ETV Bharat / state

पूर्वी दिल्ली: नगर निगम के शाहदरा साउथ जोन की विशेष बैठक, आगामी बजट पर हुई चर्चा

author img

By

Published : Dec 19, 2020, 3:54 AM IST

Updated : Jan 17, 2021, 8:33 PM IST

पूर्वी दिल्ली नगर निगम के शाहदरा साउथ जोन की विशेष बैठक हुई. जिसमें आगामी वित्तीय वर्ष के बजट को लेकर चर्चा हुई. चर्चा में भाग लेते हुए पार्षदों ने निगम की वित्तीय स्थिति को सुधारने और भ्रष्टाचार पर अंकुश लगाने पर जोर दिया .

special meeting on budget of EDMC in Shahdara South Zone
नगर निगम के शाहदरा साउथ जोन की विशेष बैठक

नई दिल्ली: पूर्वी दिल्ली नगर निगम के शाहदरा साउथ जोन की विशेष बैठक में आगामी वित्तीय वर्ष के बजट को लेकर चर्चा हुई. चर्चा में भाग लेते हुए पार्षदों ने निगम की वित्तीय स्थिति को सुधारने और भ्रष्टाचार पर अंकुश लगाने पर जोर दिया .

संजय गोयल ने दिए ये सुझाव
शाहदरा साउथ जोन की विशेष बैठक में आगामी बजट पर हुई चर्चा

चर्चा की शुरुआत करते हुए निगम पार्षद संजय गोयल ने कहा कि शमशान घाट में पॉल्युशन कन्ट्रोल प्लांट लगने चाहिए ताकि धुंए से होने वाले प्रदूषण को रोका जा सके .वहीं मच्छरों की उत्पत्ति रोकने के लिए प्रत्येक वार्ड में ई रिक्शा के माध्यम से छिड़काव किया जाए ताकि ज़्यादा से ज़्यादा जगह पर एंटी लार्वा दवाओं का छिड़काव किया जा सके. गोयल ने कहा कि ज़्यादातर लोग बिना नक़्शे से बिल्डिंग बनाते हैं, लोग नक्शा बनाए इसके लिए उन्हें प्रेरित किया जाना चाहिए. यदि इसके बावजूद भी लोग नक्शा नहीं बनाते है तो उन्हें नोटिस दिया जाना चाहिए और शुल्क वसूलना चाहिए. इसके अलावा बच्चों की ऑनलाइन शिक्षा के लिए बच्चों को लैपटॉप या मोबाइल फोन उपलब्ध कराना चाहिए.
दीपक मल्होत्रा ने उठाया कन्वर्जन चार्ज का मुद्दा

दीपक मल्होत्रा ने कहा कि कुत्ते और आवारा पशुओं को पकड़ने के लिए व्यवस्था करने की जानी चाहिए . इसके अलावा लोगों को कितना कन्वर्जन चार्ज देना है, उसका डिटेल उन्हें बताना चाहिए किसी को नहीं पता होता कि उनका कितना कन्वर्जन चार्ज बन रहा है, अधिकारी मनमानी चार्ज वसूलते हैं.


भ्रष्टाचार पर लगे लगाम- श्याम सुंदर

श्याम सुंदर अग्रवाल ने बताया कि श्राद आदि कार्यक्रम के लिए समुदाय भवन की बुकिंग 10 रुपये में की जाती है, इसे बढ़ाकर कम से कम 2 हजार करना चाहिए ताकि निगम का आय बढ़ सके. इसके अलावा बिल्डिंग विभाग में बिना नक्शा के धड़ल्ले से घर बना बनाया जा रहा है और अधिकारी अपनी जेब भरने में लगे हैं इस पर अंकुश लगाना चाहिए. पार्कों का काम सिर्फ कागजों पर ही हो रहा है पार्को की हालत खस्ता हो गई है. प्रॉपर्टी टैक्स वसूलने में भी जमकर भ्रष्टाचार हो रहा है.

प्रॉपर्टी टैक्स वसूलने पर दिया जाए ज़्यादा ध्यान-संदीप कपूर

संदीप कपूर ने कहा कि 52 वार्डो में 9 लाख प्रॉपर्टी को चिन्हित किया गया है. लेकिन अभी तक सिर्फ 3 लाख प्रॉपर्टी से ही हाउस टैक्स वसूला जा सका है. प्रॉपर्टी टैक्स वसूलने पर ज़्यादा ध्यान दिया जाना चाहिए ताकि निगम की आय बढ़ सके. इसके अलावा बहुत प्रॉपर्टी ऐसी है जो रेसिडेंशियल है लेकिन उसका कॉमर्शियल इस्तेमाल हो रहा है. जिसके एवज में अधिकारी अवैध वसूली करते हैं. उन्होंने सुझाव दिया कि अवैध वसूली के बजाए मैन पावर बढ़ा कर कन्वर्जन और पार्किंग शुल्क वसूला जाए.

कुत्ते काटने पर वैक्सीन की व्यवस्था हो- गोविंद अग्रवाल
गोविंद अग्रवाल ने कहा कि साथ शाहदरा साउथ जोन में कुत्ते काटने पर वैक्सीन की व्यवस्था नगर निगम की तरफ से नहीं की गई है .शाहदरा साउथ जोन के क्षेत्र में भी कुत्ते काटने पर वैक्सीन लगाने की व्यवस्था की जानी चाहिए .

रोमेश गुप्ता ने रखी ये मांग

रोमेश गुप्ता ने कहा कि क्षेत्र में पार्किंग की जरूरत है, नए जगह को चिन्हित कर ईडीएमसी का आय बढ़ाया जा सकता है .गांधी नगर पुस्ता रोड पर जगह है जहां पर पार्किंग की व्यवस्था की जा सकती है. लोगों को संपत्ति कर का नोटिस भेजे और सीलिंग का डर दिखाएं ताकि लोग ज्यादा से ज्यादा हाउस टैक्स जमा करें. ईमानदारी से इंस्पेक्टर अगर काम करें तो निगम का फायदा होगा. चौथी या पांचवी क्लास के बच्चे को लैपटॉप देना चाहिए, स्कूलों में माली और सफाई कर्मचारी बढ़ाने की जरूरत है. अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए. एनजीटी द्वारा निर्धारित चालान काटना चाहिए ताकि लोग प्रदूषण ना करें.

पार्कों में हों कियोस्क

वहीं अतुल गुप्ता ने बताया कि गली में बिजली के पोल पर इंटरनेट कंपनी का तार लगाए गए हैं, जिससे फीस वसूलना चाहिए. साथ ही पार्कों में क्योस्क लगाना चाहिए, ताकि निगम का आय बढ़ सके

Last Updated : Jan 17, 2021, 8:33 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.