नई दिल्ली : दिल्ली नगर निगम चुनाव में स्वराज इंडिया दिल्ली इकाई ने अपने उम्मीदवारों की प्रथम सूची जारी कर दी है. इस सूची में पार्टी ने लंबे समय से स्थानीय मुद्दों पर काम कर रहे कार्यकर्ताओं को उम्मीदवार बनाया है. इसमें ज्यादातर उम्मीदवार अन्ना आंदोलन से भी जुड़े रहे हैं.
स्वराज इंडिया के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष और दिल्ली नगर निगम चुनाव की चयन समिति के अध्यक्ष प्रो. अजीत झा ने पहली सूची की घोषणा करते हुए कहा की स्वराज इंडिया केवल उन सामाजिक कार्यकर्ता को ही अपना उम्मीदवार बना रही है, जो लंबे समय से अपने क्षेत्र में स्थानीय मुद्दों पर काम कर रहे हैं. उसके लिए संघर्ष कर रहे हैं. पार्टी का दिल्ली नगर निगम में चुनाव लड़ना वैकल्पिक राजनीति को स्थापित करने की एक कोशिश है. इसके लिए हम पहले भी संघर्ष करते रहे है और आगे भी अपनी पूरी क्षमता से इसके लिए प्रयास करते रहेंगे.
उन्होंने कहा कि दिल्ली नगर निगम को दीमक की तरह खोखला कर चुका है. भ्रष्टाचार को खत्म करने के लिए, पर्यावरण और स्वछता के एजेंडा के साथ हम इस चुनाव में उतर रहे हैं.
ये भी पढ़ें : बढ़ते प्रदूषण को लेकर नोएडा अथॉरिटी की कवायद तेज, टैंकरों से किया जा रहा सड़कों पर पानी का छिड़काव
दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष नवनीत तिवारी ने कहा कि भाजपा, आप, कांग्रेस ने चुनाव को व्यापार बना रखा है, जिसमें बड़े-बड़े व्यापारी पहले टिकट के लिए और फिर चुनाव लड़ने के लिए पानी की तरह पैसा बहाते हैं. जीतने के बाद भ्रष्टाचार कर के कई गुना कमाने का जरिया बनाते हैं. इस राजनीतिक व्यापार को खत्म करने के इस प्रयास के साथ हम चुनाव में उतर रहे हैं, जिसमें स्थानीय मुद्दे, भ्रष्टाचार, पर्यावरण और स्वछता केंद्र में रहेंगे. पार्टी ने नगर निगम चुनाव में वार्ड में स्थानीय मुद्दों पर केंद्रित करते हुए चुनाव लड़ने की रणनीति बनाई है, जो नगर निगम चुनाव में सबसे महत्वपूर्ण है. क्योंकि न इस चुनाव में जनता मुख्यमंत्री के लिए वोट करती है न ही प्रधानमंत्री बनने के लिए.
प्रत्याशियों की सूची-
- अनिल कुमार सिंह, वार्ड नं. 2, बाकनेर
- पूजा कुमारी, वार्ड नं. 7, कादीपुर
- राजीव यादव, वार्ड नं. 125, छावला
- संकर्षण प्रसाद तिवारी, वार्ड नं. 154, लाडो सराय
- किरण देवी, वार्ड नं. 155, महरौली
- संजय कुमार शर्मा, वार्ड नं. 181, मोलरबन्द
- रूपेश भारती, वार्ड नं. 190, न्यू अशोक नगर
ये भी पढ़ें : दिल्ली में बीजेपी ने किया आम आदमी पार्टी के कार्यालय के बाहर प्रदर्शन