ETV Bharat / state

दिल्ली मंडावली में मंदिर को लेकर बवाल, SHO को लाइन हाजिर करने के बाद मामला हुआ शांत

author img

By

Published : Nov 4, 2022, 10:11 AM IST

दिल्ली के मंडावली इलाके में मंदिर को लेकर हंगामा (uproar over the temple in Delhi) हो गया. हिंदू संगठन के लोगों ने पुलिस प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. बिगड़ते माहौल को देखते हुए आला अधिकारियों ने मंडावली थाने के एसएचओ को लाइन हाजिर कर मामले को काबू में किया.

Etv Bharat
Etv Bharat

नई दिल्ली: पूर्वी दिल्ली के मंडावली इलाके में मंदिर को लेकर (uproar over the temple in Delhi) हंगामा हो गया. हिंदू संगठन से जुड़े स्थानीय लोगों ने पुलिस प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. बिगड़ते माहौल को देखते हुए आला अधिकारियों ने मंडावली थाने के एसएचओ को लाइन हाजिर किया तब जाकर मामला नियंत्रण में आया.


दरअसल मंडावली इलाके में सड़क किनारे एक पेड़ के नीचे सनी मंदिर है. आरोप है कि गुरुवार को मंदिर की साफ-सफाई और पुताई की गई थी, जिसकी शिकायत किसी ने पुलिस को कर दी. पुलिस देर शाम इलाके में पहुंची. आरोप है कि मंडावली थाना के एसएचओ कुमार संतोष ने मंदिर की देखरेख से जुड़े लोगों के साथ बदतमीजी की और मंदिर हटाने की बात भी कही. जिस बात को लेकर क्षेत्र के लोग भड़क उठे और देखते ही देखते सैकड़ों की भीड़ वहां जमा हो गई. लोग जमकर नारेबाजी करने लगे. हालात को देखते हुए दिल्ली पुलिस के आला अधिकारी भी मौके पर पहुंचे और मामले की गंभीरता को देखते हुए एसएचओ संतोष कुमार को लाइन हाजिर किया. तब जाकर लोगों का गुस्सा शांत हुआ.

दिल्ली मंडावली में मंदिर को लेकर बवाल

ये भी पढ़ें: दिल्ली में प्रदूषण इमरजेंसी जैसे हालात, ट्रकों की एंट्री पर बैन, 50% ही कर्मचारी आएंगे ऑफिस


अखंड भारत मोर्चा के अध्यक्ष संदीप अहूजा ने बताया कि मंडावली में एक पीपल के पेड़ के नीचे शनि मंदिर है, जिसमें दो छोटी मूर्तियां हैं. क्षेत्र के लोगों में इस मंदिर को लेकर भारी आस्था है. प्रत्येक शनिवार हजारों लोग इस मंदिर में पूजा दर्शन के लिए आते हैं. गुरुवार शाम मंडावरी थाने के एसएचओ कुमार संतोष पहुंचे और उन्होंने आरडब्ल्यूए पदाधिकारियों के साथ बदतमीजी की और मंदिर को तोड़ देने की धमकी दी थी.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.