ETV Bharat / state

ग्रेटर नोएडा में सिक्योरिटी गार्ड के साथ मारपीट, मुख्य आरोपी गिरफ्तार

author img

By

Published : Oct 27, 2022, 9:11 PM IST

ग्रेटर नोएडा में मामूली बात पर सिक्योरिटी गार्ड के साथ मारपीट (Security guard assaulted in Greater Noida) करने का मामला सामने आया है. यहां कई लोगों ने मिलकर सिक्योरिटी गार्ड के साथ मारपीट की. शिकायत के बाद पुलिस ने मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.

Security guard assaulted in Greater Noida
Security guard assaulted in Greater Noida

नई दिल्ली/ग्रेटर नोएडा: ग्रेटर नोएडा में दबंगई का एक मामला सामने आया है. यहां पर बिसरख थाना क्षेत्र के श्री साईं उपवन सोसाइटी में बुधवार को आधा दर्जन दबंगों ने सोसाइटी के सिक्योरिटी गार्ड के साथ जमकर मारपीट की (Security guard assaulted in Greater Noida). यह घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. इसके बाद मामले की पुलिस से शिकायत की गई, जिस पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए मारपीट करने वाले मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया.

दरअसल, बिसरख थाना क्षेत्र के श्री साईं उपवन सोसायटी में बिजली विभाग के कर्मचारियों ने कुछ दबंगों के साथ मिलकर सिक्योरिटी गार्ड के साथ जमकर मारपीट की. मारपीट का वीडियो सोसाइटी में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया, जिसके बाद सोसाइटी में रहने वाले लोगों ने इसे वायरल कर दिया.

ग्रेटर नोएडा में सिक्योरिटी गार्ड के साथ मारपीट

सोसायटी के अध्यक्ष मनीष तिवारी ने बताया कि बुधवार को बिजली विभाग में तैनात लाइनमैन गौरव अपने साथी विमल के साथ सोसाइटी में आया था. सोसाइटी के नियम के मुताबिक यहां आने वाले व्यक्ति को एक नंबर गेट से एंट्री लेनी होती है, जबकि बाहर जाने के लिए दो नंबर गेट निर्धारित किया गया है.

सोसाइटी में गौरव और उसका साथी एक नंबर से अंदर आए और उसी से वापस जाने लगे. इसका सिक्योरिटी गार्ड ने विरोध किया, जिस पर गौरव ने अपने कुछ साथियों को बुलाकर गार्ड के साथ बुरी तरह से मारपीट की. सीसीटीवी फुटेज में देखा जा सकता है कि कैसे गौरव और उसके साथियों ने सिक्योरिटी गार्ड के मारपीट की.

यह भी पढ़ें-गाजियाबाद की सोसाइटी में पटाखे जलाने को लेकर मारपीट, सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल

सोसाइटी के लोगों ने बताया कि हमारी सोसाइटी में स्थानीय लोगों का काफी आतंक है और वे आए दिन यहां आकर मारपीट करते हैं. बताया गया कि सोसाइटी में ज्यादातर लोग बाहर के रहने वाले हैं, लेकिन स्थानीय लोग दबंगई करते हुए उनसे झगड़ा करते हैं. मामले पर बात करते हुए बिसरख थाना प्रभारी उमेश बहादुर सिंह ने बताया कि मामले में शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए मारपीट करने वाले मुख्य आरोपी विमल को गिरफ्तार कर लिया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.