ETV Bharat / state

Couple Commits Suicide: कपड़ा कंपनी के सेल्समैन ने पत्नी के साथ की आत्महत्या, सुसाइड नोट में लिखी ये बात

author img

By

Published : Jul 5, 2023, 10:01 PM IST

दिल्ली में एक दंपती के आत्महत्या करने का मामला सामने आया है. बताया गया कि मौके से सुसाइड नोट बरामद किया गया है, जिसमें उन्होंने व्यक्ति के नाम का जिक्र करते हुए उसे आत्महत्या करने का जिम्मेदार ठहराया है.

Salesman of textile company commits suicide
Salesman of textile company commits suicide

दिल्ली में दंपती ने की आत्महत्या

नई दिल्ली: पूर्वी दिल्ली के वेस्ट विनोद नगर में एक दंपती ने आत्महत्या कर ली. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. साथ ही मौके से एक सुसाइड नोट बरामद किया गया है, जिसमें उन्होंने अपनी मौत के लिए एक व्यक्ति को जिम्मेदार ठहराया है. पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है. पूर्वी दिल्ली की डीसीपी अमृथा गुगुलोथ ने बताया कि बुधवार को पुलिस सूचना मिली थी कि वेस्ट विनोद नगर के गली नंबर-10 में एक दंपती ने आत्महत्या की है. इसके बाद मधु विहार पुलिस थाने की एक टीम मौके पर पहुंची. मृतकों की पहचान दिनेश तिवारी और उसकी पत्नी नीलम तिवारी के रूप में हुई है.

डीसीपी के अनुसार, मौके पर मौजूद दिनेश के छोटे भाई चंद्रशेखर उसी इमारत के तीसरी मंजिल पर रहते हैं. उन्होंने पूछताछ में बताया कि दिनेश तिवारी अपनी पत्नी नीलम तिवारी और दो बच्चों के साथ इमारत की दूसरी मंजिल पर एक फ्लैट में रहते थे. उनके बच्चों की उम्र लगभग 17 और 12 साल है. बुधवार दोपहर स्कूल से घर लौटने पर दोनों बच्चों ने फ्लैट को अंदर से बंद पाया. कोई प्रतिक्रिया न मिलने पर उन्होंने हमें इस बारे में बताया. इसके बाद चंद्रशेखर ने दरवाजा तोड़ा तो दिनेश तिवारी और उसकी पत्नी नीलम तिवारी को मृत पाया.

यह भी पढ़ें-Student Suicides in Noida: 11वीं कक्षा के छात्र ने की आत्महत्या, सुसाइड नोट में लिखा- सॉरी मम्मी पापा

शवों के पास से एक सुसाइड नोट मिला, जिसमें कथित व्यक्ति के नामों का उल्लेख किया गया है, जिन्होंने दंपती को आत्महत्या करने के लिए मजबूर किया. डीसीपी ने बताया कि क्राइम टीम और एफएसएल की टीम ने घटनास्थल से साक्ष्यों को इकट्ठा किया है. शवों को पोस्टमार्टम के लिए लाल बहादुर शास्त्री अस्पताल की मोर्चरी में भिजवा दिया गया है. इस मामले में आत्महत्या के लिए उकसाने सहित अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है. मृतक दिनेश तिवारी एक कपड़े से कंपनी में सेल्समैन थे जबकि उनकी पत्नी हाउसवाइफ थी.

यह भी पढ़ें-Ghaziabad Crime: मायके में रह रहीं नाराज 'बसंती', पानी टंकी पर चढ़ गया गाजियाबाद का 'वीरू', जानिए फिर क्या हुआ

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.