पारदर्शी तरीका अपनाया गया है जिससे कि चुनाव लड़ने की इच्छा रखने वाला पार्टी का कोई भी सिपाही पीछे ना छूटे और उसे अपनी बात रखने का पूरा मौका मिले.

ये भी पढ़ें: ED ने 'बीबीसी इंडिया' के खिलाफ विदेशी फंडिंग में अनियमितता का मामला किया दर्ज

प्रभारी मंत्री असीम अरुण ने बताया कि तकरीबन डेढ़ सौ संभावित प्रत्याशियों से उन्होंने बातचीत की है. तमाम संभावित प्रत्याशियों की बात सुनी गई है. साथियों की शक्तियों का आकलन किया गया है. स्क्रीनिंग कमेटी को हम अपनी रिपोर्ट सौंपेंगे जिसके बाद स्क्रीनिंग कमेटी द्वारा तमाम आवेदन पर निर्णय लिया जाएगा. पार्टी सबसे मजबूत और स्वच्छ छवि के प्रत्याशियों को जमीन पर उतारेगी.

अतीक अहमद के बेटे के हुए एनकाउंटर पर प्रतिक्रिया देते हुए असीम अरुण ने कहा कि आज उत्तर प्रदेश पुलिस का मनोबल ऐसा है कि अगर अपराधी पुलिस पर गोली चलाते हैं तो पुलिस अपराधियों की गोली का जवाब अपनी गोली से देती है. अखिलेश यादव के नेतृत्व में जब समाजवादी पार्टी की सरकार चल रही थी उस वक्त पुलिस का मनोबल पार्टी के नेताओं ने ही धरातल में पहुंचा दिया था. अखिलेश सरकार में जब पुलिस पर कोई गोली चलती थी या हमला होता था तो पुलिस वाले अपनी जान बचाकर भागना बेहतर समझते थे.

असीम अरुण ने कहा कि आज उत्तर प्रदेश पुलिस बहादुरी के साथ अपराधियों का सामना कर रही है. मुझे इस बात का गौरव है कि हमारे प्रदेश की पुलिस ने अपराधियों का बहादुरी के साथ सामने किया है. आज अखिलेश यादव उत्तर प्रदेश पुलिस की बहादुरी की कार्रवाई पर तरह-तरह के सवाल उठा रहे हैं जो सीधा संकेत है कि अखिलेश यादव पूरी तरह से बौखला चुके हैं. पिछले सभी चुनावों में जनता समाजवादी पार्टी को सबक सिखाती आई है और आने वाले चुनाव में भी जनता सपा को हाशिए पर पहुंचाएगी.

ये भी पढ़ें: Sanjay Singh target on ED: AAP सांसद ED के निदेशक पर करेंगे मानहानि का केस, जानें क्या है मामला


ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.