ETV Bharat / state

ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण पर प्रदर्शन के दौरान जेल भेजे गए किसानों से सपा विधायक ने की मुलाकात

author img

By

Published : Jun 12, 2023, 10:56 PM IST

बीते दिनों अपनी मांगों को लेकर ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण पर प्रदर्शन कर रहे किसानों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था. सोमवार को उन्हीं किसानों से मिलने के लिए सपा विधायक लुकसर जेल पहुंचे.

SP MLA meets farmers sent to jail
SP MLA meets farmers sent to jail

नई दिल्ली/ग्रेटर नोएडा: ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण से अपनी मांगों को लेकर प्रदर्शन कर रहे किसानों और पुलिस के बीच बीते दिनों झड़प हो गई, जिसके बाद पुलिस ने प्रदर्शन कर रहे किसानों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उन्हें जेल भेज दिया था. उन्हीं 33 किसानों से सोमवार को समाजवादी पार्टी के विधायक अतुल प्रधान ने जेल पहुंचकर मुलाकात की.

दरअसल ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण पर 49 गांव के किसान अपनी मांगों को लेकर पिछले 49 दिनों से धरना प्रदर्शन कर रहे थे. लेकिन हाल ही में प्रदर्शन के दौरान किसानों की पुलिस से झड़प हो गई. इसके बाद पुलिस ने 33 किसानों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. मेरठ के सरधना से सपा विधायक अतुल प्रधान ने किसानों से मिलकर उनके प्रदर्शन का समर्थन किया.

उन्होंने कहा कि यह सरकार किसान विरोधी है और किसानों के साथ ज्यादती हो रही है. साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि प्राधिकरण पर आंदोलन कर रहे किसानों के खाने को नाली में पाया गया, यानी उनके मुंह का निवाला तक छीन लिया गया. अगर जल्द ही जेल में बंद किसानों को रिहा नहीं किया गया तो पूरे गौतम बुद्ध नगर के किसान, ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण पर महापंचायत करेंगे और हजारों की संख्या में जेल भरो आंदोलन करेंगे.

यह भी पढ़ें-दिल्ली में नहीं चलेगी OLA-UBER की बाइक टैक्सी, SC ने दिल्ली हाईकोर्ट के आदेश पर लगाई रोक

अतुल प्रधान ने यह भी कहा कि, यह सरकार किसानों की मांगों को पूरा नहीं कर रही है. साथ ही आंदोलन कर रहे किसानों पर जबरन मुकदमा दर्ज कर जेल भेजा गया. इस मौके पर समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता राजकुमार भाटी, अजीत सिंह दौला, सुधीर भाटी, आलोक नागर, जनार्दन भाटी, सुशील प्रधान और बृजेश भाटी सहित दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद रहे.

यह भी पढ़ें-Conversion Through Gaming App: आरोपी बद्दो की ट्रांजिट रिमांड मांगेगी गाजियाबाद पुलिस, पूछताछ में कई रहस्य आएंगे सामने

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.