ETV Bharat / state

Civil Elections 2023: पूर्व बसपा नेता को समाजवादी पार्टी ने बनाया दादरी नगर पालिका प्रत्याशी, बीजेपी की बढ़ी मुश्किलें

author img

By

Published : Apr 17, 2023, 1:43 PM IST

आगामी नगर निकाय चुनाव को देखते हुए पूर्व बसपा प्रत्याशी ने समाजवादी पार्टी का दामन थाम लिया है. अब अयूब मलिक समाजवादी पार्टी से दादरी नगर पालिका अध्यक्ष का चुनाव लड़ेंगे.

Samajwadi Party Dadri Municipality candidate
Samajwadi Party Dadri Municipality candidate

नई दिल्ली/ग्रेटर नोएडा: गौतमबुद्ध नगर में होने वाले निकाय चुनाव को लेकर सभी पार्टियों ने तैयारियां शुरू कर दी हैं. वहीं सोमवार से नगर निकाय चुनाव के लिए नामांकन प्रक्रिया शुरू हो गई. इसके साथ ही नेताओं का दल बदलने की प्रक्रिया भी जारी है. इसी कड़ी में दादरी नगर पालिका के पूर्व बसपा प्रत्याशी अयूब मलिक ने समाजवादी पार्टी का हाथ थाम लिया है और अब वह समाजवादी पार्टी से दादरी नगर पालिका अध्यक्ष का चुनाव लड़ेंगे.

दरअसल दादरी नगरपालिका पर पिछली पंचवर्षीय योजना में हुए चुनाव में अयूब मलिक ने बहुजन समाज पार्टी की तरफ से दादरी नगर पालिका अध्यक्ष का चुनाव लड़ा था. वहीं दादरी नगर पालिका अध्यक्ष पद पर बीजेपी प्रत्याशी गीता पंडित ने विजय प्राप्त की थी. लेकिन इस बार चुनाव से बिल्कुल ठीक पहले अयूब मलिक ने बसपा का दामन छोड़कर सपा के उम्मीदवार बन गए हैं. वहीं बीजेपी की तरफ से दादरी नगर पालिका अध्यक्ष पद के लिए प्रत्याशी अभी घोषित नहीं किया गया है, लेकिन इसकी प्रबल संभावना है कि बीजेपी, वर्तमान नगर पालिका अध्यक्ष गीता पंडित पर ही दोबारा भरोसा जताएगी और वही अध्यक्ष पद का चुनाव लड़ेंगी.

यह भी पढ़ें-Delhi Assembly का विशेष सत्र आज, लिस्ट ऑफ बिजनेस जारी, जानें किन मुद्दों पर होगी चर्चा

दादरी नगर पालिका अध्यक्ष पद के लिए अन्य पार्टियों ने भी प्रत्याशियों की घोषणा नहीं की है. इस बार कांग्रेस और बसपा दादरी नगरपालिका के लिए मैदान में किसको उतारेंगे, यह अभी घोषणा होना बाकी है. वहीं अयूब मलिक के समाजवादी पार्टी में आने से बीजेपी की राह मुश्किल होती दिखाई दे रही है. बता दें कि, उत्तर प्रदेश में इस समय समाजवादी पार्टी मुख्य विपक्षी पार्टी के रूप में है और दादरी से मुस्लिम प्रत्याशी को उतारकर समाजवादी पार्टी ने सीट की मजबूत दावेदारी पेश की है.

यह भी पढ़ें-Delhi liquar policy case: अरविंद केजरीवाल की मुश्किलें बढ़ने वाली हैं?, BJP का जोरदार हमला

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.