ETV Bharat / state

Ruckus In MCD Meeting: दिल्ली नगर निगम की बैठक हंगामेदार, 9 प्रस्ताव पास

author img

By

Published : May 2, 2023, 3:57 PM IST

Updated : May 2, 2023, 6:34 PM IST

दिल्ली में मेयर और डिप्टी मेयर चुनाव के बाद पहली बार बुलाई बैठक में हंगामा होने का मामला सामने आया है. दरअसल सदन की कार्यवाही शुरू होते ही भाजपा पार्षदों ने बवाल काटना शुरू कर दिया.

ruckus in Delhi Municipal Corporation meeting
ruckus in Delhi Municipal Corporation meeting

दिल्ली नगर निगम की बैठक फिर हंगामेदार

नई दिल्ली: दिल्ली नगर निगम के मेयर चुनाव के बाद बुलाई गई निगम की बैठक में भी जबरदस्त हंगामा हुआ. बैठक 15 मिनट तक स्थगित करने के बाद फिर से शुरू की गई. इसके बावजूद नारेबाजी चलती रही. इस बीच एजेंडा और प्रस्ताव पास कर मेयर शैली ओबरॉय ने सदन की कार्यवाही स्थगित कर दी. सदन की कार्यवाही दोपहर 2 बजे शुरू हुई, जिसके बाद वहां पहुंचे भाजपा पार्षदों ने पोस्टर बैनर लहराते हुए नारेबाजी शुरू कर दी. भाजपा पार्षदों ने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाया और उनके इस्तीफे की मांग की. वहीं, आम आदमी पार्टी के पार्षदों ने भी जंतर मंतर पर धरने पर बैठे पहलवानें के मुद्दे को लेकर भाजपा के खिलाफ नारेबाजी की.

इस बीच मेयर ने शहीद जवानों को श्रद्धांजलि देने के लिए सभी पार्षदों को 2 मिनट का मौन रखने के लिए कहा, लेकिन इसके बाद दोनों ही पक्षों की तरफ से फिर से नारेबाजी की जाने लगी. मेयर ने हंगामा बढ़ता देख सदन की कार्यवाही 15 मिनट के लिए स्थगित कर दी. 15 मिनट बाद कार्यवाही फिर शुरू की गई लेकिन हंगामा शांत नहीं हुआ. इस बीच एजेंडा और प्रस्ताव पास कर मेयर शैली ओबरॉय ने सदन की कार्यवाही को स्थगित कर दिया. कार्यवाही स्थगित होने के बाद भाजपा पार्षद मेयर कार्यालय के बाहर धरने पर बैठ गए और कार्यवाही फिर से शुरू करने की मांग करने लगे. बैठक के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए शैली ओबरॉय ने कहा कि निगम, कर्मचारियों और पार्षदों को लेकर कई प्रस्ताव और एजेंडा लाए गए थे, जिस पर बहस होनी थी. लेकिन भाजपा पार्षदों ने सदन की कार्यवाही नहीं चलने दी.

मेयर शैली ओबेरॉय एवं पार्षद बीजेपी संदीप कुमार

भाजपा पार्षदों को जनता के मुद्दों से कोई लेना देना नहीं है. जब भी जनता के हित के लिए बैठक बुलाई जाती है, भाजपा पार्षद सदन चलने नहीं देते है. उन्होंने बताया कि टोल टैक्स से जुड़े एक एजेंडे को रेफर बैक किया गया और एक एजेंडे को कमिश्नर ने वापस ले लिया. बाकी सभी 9 एजेंडे /प्रस्ताव को पास कर दिया गया है. इसमें शिक्षा समिति, स्पेशल कमेटी, स्कूली बच्चों के स्टेशनरी, बच्चों के नोटबुक, दवाइयों की सप्लाई, कॉन्ट्रैक्ट कर्मचारियों, पार्षदों को मिलने वाली सुविधाओं के एजेंडे को पास किया गया .

यह भी पढ़ें-Sharad Pawar Quits : अजित पवार की दो टूक, इमोशनल न हों, पार्टी नया नेतृत्व ढूंढेगी

मेयर ने कहा कि, हम लोग कूड़े और कूड़े के पहाड़ों और साफ सफाई पर चर्चा करना चाहते थे, लेकिन भाजपा पार्षदों ने चर्चा होने नहीं दिया. दूसरी तरफ सदन की कार्यवाही को लेकर भाजपा पार्षदों ने मेयर शैली ओबरॉय पर हिटलर शाही रवैया अपनाने का आरोप लगाया. भाजपा पार्षद शिखा राय ने कहा कि, बिना किसी चर्चा के मेयर ने एजेंडे को पास कर दिया यह उनके और उनके पार्टी के हिटलर शाही रवैये को दिखाता है.

वहीं, भाजपा पार्षद संदीप कपूर ने कहा कि जनता के अधिकारों का आम आदमी पार्टी पहले से हनन कर रही है. अब जनता के प्रतिनिधियों के अधिकार का भी हनन किया जा रहा है. निगम की बैठक में कई ऐसे एजेंडे लाए गए थे, जिसमें निगम की ताकत को कम किया जा रहा था. निगम के काम छीनकर दिल्ली सरकार को दिए जा रहे थे. हम इस पर चर्चा चाहते थे लेकिन इस पर चर्चा नहीं होने दी गई.

यह भी पढ़ें-Wrestler Protest: धरनारत पहलवानों से मिलने पहुंचे राकेश टिकैत, कहा- जरूरत पड़ने पर दिल्ली में 'दौड़ेगा ट्रैक्टर'

Last Updated : May 2, 2023, 6:34 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.