Crime News: दिल्ली पुलिस ने 2 बदमाशों को दबोचा, अलग-अलग थानों में कई मामले दर्ज

author img

By

Published : May 26, 2023, 9:05 PM IST

नोएडा पुलिस ने 2 बदमाशों को दबोचा
नोएडा पुलिस ने 2 बदमाशों को दबोचा ()

दिल्ली पुलिस अपराध और अपराधियों पर अंकुश लगाने के लिए लगातार कार्रवाई कर रही है. इसी कड़ी में स्पेशल स्टाफ ने 2 घोषित अपराधी (बीसी) को गिरफ्तार किया है.

नई दिल्ली: चोरी, स्नैचिंग, डकैती और आर्म्स एक्ट के कई मामलों में शामिल दो बदमाश को उत्तर पूर्वी दिल्ली की स्पेशल स्टाफ ने गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपियों के पास से अलग-अलग इलाके से चुराई गई 2 बाइक, 7 स्कूटी और 6 मोबाइल बरामद हुआ है. डीसीपी जॉय टिर्की ने बताया कि आरोपी की पहचान न्यू उसमानपुरी निवासी 24 वर्षीय इरफान और शास्त्री पार्क निवासी 30 वर्षीय सलमान के तौर पर हुई है.

डीसीपी ने बताया कि जांच के दौरान इरफान उर्फ रब्बानी और सलमान उर्फ पप्पन को शास्त्री पार्क थाने का बीसी पाया गया. रब्बानी के खिलाफ 31 अपराधिक मामले दर्ज है. जबकि सलमान के खिलाफ 7 अपराधिक मामले दर्ज हैं.

बदमाशों ने बाइक सवार के साथ की लूट: वहीं, गौतम बुद्ध नगर कमिश्नरी में बदमाशों के हौसले काफी बुलंद है. इसका ताजा उदाहरण शुक्रवार को देखने को मिला. जब एक पीड़ित दादरी थाने में लूट की वारदात के संबंध में मुकदमा दर्ज कराने आया. पीड़ित ने बताया कि 21/ 22 मई की रात जब वह अपने ऑफिस से घर जा रहा था, उसी दौरान गैलेक्सी गोल चक्कर के पास तीन लोगों ने बाइक रोककर जबरन बाइक और मोबाइल सहित अन्य सामान असलहे के बल पर लूट लिया.

दादरी थाने के प्रभारी सुजीत उपाध्याय ने बताया पीड़ित की शिकायत पर रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है. उन्होंने बताया कि बदमाशों की जल्द गिरफ्तारी कर ली जाएगी. उन्होंने बताया कि आरोपियों की तलाशी के लिए टीम बनायाा गया है. जल्द आरोपियों को गिरफ्तार कर मामले का खुलासा किया जाएगा.

ये भी पढ़ें: गाजियाबादः OLX से पुरानी गाड़ी खरीद रहे हैं तो सावधान, चोरी का वाहन बेचने वाले गिरोह के चार लोग गिरफ्तार

नोएडा में चार लोग हुए साइबर ठगी के शिकार: नोएडा के तीन थाना क्षेत्रों में साइबर ठगों ने चार लोगों को अपना निशाना बनाया. पहला मामला थाना सेक्टर 20 क्षेत्र का है, जहां सीआईएसएफ का जवान बनकर साइबर ठगों ने एक व्यक्ति को मारुति वैगनआर कार बेचने के नाम पर 1,90,490 रूपए की ठगी कर ली. दूसरा मामला थाना सेक्टर 20 क्षेत्र में रहने वाले एक व्यक्ति ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि कुछ लोगों ने अपने जाल में फंसा कर लाखों रुपए की ठगी कर ली. तीसरा मामला सेक्टर 58 में बीती रात को जेपी इंजीनियरिंग कॉलेज के छात्र ने रिपोर्ट दर्ज करवाई है कि शेयर बाजार में मोटा मुनाफा कमाने का लालच देकर साइबर ठगों ने 3 लाख 89 हजार रुपए ठग लिया है. चौथा मामला थाना सेक्टर 126 क्षेत्र के सेक्टर 126 में रहने वाले एक व्यक्ति से साइबर ठगों ने 3,13,000 रूपए की ठगी कर ली. सभी मामले में पुलिस द्वारा मुकदमा दर्ज कर जांच की जा रही है.

ये भी पढ़ें: Cyber Fraud in Delhi: ऑनलाइन लिंक भेजकर की 5.20 लाख रुपये की ठगी, दो आरोपी राजस्थान से गिरफ्तार

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.