ETV Bharat / state

गाजियाबाद: फ्लैट से मिली प्रेग्नेंट महिला की लाश, डिलीवरी के दौरान मौत होने का शक

author img

By

Published : Apr 17, 2023, 5:41 PM IST

गाजियाबाद में मिली प्रेग्नेंट महिला की कई दिन पुरानी लाश
गाजियाबाद में मिली प्रेग्नेंट महिला की कई दिन पुरानी लाश

गाजियाबाद में शालीमार गार्डन इलाके के डीएलएफ कॉलोनी में एक महिला की लाश संदिग्ध हालत में मिली है. महिला प्रेग्नेंट थी और वह अकेले रहती थी. जब उसके घर से बदबू आने लगी तो पड़ोसियों ने इसकी जानकारी पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल शुरू कर दी है.

गाजियाबाद में मिली प्रेग्नेंट महिला की कई दिन पुरानी लाश

नई दिल्ली/गाजियाबाद: गाजियाबाद के रिहायशी इलाके के एक फ्लैट में एक महिला की लाश संदिग्ध हालत में मिली है. मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल शुरू कर दी है और लाश को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. महिला इस मकान में किराए पर रहती थी और वह पश्चिम बंगाल की रहने वाली है. घर में से बदबू आने के बाद पड़ोस के लोगों ने पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद लाश को बाहर निकाला गया, जिससे अंदेशा जताया जा रहा है कि लाश कई दिन पुरानी है.

डिलीवरी के दौरान मृत्यु का शक: मामला गाजियाबाद के शालीमार गार्डन इलाके के डीएलएफ कॉलोनी का है, जहां पर एक घर से बदबू आ रही थी. पुलिस को मौके पर बुलाया गया और जांच पड़ताल शुरू की गई, जिसके बाद पुलिस ने दरवाजा खोला और अंदर एक महिला की लाश थी. पुलिस के मुताबिक लाश कई दिन पुरानी हो सकती है.

महिला की मौत डिलीवरी के दौरान हुई बताई गई है. महिला का नाम प्रियंका सरकार है, जो पश्चिम बंगाल की रहने वाली थी. माना जा रहा है कि महिला घर में अकेली थी और उसी दौरान प्रसव पीड़ा उठी होगी और उसकी मौत हो गई. लेकिन बाकी कारणों की भी जांच की जा रही है. दूसरे कारणों से भी पुलिस इंकार नहीं कर रही है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट से ही सब कुछ साफ हो पाएगा.

किसी से बातचीत नहीं करती थी: पुलिस के मुताबिक महिला अकेली ही रहती थी और गाजियाबाद में नौकरी करती थी. इसके अलावा महिला को कभी किसी से बातचीत करते हुए नहीं देखा सुना गया था. जाहिर है अकेलेपन में महिला के साथ इस तरह की घटना हो गई. पुलिस अब यह पता लगाने में जुटी हुई है कि क्या महिला शादीशुदा थी. अगर महिला शादीशुदा थी तो उसके पति के बारे में भी आगे की जानकारी की जा रही है. आसपास के सीसीटीवी और बिल्डिंग के सीसीटीवी भी चेक किए जा रहे हैं.

इसे भी पढ़ें: Husband Wife Attacked: घरेलू सहायिका ने पति के साथ मिलकर किया मालिक दंपती पर हमला, महिला की मौत

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.