ETV Bharat / state

न्यू अशोक नगरः महज 60 रुपये और रिक्शा के लिए हत्या, दो गिरफ्तार

author img

By

Published : Jan 19, 2021, 12:52 AM IST

न्यू अशोक नगर इलाके में रिक्शा चालक की हत्या की गुत्थी को पुलिस ने सुलझा लिया है और हत्या के आरोप में दो लोगों को गिरफ्तार किया है.

new ashok nagar rickshaw driver murder
न्यू अशोक नगर रिक्शा चालक हत्या

नई दिल्लीः पूर्वी दिल्ली के न्यू अशोक नगर इलाके में हुई रिक्शा चालक की हत्या की गुत्थी पुलिस ने सुलझा लिया है. पुलिस ने हत्या के आरोप में मृतक के जानकार सहित दो लोगों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों के पास से मृतक का रिक्शा, पर्स और वारदात में इस्तेमाल चाकू बरामद कर लिया गया है. डीसीपी दीपक यादव ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों की पहचान दिलीप हलदर और छोटन सिंह के रूप में हुई है. दोनों अशोक नगर इलाके के रहने वाले हैं.

दीपक यादव ने बताया कि शुक्रवार सुबह सूचना मिली थी कि न्यू अशोक नगर थाना अंतर्गत वसुंधरा एन्क्लेव इलाके के दशमेश स्कूल के पास एक शख्स की लाश पड़ी है. सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. शख्स की गला रेत कर हत्या की गई थी.

मृतक की पहचान जीबन मजमुदार के रूप में हुई. वह न्यू अशोक नगर इलाके का रहने वाला था और रिक्शा चलाया करता था. एसीपी कल्याणपुरी जितेंद्र पटेल के सुपरविजन में इंस्पेक्टर प्रमोद कुमार, एसआई किशनपाल सिंह, कॉन्स्टेबल नितिन, कॉन्स्टेबल नरेंद्र, कॉन्स्टेबल सुनील और कॉन्स्टेबल मोहनलाल की टीम बनाई गई.

यह भी पढ़ेंः-बाबा हरिदास नगरः जुआ खेलने के आरोप में 4 गिरफ्तार

मामले की जांच के दौरान पता चला कि मृतक का रिक्शा और पर्स गायब है. आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज निकाला गया और लोकल इंटेलिजेंस के आधार पर जांच टीम छोटन तक पहुंची. छोटन ने बताया कि उसने अपने साथी दिलीप हलदर के साथ मिलकर जीबन मजमुदार की हत्या की है.

इसके बाद दिलीप हलदर को भी गिरफ्तार कर लिया गया. दोनों ने पूछताछ में बताया कि उन्होंने पार्टी के बहाने जीबन को दशमेश स्कूल के पास खाली मैदान में बुलाया और वहां उसकी गला रेत कर हत्या कर दी. उसका पर्स, जिसमें 60 रुपया था और रिक्शा लेकर फरार हो गए. दिलीप हलदर के खिलाफ पहले से पांच आपराधिक मामले दर्ज हैं. वह मूल रूप से बंगाल का रहने वाला है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.