ETV Bharat / state

Delhi Double Murder Case: वेलकम इलाके में डबल मर्डर का पर्दाफाश, मुठभेड़ के बाद दोनों बदमाश गिरफ्तार

author img

By

Published : Jul 13, 2023, 8:10 PM IST

उत्तर पूर्वी दिल्ली के स्पेशल स्टाफ की टीम ने वेलकम इलाके में हुए डबल मर्डर में शामिल दो आरोपियों को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार किया है. पुलिस जांच में पता चला है कि बदमाशों बदले की भावना से इस वारदात को अंजाम दिया है

वेलकम इलाके में डबल मर्डर का पर्दाफाश
वेलकम इलाके में डबल मर्डर का पर्दाफाश

वेलकम इलाके में डबल मर्डर का पर्दाफाश

नई दिल्ली: दिल्ली पुलिस की स्पेशल स्टाफ की टीम को उत्तर पूर्वी दिल्ली के वेलकम इलाके में हुए डबल मर्डर में शामिल दो बदमाशों के साथ ज्योति नगर इलाके में बीती रात मुठभेड़ हुई. इस मुठभेड़ में दोनों बदमाशों को पैर में गोली लगी है. उन्हें इलाज के लिए जीटीबी अस्पताल में दाखिल कराया गया है. आरोपितों की पहचान जाफराबाद निवासी शाहबाज उर्फ शिबू के तौर पर हुई है. उसे बाए पैर में गोली लगी है. जबकि, दूसरे की पहचान जाफराबाद निवासी मिस्बाह के तौर पर हुई है, उसे दाहिने पैर में गोली लगी है. बदमाशों के पास से सेमी ऑटोमेटिक पिस्टल बरामद हुई है.

डीसीपी ने बताया कि मंगलवार तड़के बबलू और प्रदीप नाम के दो युवक की बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी. इस दोहरे हत्याकांड की जांच कर रही स्पेशल स्टाफ की टीम को बुधवार रात सूचना मिली थी कि हत्याकांड में शामिल दो बदमाश ज्योति नगर थाना क्षेत्र के अंबेडकर कॉलेज के पास आने वाले हैं. सूचना पाकर स्पेशल स्टाफ की टीम ने मौके पर ट्रैप लगाया और जैसे ही स्कूटी से दोनों बदमाश वहां पहुंचे. उन्हें रुकने का इशारा किया, लेकिन दोनों पुलिसकर्मियों पर फायरिंग करते हुए भागने लगे. जवाबी कार्रवाई में गोली लगने से दोनों बदमाश घायल हो गए. दोनों के पैर में गोली लगी है.

क्या था मामला: डीसीपी ने बताया कि वेलकम में हुए दोहरे हत्याकांड की जांच के दौरान शाहबाज और मिस्बाह की पहचान मुख्य आरोपी के रूप में की गई थी. शहबाज के खिलाफ हत्या सहित कई आपराधिक मामले दर्ज हैं. वह पिछले महीने जमानत पर बाहर आया था. वहीं, मिस्बाह के खिलाफ भी हत्या के एक मामले सहित कई संगीन मामले दर्ज हैं. पूछताछ में खुलासा हुआ है कि शाहबाज को 2019 में जेल में पीटा गया था, क्योंकि जेल में उसके कब्जे से एक मोबाइल फोन बरामद हुआ था, उन्हें संदेह था कि उसी मंडोली जेल में कैद बबलू (मृतक) मुखबिर था.

घटना वाले दिन शाहबाज की बबलू से सुभाष पार्क की गली नंबर 6 के पास मुलाकात हुई थी. इस दौरान शाहबाज के साथ मिस्बाह और तौहीद भी थे, जबकि बबलू प्रदीप के साथ खड़ा था. सभी 5 नशे की हालत में थे. इसी दौरान दोनों पक्षों के बीच कहासुनी हो गई. तभी शाहबाज ने बबलू पर दो गोलियां चलाईं, जिससे वह गिर गया. वहीं प्रदीप भागने लगा, लेकिन बदमाशों ने उसका पीछा कर उसे भी गोली मार दी थी. पुलिस मामले में आगे की डांच कर रही है.

ये भी पढ़ें: Ghaziabad Murder: पैसे मांगने पर दी थी गालियां, इसलिए भाई ने कर दी भाई की हत्या, आरोपी का दोस्त फरार

ये भी पढ़ें: Delhi Double Murder Case: अमर कॉलोनी में बुजुर्ग दंपती की हत्या मामले में फरार वांटेड पटना से गिरफ्तार

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.